JE के लिए खली हज़ारों पद पर भरे जाएंगे फॉर्म
रेलवे रिक्रूटमेंट बोर्ड (RRB) ने बंपर भर्ती निकाली है। आरआरबी ने हाल ही में जूनियर इंजीनियर के सात हजार से अधिक पदों पर भर्ती के लिए योग्य उम्मीदवारों से आवेदन आमंत्रित किए हैं। बता दे आवेदन की प्रक्रिया 30 जुलाई 2024 से शुरू होगी, इच्छुक और योग्य उम्मीदवार रेलवे की आधिकारिक वेबसाइट: indianrailways.gov.in पर जाकर इस भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। आरआरबी जूनियर इंजीनियर की भर्ती के लिए लिखित परीक्षा का आयोजन करेगा, भर्ती परीक्षा में सफल होने वाले जूनियर इंजीनियर के पद पर उम्मीदवारों को अनिवार्य ट्रेनिंग दी जाएगी और ट्रेनिंग के दौरान उम्मीदवारों को मंथली स्टाइपेंड भी दिया जाएगा। ट्रेनिंग के बाद जूनियर इंजीनियर को बेसिक सैलरी 35,400 रुपये मिलेगी। बता दे इस भर्ती अभियान के जरिए कुल 7,951 पद भरे जाएंगे। बोर्ड ये भर्तियां जूनियर इंजीनियर, डिपो मैटेरियल सुपरिंटेंडेंट (DMS), केमिकल मेटलर्जिकल असिस्टेंट और अन्य पदों पर की जाएंगी।
आरआरबी भर्ती 2024 से जुड़ी महत्वपूर्ण तिथियां:
1.) ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया- 30 जुलाई 2024 से
2.) ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि- 29 अगस्त 2024 को रात 11.59 बजे तक
3.) ऑनलाइन शुल्क जमा करने की अंतिम तिथि- 29 अगस्त 2024 रात 11.59 बजे तक
4.) आवेदन में सुधार करने का मौका- 30 अगस्त से 8 सितंबर 2024 तक
5.) आरआरबी जेई परीक्षा तिथि- जल्द जारी होगी