Latest News

Top 10 News 16 November 2024

 

1.) उत्तर प्रदेश के झाँसी मेडिकल कॉलेज के एनआईसीयू में शार्ट सर्किट से लगी आग, 10 बच्चो की दर्दनाक मौत, 54 भर्ती बच्चो में से कुछ को मौके से बचा लिया गया 

2.) UPPSC के खिलाफ हो रहा प्रदर्शन का आज हुआ खात्मा , मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मान ली छात्रों की मांगें | 

3.) केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने कहा झारखंड में बीजेपी सरकार बनने के बाद घुसपैठियों को बाहर निकालेंगे | 

4.) कांग्रेस ने झांसी में हुए भीसड़ अग्निकांड की जांच और दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की | 

5.) लोकसभा में विपक्ष के नेता (एलओपी) के रूप में अपनी अमेरिकी यात्रा के दूसरे दिन, राहुल गांधी ने बेरोजगारी के मुद्दे पर विस्तार से चर्चा की।।

6.  भारत ने साउथ अफ्रीका को चौथे मुकाबले में 135 रनों से हराया |  ये साउथ अफ्रीका की टी-20 में सबसे बड़ी हार बन गई है , इससे पहले भी अफ्रीका को तीन बार हार का सामना करना पड़ा था 

7.) Google अपने विज्ञापन बाज़ार मोनोपली के लिए कटघरे में है, Google ने पिछले वर्ष ऑनलाइन विज्ञापनों के माध्यम से $200 बिलियन से अधिक की कमाई की थी |  

8.) Central Board of Direct Taxes ने अघोषित विदेशी संपत्ति के बारे में करदाताओं को बताने के लिए अभियान शुरू किया | 

9.) वरिष्ठ राजनयिक अनुराग श्रीवास्तव को मॉरीशस में भारत का अगला  High Commissioner नियुक्त किया गया है जो श्रीमती के. नंदिनी सिंगला का स्थान लेंगे।

10.) आज  चंडीगढ़ में लिटरेरी सोसाइटी (CLS) द्वारा आयोजित चंडीगढ़ लिट फेस्ट  2024 के 12वें संस्करण के लिए प्रेस कॉन्फ्रेंस हुआ |