Halchal News 9 December 2024
1.) महाराष्ट्र विधानसभा के विशेष सत्र का आखिरी दिन आज, तय होगा की कौन रहेगा विधानसभा स्पीकर।
2.) नई दिल्ली के रेल भवन में रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव आज "डिजिटल इंफ्रास्ट्रक्चर और डिजिटल कनेक्टिविटी" पर बातचीत करेंगे।
3.) आज चंडीगढ़ के रॉक गार्डन में पद्मश्री स्वर्गीय नेकचंद की शताब्दी जयंती समारोह आयोजित की जाएगी।
4.) इंफाल के मणिपुर प्रेस क्लब में मीडिया और अंतर्राष्ट्रीय मानवतावादी कानून पर आज होगा प्रवचन
5.) मदुरै में केंद्र सरकार की प्रस्तावित टैंगस्टन खनन परियोजना के खिलाफ आज होगा प्रदर्शन
6.) पीएम मोदी आज जयपुर हवाई अड्डा और कन्वेंशन सेंटर पर "राइजिंग राजस्थान ग्लोबल इन्वेस्टमेंट समिट 2024" का उद्घाटन करेंगे
7.) मुंबई के ताज महल पैलेस पर आज इंटरनेशनल जेमोलॉजिकल इंस्टीट्यूट लिमिटेड आगामी आईपीओ की घोषणा करेगा
8.) आज रांची में किया जायेगा झारखंड विधानसभा का विशेष सत्र
9.) मुंबई के जीपीओ डिलीवरी हॉल में आज होगी डाक विभाग की प्रेस वार्ता
10.) विजयवाड़ा में बीजेपी ने किसानों के प्रति दिखाई गई चिंता के लिए जगन मोहन रेड्डी पर किया तीखा हमला।
11.) लखनऊ में सोनिया गांधी के जन्मदिन पर कांग्रेस लगाएगी रक्तदान शिविर
12.) प्रयागराज में उठया गया बड़ा कदम महाकुंभ नगर को 4 लाख पौधों से सजाया जा रहा है।
13.) वेलागापुडी में आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री एन. चंद्रबाबू नायडू आज मंत्रियों के समूह के साथ करेंगे समीक्षा बैठक
14.) पीएम मोदी आज पानीपत के एचएसवीपी ग्राउंड पर एलआईसी की "बीमा सखी योजना" को लॉन्च करेंगे
15.) दिल्ली-NCR में प्रदूषण पर सुप्रीम कोर्ट में आज होगी सुनवाई