Latest News

Halchal News 7 May 2025

 

1 .) भारतीय सशस्त्र बलों ने पाकिस्तान और पाकिस्तान के कब्जे वाले जम्मू-कश्मीर में आतंकी ढांचे को निशाना बनाकर 'ऑपरेशन सिंदूर' चलाया 

2.  भारत-पाक तनाव के बीच आज देश भर में सिविल डिफेंस मॉक ड्रिल की तैयारी सुबह 07:00 बजे से शाम 04:00 बजे तक और फिर शाम 07:00 बजे से ब्लैक आउट होगा 

3.) LoC पर अंधाधुंध फायरिंग अभी जारी है , कुपवाड़ा और राजौरी-पुंछ सेक्टरों में कई पाकिस्तानी सेना चौकियों को भारी नुकसान हुआ 

4.) दिल्ली की सीएम रेखा गुप्ता आज शंकर विहार दिल्ली कैंट एपीएस कॉलोनी के अस्पताल में मॉक ड्रिल में भाग लेंगी

5.)  Pak में भारत की एयरस्ट्राइक पर चीन ने जताई है चिंता, दोनों देश से संयम बरतने का किया है आग्रह

6.) संसद भवन में आज फेक न्यूज़ पर होगी बड़ी बैठक, मौजूदा मैकेनिज़्म की होगी रिव्यू

7.) Pak में एयरस्ट्राइक के बाद पंजाब में किया गया अलर्ट, सीमावर्ती जिलों में अगले 72 घंटे तक स्कूल होगा बंद

8.) SDRF सिविल डिफेंस कश्मीर आज पूरे कश्मीर में मॉक ड्रिल करेंगे जिसमे अनंतनाग, बारामुल्ला, उरी, कारगिल, पुंछ , राजौरी , श्रीनगर शहर शामिल होंगे 

9.) इम्फाल के जॉनस्टोन हायर सेकेंडरी स्कूल में आज 10वें राज्य स्तरीय योग ओलंपियाड-2025 का उद्घाटन समारोह होगा 

10.) मणिपुर के निंगथौ-खोंग, उखरुल और इम्फाल में आज ‘ऑपरेशन अभ्यास’ में सिविल डिफेंस मॉक ड्रिल ऑपरेशन होगा

11.) आंध्र प्रदेश के सीएम चंद्रबाबू नायडू आज वेलागापुडी में मंत्रियों और अधिकारियों के समूह के साथ समीक्षा करेंगे

12.) 72वीं मिस वर्ल्ड 2025 प्रतियोगिता आज हैदराबाद में आयोजित होगी, यह कार्यक्रम  31 मई तक होगा जिसमें 116 देशों की प्रतिभागी हिस्सा लेंगी

13.) कर्नाटक के डेप्युटी चीफ मिनिस्टर डीके शिवकुमार आज केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी के साथ कर्नाटक भवन में बैठक करेंगे

14.) पंजाब के सीएम भगवंत मान और अरविंद केजरीवाल आज चंडीगढ़ में जिला रक्षा समिति से मिलेंगे

15.) भारत ने किया सक्सेसफुल एयरस्ट्राइक जिसमें पाकिस्तान और PoK में 80 से 90 आतंकी हुए ढेर