Halchal News 5 December 2025
1.) भारत दौरे पर आए रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन आज दिल्ली में दिनभर चलने वाले उच्च-स्तरीय कार्यक्रमों में हिस्सा लेंगे, जिनमे राजघाट पर श्रद्धांजलि, हैदराबाद हाउस में पीएम बैठक, संयुक्त प्रेस बयान, ब्रीफिंग, बिज़नेस सेशन शामिल है
2.) गुजरात में अमित शाह आज कई कार्यक्रमों में रहेंगे व्यस्त… विभिन्न परियोजनाओं के उद्घाटन, समीक्षा बैठकों और जन-संबोधनों में शामिल होंगे
3.) गोरखपुर में आज बांग्लादेशी–रोहिंग्या की पहचान के लिए सूची तैयार की जाएगी… प्रशासन डिविजनल डिटेंशन सेंटर स्थापित करने की प्रक्रिया शुरू करेगा
4.) सुप्रीम कोर्ट में SIR को चुनौती, ग्रैहम स्टेंस हत्याकांड के दोषी की समयपूर्व रिहाई की याचिका, न्यायपालिका में AI के नियमन की मांग पर आज सुनवाई होगी
5.) दिल्ली के पटियाला हाउस कोर्ट में आज रिमांड खत्म होने पर गैंगस्टर अनमोल बिश्नोई और दिल्ली ब्लास्ट आरोपी शुएब को पेश किया जाएगा
6.) असम के मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा गुवाहाटी के उमरांगसो में आधुनिक क्रिकेट ग्राउंड और पवेलियन के उद्घाटन समारोह में आज शामिल होंगे
7.) तीसरे वनडे से पहले दक्षिण अफ्रीकी क्रिकेट टीम आज आंध्र प्रदेश के विशाखापट्टनम में अभ्यास सत्र करेगी
8.) नई दिल्ली के बनसेरा पार्क में उर्दू फ़ेस्टिवल ‘जश्न-ए-रखता’ का आज शुभारंभ होगा
9.) राजस्थान कांग्रेस आज जयपुर में SIR पर रणनीति और दिल्ली रैली की तैयारियों को लेकर अहम बैठक करेगी
10.) रायबरेली अदालत ने राहुल गांधी की नागरिकता मामले में पुलिस को रिपोर्ट दाखिल करने का आज निर्देश दिया
11.) यूपी के डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य प्रयागराज में माघ मेला 2026 की तैयारियों की आज समीक्षा करेंगे
12.) दिल्ली के भारत मंडपम कन्वेंशन सेंटर में होने वाला रूस–भारत फोरम स्वास्थ्य, AI, व्यापार और रणनीतिक सहयोग पर प्लेनरी चर्चाओं की आज मेजबानी करेगा
13.) अमृतसर, जालंधर और लुधियाना में किसान आज बिजली संशोधन विधेयक के खिलाफ रेल रोको प्रदर्शन करेंगे
14.) श्रीनगर में आज पूर्व मुख्यमंत्री शेख अब्दुल्ला की 120वीं जयंती पर आयोजित समारोह में सीएम उमर अब्दुल्ला और जेकेएनसी अध्यक्ष फारूक अब्दुल्ला शामिल होंगे
15.) यूनेस्को समिति बैठक से पहले भारत आज लाल किले में मीडिया इंटरैक्शन की मेजबानी करेगा