Halchal News 4 December 2025
1.) शीतकालीन सत्र के चौथे दिन आज लोकसभा और राज्यसभा में राष्ट्रीय सुरक्षा, हेल्थ सेस बिल, अहम कमेटी रिपोर्ट्स और उपभोक्ता मामलों की सिफारिशों पर होगी बड़ी बहस
2.) बाल विवाह मुक्त भारत के लिए 100-दिवसीय गहन जागरूकता अभियान का आज शुभारंभ…नई दिल्ली के विज्ञान भवन में राष्ट्रीय स्तर पर होगी शुरुआत
3.) नई दिल्ली के राजनयिक क्षेत्र चाणक्यपुरी में रूसी शिक्षा एजेंसी का आधिकारिक उद्घाटन आज… भारत–रूस शैक्षणिक सहयोग में नया अध्याय
4.) विश्व हिंदू रक्षा परिषद आज लखनऊ के गोमती नगर क्षेत्र में एक प्रोटेस्ट और प्रेस स्टेटमेंट आयोजित करेगा
5.) ममता बनर्जी आज पश्चिम बंगाल के बेहरमपुर में एक बड़े जनसमूह को संबोधित करेंगी, जहां उनका मुख्य फोकस होगा SIR मुद्दे पर केंद्र सरकार को कड़ा संदेश देना
6.) दिल्ली हाई कोर्ट आज उस याचिका पर सुनवाई करेगा जिसमें कुतुब मीनार परिसर स्थित ऐतिहासिक मस्जिद में नमाज़ की अनुमति देने की मांग की गई है
7.) रूसी रक्षा मंत्री आज करेंगे त्रि-सेवा गार्ड ऑफ ऑनर का निरीक्षण… नई दिल्ली के मानेकशॉ सेंटर में होगा औपचारिक स्वागत
8.) रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन का विशेष विमान आज शाम 6:00 बजे दिल्ली के एयर फ़ोर्स स्टेशन पालम पर लैंड करेगा, होगा औपचारिक स्वागत
9.) सऊदी-इंडिया पार्लियामेंटरी फ्रेंडशिप कमेटी का एक उच्च-स्तरीय प्रतिनिधिमंडल आज संसद भवन में लोकसभा अध्यक्ष से मुलाकात के लिए पहुंचा
10.) नई दिल्ली की प्रतिष्ठित Sameksha Gallery में ‘Glimpses of Argentina’ नामक फोटोग्राफी एग्ज़िबिशन का औपचारिक उद्घाटन किया जाएगा
11.) केरल लिटरेचर फेस्टिवल के आधिकारिक करटेन–रेज़र कार्यक्रम का आयोजन आज नई दिल्ली के लोधी स्टेट में किया जा रहा है, जहां वरिष्ठ कांग्रेस नेता शशि थरूर मुख्य वक्ता के रूप में उपस्थित रहेंगे
12.) झारखंड विधानसभा के शीतकालीन सत्र से पहले अध्यक्ष ने आज बुलाई है सर्वदलीय बैठक
13.) महाराष्ट्र के इलेक्शन कमिश्नर आज मुंबई में विभिन्न नगर निगमों के वरिष्ठ अधिकारियों के साथ एक अहम बैठक करेंगे
14.) देशभर में युवाओं में देशभक्ति और रोड एडवेंचर की भावना को बढ़ावा देने वाली Hero Tiranga Trails Ride के सफल समापन का जश्न आज नई दिल्ली में मनाया जाएगा
15.) ग्लोबल एनर्जी लीडर्स' समिट 2025 से पहले आज ओडिशा के भुवनेश्वर में एक महत्वपूर्ण Curtain Raiser & Press Conference आयोजित की जा रही है