Halchal News 4 August 2025
1.) राज्य सभा में आज अमित शाह मणिपुर में राष्ट्रपति शासन की अवधि 13 अगस्त, 2025 से छह महीने के लिए बढ़ाने का प्रस्ताव पेश करेंगे
2.) दिल्ली विधानसभा के आज के सत्र में दिवंगत नेताओं को श्रद्धांजलि, सरकारी रिपोर्टों की पेशी और नए शिक्षा विधेयक का होगा परिचय
3.) दिल्ली की CM रेखा गुप्ता आज वैद्यनाथ महादेव मंदिर, हिंदू राव अस्पताल के दौरे पर रहेंगी और फिर विधानसभा जाएंगी
4.) राहुल गांधी आज मतदाता चोरी के आरोपों पर बेंगलुरु में विरोध प्रदर्शन का नेतृत्व करेंगे और भाजपा 5 अगस्त को इसका जवाबी आंदोलन करेगी
5.) बिहार मतदाता सूची संशोधन पर विपक्ष के विरोध के बीच संसद की कार्यवाही फिर से आज शुरू होगी
6.) झुग्गी-झोपड़ी ध्वस्तीकरण के खिलाफ सड़कों पर कांग्रेस, ट्रॉमा सेंटर से दिल्ली विधानसभा तक करेगी आज विरोध मार्च
7.) फ़िलीपींस के राष्ट्रपति फ़र्डिनेंड रोमुअलडेज़ मार्कोस जूनियर आज करेंगे भारत की राजकीय यात्रा
8.) दिल्ली के कॉन्स्टिट्यूशन क्लब में आज डॉ. प्रदीप वर्मा द्वारा लिखित "नरेंद्र मोदी का संकल्प: ऑपरेशन सिंदूर" बुक लॉन्च होगा
9.) जम्मू कश्मीर के उपराज्यपाल मनोज सिन्हा आज SKUAST जम्मू के 9वें दीक्षांत समारोह में भाग लेंगे
10.) मणिपुर के राज्यपाल आज सैनिक स्कूल इंफाल में वाटर एटीएम का उद्घाटन और गतिविधियों का शुभारंभ करेंगे
11.) तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एम.के. स्टालिन आज थूथुकुडी के मणिकम महल में टीएन राइजिंग इन्वेस्टर्स कॉन्क्लेव को लीड करेंगे
12.) तेलंगाना कांग्रेस के कई नेता आज पिछड़ा वर्ग आरक्षण विधेयक के विरोध में आज चेरलापल्ली स्टेशन से स्पेशल ट्रेन में दिल्ली रवाना होंगे
13.) मुंबई के बांद्रा कुर्ला कॉम्प्लेक्स में आज टेस्ला के पहले सुपरचार्जिंग स्टेशन का शुभारंभ होगा
14.) योगी आदित्यनाथ आज मल्टी डिपार्टमेंट रिव्यू और नागरिक उद्घाटन के लिए उत्तर प्रदेश के सहारनपुर का दौरा करेंगे
15.) दिल्ली में यमुना का जलस्तर चेतावनी के करीब, 48 घंटे में पार कर सकता है खतरे की सीमा, पुराना यमुना पुल बना निगरानी का केंद्र