Halchal News 30 January 2025
1.) नोएडा सेक्टर 121 में श्री जगन्नाथ समिति द्वारा हो रहे भगवान जगन्नाथ के प्राण प्रतिष्ठा का आज दूसरा दिन का कार्यक्रम रखा जाएगा
2.) चण्डीगढ़ में आज मेयर के चुनाव के लिए मतदान होगा, पंजाब कांग्रेस का है गठबंधन
3.) 2012 के बाद पहली बार विराट कोहली आज अपना पहला रणजी ट्रॉफी मैच खेलेंगे
4.) 2 फरवरी को आने वाले बजट से पहले केंद्र सरकार आज रखेगी सर्वदलीय बैठक
5.) सांसद शेख अब्दुल राशिद की जमानत याचिका पर दिल्ली HC में आज सुनवाई होगी
6.) युद्ध विराम समझौते के कारण हमास आज तीन इजरायली और पांच थाई बंधकों को रिहा करेगा
7.) ट्रंप ने किया बड़ा ऐलान अवैध प्रवासियों को ग्वांतानामो जेल में रखा जाएगा
8.) जस्टिन ट्रुडो के इस्तीफे के बाद अमेरिका टैरिफ से आ रही कनाडा में परेशानियों पर जस्टिन करेंगे चर्चा
9.) महाकुंभ stampede के बाद अब पूरे मेले को प्रशासन द्वारा नो व्हील जॉन घोषित किया गया
10.) अंबाला में बसपा नेता पर हुए हमले में आई अपडेट तीन पुलिस भी मारे गए थे
11.) वॉशिंगटन डीसी में हुआ बड़ा हादसा हेलिकॉप्टर से टक्कर के बाद अमेरिकी एयरलाइंस का छोटा प्लेन क्रैश हुआ
12.) अखिलेश यादव आज दिल्ली के रिठाला और किरारी में AAP के समर्थन में एक जनसभा करेंगे
13.) महाकुंभ में अबतक 25 करोड़ से भी ज्यादा लोगों ने किया स्नान
14.) चण्डीगढ़ मेयर चुनाव से पहले कुलदीप कुमार को मिली जमानत
15.) गोरखपुर के असुरन पिपराइच मार्ग को मिली चौड़ीकरण की मंजूरी