Latest News

Halchal News 29 November 2025

1.) उच्च माध्यमिक छात्रों के लिए ओडिशा का सबसे बड़ा हैकाथॉन ‘ओडियाप्रेन्योर’ घोषित करने के लिए आज भुवनेश्वर के उच्च माध्यमिक शिक्षा  निदेशालय में प्रेस कॉन्फ़्रेंस आयोजित होगी

2.) नई दिल्ली के राउज़ एवेन्यू कोर्ट आज नेशनल हेराल्ड मनी-लॉन्ड्रिंग मामले में ED की चार्जशीट पर आदेश सुनाए जाने की संभावना है

3.) मुंबई यूथ कांग्रेस आज CSMT स्टेशन के पास GPO ऐनेक्स बिल्डिंग में आवारा कुत्तों पर आए फैसले पर पुनर्विचार की मांग करते हुए पत्र सौंपेगी

 4.) प्रधानमंत्री मोदी और गृहमंत्री अमित शाह आज रायपुर में DGP/IGP सम्मेलन में हिस्सा लेंगे—कार्यक्रम स्वामी विवेकानंद एयरपोर्ट पर आयोजित होगा

5.) नई दिल्ली में राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू आज राष्ट्रपति बॉडीगार्ड परेड ग्राउंड में प्रेसिडेंट्स पोलो कप एक्ज़िबिशन मैच देखेंगी…

6.) थाईलैंड के विदेश मंत्री सिहासाक फुआंगकेटकाओ भारत की आधिकारिक यात्रा पर आएंगे

7.) लाल क़िला ब्लास्ट में चार गिरफ्तार… इसके अलावा इंडिया गेट प्रदर्शन मामले के छह आरोपी आज पटियाला हाउस कोर्ट में पेश होंगे

8.) आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत आज नागपुर बुक फ़ेस्टिवल में शामिल होंगे

9.) श्रीलंका के कोलंबो में चक्रवाती तूफ़ान की तबाही के बाद मौत का आंकड़ा 80 के पार…अभूतपूर्व विनाश के बीच राहत और खोज अभियान जारी

10.) नई दिल्ली के जेएलएन स्टेडियम पर हॉर्न ओके प्लीज़ अपना 15वां मिलेस्टोन एडिशन भोजन, संगीत और मस्ती के साथ मना रहा है

11.) नई दिल्ली के डॉ. अंबेडकर इंटरनेशनल सेंटर में आज अंतरराष्ट्रीय विद्वान ग्रामीण बौद्ध धरोहर के संरक्षण पर चर्चा के लिए एकत्र हुए

12.) नई दिल्ली में शिक्षा मंत्रालय के शास्त्री भवन में आज काशी तमिल संगमम 4.0 को लेकर उच्च शिक्षा सचिव के साथ बातचीत आयोजित होगी

13.) दिल्ली में आवारा कुत्तों पर आए न्यायालय आदेश के मुद्दे पर पशु अधिकार कार्यकर्ता आज डाक घर पहुँचकर CJI को पत्र भेजेंगे

14.) लखनऊ के बटलर रोड पर अवैध बस्तियों को हटाने के लिए आज प्रशासनिक टीमों का बेदखली अभियान चलाया जाएगा

15.) श्रीनगर में आज पीपल्स कॉन्फ़्रेंस अध्यक्ष और हंदवाड़ा के विधायक सज्जाद गनी लोन आज नए पुस्तकालय का उद्घाटन करेंगे