Halchal News 25 November 2025
1.) अयोध्या में आज ऐतिहासिक क्षण…प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी राम मंदिर में भगवा ध्वज फहराएँगे, सुबह रोड शो, मंदिर में विशेष दर्शन और दोपहर के संबोधन के साथ पीएम का पूरा कार्यक्रम बेहद व्यस्त रहने वाला है
2.) असम विधानसभा का शीतकालीन सत्र आज शुरू होगा, मुख्यमंत्री के अनुसार असम आंदोलन पर गैर-सरकारी पैनल की रिपोर्ट सदन में पेश की जाएगी
3.) सुप्रीम कोर्ट में आज कई अहम मामलों की सुनवाई…असम BJP की कथित हेट स्पीच, महाराष्ट्र में OBC आरक्षण, अब्बास अंसारी की ज़मानत के खिलाफ याचिका और थानों में CCTV की कमी पर सुनवाई होगी
4.) भुवनेश्वर में आज CM मोहन चरन मांझी का बड़ा कार्यक्रम…कलिंगा हॉकी स्टेडियम में 3:30 बजे नियुक्ति मेला और प्रशिक्षण कार्यक्रम 2025 को संबोधित करेंगे
5.) दिल्ली पुलिस सीनियर सिटिज़न्स सिक्योरिटी सेल आज हौज़ ख़ास के NCUI ऑडिटोरियम में वरिष्ठ नागरिकों के लिए ‘साइबर अवेयरनेस प्रोग्राम’ आयोजित करेगा
6.) नई दिल्ली में रेखा गुप्ता आज एनडीएमसी क्षेत्र के बापू धाम, नेताजी नगर और गोल्फ लिंक में आयुष्मान आरोग्य मंदिरों का उद्घाटन करेंगी
7.) मुंबई के ताज सांताक्रूज़ के ग्रैंड बॉलरूम में आज ICC पुरुष टी20 विश्व कप 2026 (भारत–श्रीलंका) का मैच शेड्यूल जारी किया जाएगा
8.) पश्चिम बंगाल में मुख्यमंत्री ममता बनर्जी आज मतुआ समुदाय से मुलाक़ात के लिए बंगांव जाएँगी
9.) वाणिज्य एवं उद्योग मंत्री पीयूष गोयल आज नई दिल्ली के वाणिज्य भवन में बोर्ड ऑफ़ ट्रेड बैठक पर प्रेस कॉन्फ़्रेंस को संबोधित करेंगे
10.) रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह आज नई दिल्ली के भारत मंडपम में आयोजित समुद्र उत्कर्ष कार्यक्रम में शामिल होंगे
11.) प्रधानमंत्री मोदी आज हरियाणा के कुरुक्षेत्र में गुरु तेग बहादुर के 350वें शहीदी दिवस समारोह में शामिल होंगे
12.) गोवा में हो रहे 56वें भारतीय अंतर्राष्ट्रीय फिल्म महोत्सव के तहत आज इनॉक्स, पणजी में फिल्मों की स्क्रीनिंग होगी
13.) इथियोपियाई ज्वालामुखी की राख उत्तर-पश्चिम भारत और दिल्ली तक पहुँचने की आशंका कई उड़ानें होंगी प्रभावित
14.) नई दिल्ली में शिवराज सिंह चौहान आज चाणक्यपुरी स्थित प्रवासी भारतीय केंद्र में जेंडर इक्वैलिटी के लिए ‘नई चेतना 4.0’ अभियान की शुरुआत करेंगे
15.) दिल्ली हाई कोर्ट में भारतीय मूल की ब्रिटिश अकादमिक निताशा कौल की याचिका पर आज सुनवाई होगी, जिसमें उन्होंने केंद्र सरकार द्वारा भारत में प्रवेश पर रोक और उनका OCI स्टेटस रद्द किए जाने को चुनौती दी है