Halchal News 25 August 2025
1.) दिल्ली उच्च न्यायालय आज प्रधानमंत्री मोदी की स्नातक डिग्री पर केंद्रीय सूचना आयोग के आदेश को चुनौती देने वाली डीयू की याचिका पर फैसला सुनाएगा।
2.) अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रम्प वाशिंगटन में आज दक्षिण कोरियाई राष्ट्रपति ली जे म्युंग की मेज़बानी करेंगे
3.) रेल मंत्रालय और NTPC आज नोएडा के विद्युत प्रबंधन संस्थान में फ्लाई ऐश के उपयोग और परिवहन पर राष्ट्रीय सम्मेलन आयोजित करेंगे
4.) भाजपा आज रांची में कानून-व्यवस्था, सूर्या हांसदा की हत्या सहित कई मुद्दों पर विरोध प्रदर्शन करेगी
5.) प्रधानमंत्री मोदी के उद्घाटन के बाद, तृणमूल कांग्रेस ने कोलकाता में मेट्रो परियोजनाओं के लिए मुख्यमंत्री ममता बनर्जी को धन्यवाद देते हुए बैनर लगाए
6.) झारखंड विधानसभा के विस्तारित मानसून सत्र में आज पहले सप्लीमेंट्री बजट पर चर्चा होगी
7.) केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य एम. सिंधिया आज नई दिल्ली में सी-डॉट के 42वें स्थापना दिवस समारोह में शामिल होंगे
8.) भूमि अधिग्रहण के खिलाफ सामयुक्ता किसान मोर्चा आज पटना में मुख्यमंत्री आवास का घेराव करेगा
9.) अहमदाबाद में आज प्रधानमंत्री मोदी का रोड शो, गुजरात दौरे की शुरुआत
10.) नेतान्याहू की सख्त चेतावनी "हूती शासन को इजरायल पर हमले की भारी कीमत चुकानी होगी"
11.) इंडिया पोस्ट की अमेरिका के लिए डाक सेवाएं आज से अस्थायी रूप से निलंबित
12.) लखनऊ के मलिहाबाद में बड़ा हादसा रोडवेज बस और टैंकर की टक्कर, कई यात्री घायल
13.) रूस का दावा यूक्रेन के द्निप्रोपेट्रोव्स्क क्षेत्र के एक और गांव पर किया कब्ज़ा
14.) कासगंज हादसा गोगामेड़ी जा रहे श्रद्धालुओं का ट्रैक्टर कंटेनर ट्रक से भिड़ा, 8 की मौत
15.) मुर्शिदाबाद में ED की कार्रवाई TMC विधायक जीवन कृष्ण साहा के घर छापेमारी