Latest News

Halchal News 23 August 2025

1.) मणिपुर उच्च न्यायालय का ND&PS Act , साइबर अपराध और नए आपराधिक कानूनों पर दो दिवसीय राज्य सम्मेलन इम्फाल के सिटी कन्वेंशन सेंटर में आज होगा 

 2.) गुजरात के निकोल में आज प्रधानमंत्री मोदी की जनसभा से पहले गुजरात के स्वास्थ्य मंत्री ऋषिकेश पटेल की प्रेस कॉन्फ्रेंस होगी 

3.) नितिन गडकरी आज मध्य प्रदेश के जबलपुर में 9 NH परियोजनाओं और फ्लाईओवर का उद्घाटन करेंगे और दैनिक भास्कर की 40वीं वर्षगांठ को संबोधित करेंगे

 4.) महाराष्ट्र के नागपुर की ऐतिहासिक 'मारबत' यात्रा आज 300 साल पुरानी परंपरा का जश्न मनाएगी

5.) इम्फाल के खुमान लम्पक खेल परिसर में आज 6 दिवसीय मुक्ना और थांग-ता आवासीय कोचिंग शिविर का उद्घाटन होगा 

6.) हास्य अभिनेता जसविंदर भल्ला का अंतिम संस्कार आज पंजाब में, पंजाबी फिल्म उद्योग और मुख्यमंत्री के शामिल होने की है संभावना

7.) जम्मू कश्मीर के उपराज्यपाल मनोज सिन्हा आज श्रीनगर में इंडियन चैंबर ऑफ कॉमर्स के कार्यक्रम में शामिल होंगे

8.) योगी आदित्यनाथ आज गोरखपुर  के मानबेला में कल्याण मंडपम का उद्घाटन करेंगे

9.) खाद की कमी को लेकर AAP आज लखनऊ के स्वास्थ्य भवन चौराहे पर योगी सरकार के खिलाफ राज्य स्तरीय विरोध प्रदर्शन करेगी

 10.) योगी आदित्यनाथ आज लखनऊ में न्यायिक सेवा संघ के महा-अधिवेशन में शामिल होंगे

11.) लखनऊ के समाजवादी पार्टी कार्यालय में हो रहे 'प्रजापति महापुरुष सम्मान सम्मेलन' को सपा प्रमुख अखिलेश यादव आज संबोधित करेंगे

 12.) अभिनेता रणदीप हुडा आज नई दिल्ली के यशोभूमि (आईआईसीसी) में MATECIA बिल्डिंग मटेरियल प्रदर्शनी में WADE पुरस्कार प्रदान करेंगे

 13.) भारत स्काउट्स एंड गाइड्स द्वारा आयोजित 15वें एशिया-प्रशांत क्षेत्रीय सम्मेलन का समापन समारोह आज नई दिल्ली के लीला होटल में होगा 

14.) नई दिल्ली के पूसा परिसर में आज नेशनल स्पेस डे पर, कृषि में क्रांति के लिए अंतरिक्ष तकनीक में शोध और विकास पर जोर होगा 

15.) प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज नई दिल्ली के ICAR में राष्ट्रीय प्राकृतिक कृषि मिशन का शुभारंभ करेंगे