Halchal News 22 February 2025
1.) चंडीगढ़ में आज किसान प्रदर्शनकारी और केंद्र के बीच अगले दौर पर चर्चा होगी
2.) अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प ने पुतिन और ज़ेलेंस्की से मिलकर काम करने की अपील की
3.) अमित शाह आज महाराष्ट्र में 27वीं पश्चिमी क्षेत्रीय परिषद की बैठक का नेतृत्व करेंगे
4.) महाकुंभ में सुबह से अब तक 33 लाख श्रद्धालु अमृत स्नान कर रहे है
5.) दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता आज महिला सम्मान योजना को लेकर बुलाएंगी बैठक
6.) कोलकाता में आज फ्रेंच फिल्म फेस्टिवल का दूसरा संस्करण शुरू होगा
7.) 50 हजार वर्ग मीटर में फैले गोरखपुर एयरपोर्ट में 1172 करोड़ से मॉडर्न टर्मिनल का होगा निर्माण
8.) योगी आदित्यनाथ इस समय कर रहे है बैठक महाकुंभ में महाशिवरात्रि पर अफसरों को अलर्ट होने का दे रहे है निर्देश
9.) डोनाल्ड ट्रम्प ने पिछले एक महीने में 37 हजार से ज्यादा लोगों को किया डिपोर्ट
10.) कल सुबह में 11 बजे 'मन की बात' कार्यक्रम का सीधा प्रसारण होगा
11.) देश का पहला A.I सिटी बनेगा लखनऊ में, 5 करोड़ रुपए का है प्रावधान
12.) लखनऊ में एक सैनिक ने वर्दी पहन कर डाला यूट्यूब पर वीडियो अब उठ रहा है सवाल
13.) दिल्ली के जामिया मीलिया इस्लामिया के छात्र आज भी कर रहे है प्रदर्शन
14.) आज प्रदेश भाजपा अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा ने कहा विज्ञापन पॉलिसी होगी पारदर्शी
15.) उत्तर प्रदेश के फतेहपुर में कुछ घंटों के भीतर ही हुआ 3 हादसा