Latest News

Halchal News 17 February 2025

1.) दिल्ली एनसीआर में आज सुबह भूकंप के तेज झटके महसूस किए गए

2.) अगले मुख्य चुनाव आयुक्त के लिए आज प्रधानमंत्री आवास में चयन समिति की बैठक होगी

3.) उपराष्ट्रपति जगदीप धनखंड आज  चंडीगढ़ और मोहाली का दौरा करेंगे 

4.) केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण आज मुंबई में पोस्ट बजट कॉन्फ्रेंस करेंगी 

5.) नई दिल्ली के होटल पूलमैन में आज मलेशिया खाद्य एवं सांस्कृतिक महोत्सव आयोजित होगा 

6.) दिल्ली उच्च न्यायालय में आज 123 वक्फ संपत्तियों के नोटिस पर सुनवाई होगी 

7.) जम्मू कश्मीर के उपराज्यपाल आज जम्मू विश्वविद्यालय में सिख क्रिकेट प्रीमियर लीग के पहले संस्करण का उद्घाटन करेंगे

8.) पुडुचेरी में यौन उत्पीड़न की घटना के खिलाफ कांग्रेस करेगा आज प्रदर्शन, अभी तक एक आरोपी हुआ है गिरफ्तार 

9.) उत्तर प्रदेश के औरैया में आज से 670 करोड़ की लागत से नया न्यायालय परिसर और न्यायाधीश आवास बनाया जाएगा

10.) लखनऊ में आज समाजवादी पार्टी विधानमंडल सदस्यों की बैठक होगी 

11.) बैंगलोर के सीएम सिद्धारमैया आज गोदावरी जल में कर्नाटक के हिस्से की देवगौड़ा की मांग का समर्थन करेंगे 

12.)दिल्ली का राउज़ एवेन्यू कोर्ट आज कार्ति चिदंबरम की याचिका और ज़मीन के बदले नौकरी घोटाला पर सुनवाई करेगा 

13.) लोकप्रिय तमिल पत्रिका विकटन की वेबसाइट कथित तौर पर केंद्र सरकार द्वारा ब्लॉक होगी

14.) केरल के त्रिवेंद्रम में औद्योगिक विकास पर शशि थरूर के लेख पर कांग्रेस की बेचैनी

15.) केंद्रीय मंत्री अश्विनी वैष्णव ने बैंगलोर के-राइड परियोजना में देरी पर कर्नाटक प्रशासन को वॉर्न किया