Halchal News 11 April 2025
1.) दिल्ली एयरपोर्ट की भविष्य की योजनाओं पर DIAL के सीईओ की आज मीडिया ब्रीफिंग होगी
2.) नई दिल्ली में आज नीति आयोग ऑटोमोटिव उद्योग पर रिपोर्ट जारी करेगा
3.) महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस, उपमुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे आईटीएफएस अवॉर्ड्स में शामिल होंगे
4.) तेलंगाना रायथु महोत्सव हैदराबाद के प्रदर्शनी मैदान में आज शुरू होगा
5.) पंजाब सरकार का ड्रग्स के खिलाफ युद्ध, पंजाब में ड्रग्स विरोधी अभियान के दौरान 5,500 से ज़्यादा लोग गिरफ़्तार
6.) श्रीनगर में आज इंडियन एसोसिएशन ऑफ प्रिवेंटिव एंड सोशल मेडिसिन के तीन दिवसीय 52वें वार्षिक सम्मेलन का उद्घाटन समारोह होगा
7.) जम्मू में गर्मियां आते ही पारंपरिक मिट्टी के बर्तन और मटके की मांग बढ़ी
8.) एआईसीसी नेता भूपेश बघेल आज प्रमुख बैठकों के लिए पंजाब जाएंगे
9.) सीएम योगी आदित्यनाथ आज कैबिनेट मंत्री ओपी राजभर के आवास पर जाएंगे
10.) कांग्रेस नेता सचिन पायलट आज “पालयम रोको नौकरी दो यात्रा” में भाग लेंगे
11.) दिल्ली विधानसभा के पुराने सचिवालय में आज दिव्यांग स्केच और कला प्रतियोगिता आयोजित होगी
12.) दिल्ली सरकार ईवी नीति 2.0 लाने की तैयारी में, केवल सीएनजी ऑटो-रिक्शा को ही सड़क पर चलने की अनुमति होगी
13.) पीएम मोदी आज वाराणसी दौरे के दौरान 3,880 करोड़ रुपये की परियोजनाओं का शुभारंभ करेंगे
14.) तहव्वुर हुसैन राणा का सफलतापूर्वक प्रत्यर्पण, एनआईए कोर्ट में सुनवाई जारी
15.) वैश्विक प्रौद्योगिकी शिखर सम्मेलन सम्भावना का आयोजन आज दिल्ली के होटल ओबेरॉय में होगा