सलमान के बाद शाहरुख़ को मिली हत्या की धमकी
शाहरुख खान को मौत की धमकी दी गई, जिसमें फैजान खान नाम से रजिस्टर फ़ोन नंबर से कॉल करके उनसे 50 लाख रुपये की फिरौती मांगी गयी, और कहा कि यदि यह राशि नहीं मिली तो उनकी हत्या कर दी जाएगी। मुंबई पुलिस को यह कॉल छत्तीसगढ़ के रायपुर से ट्रेस हुआ, और जांच के बाद फोन नंबर के असली मालिक(फैजान खान) ने दावा किया कि उसका फोन पहले ही चोरी हो चुका था | हालांकि उसने इसके बारे में पुलिस में शिकायत भी दर्ज कराई थी।रायपुर के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक संतोष सिंह ने पीटीआई को बताया कि शाहरुख खान को मिली धमकी की जांच के तहत मुंबई पुलिस ने रायपुर का दौरा किया और यहां पंडरी पुलिस थाने की सीमा में रहने वाले फैजान खान नामक एक वकील को बुलाया, अधिकारी ने बताया कि जानकारी के अनुसार अभिनेता को धमकी भरा कॉल फैजान के नाम से रजिस्टर फोन नंबर से किया गया था,एसपी संतोष सिंह ने बताया कि फैजान को बांद्रा पुलिस स्टेशन में पूछताछ के लिए पेश होने को कहा गया है, रायपुर पुलिस ने अफसरों को पूरी जानकारी दी है | रायपुर में पत्रकारों से बात करते हुए फैजान ने दावा किया कि उसका फोन चोरी हो गया था, धमकी के समय उनका फ़ोन उनके पास नहीं था, हालांकि अपने नए बयान में फैज़ान ने कहा की वो ‘अंजाम’ फिल्म के उस सीन को लेकर शाहरुख से नाराज है , जिसमें वो हिरण को पकाकर खाने की बात करते हैं, फैज़ान ने ये भी कहा की उसने मुंबई पुलिस कमिश्रर के पास इस फिल्म को बैन करने को लेकर शाहरुख के खिलाफ शिकायत भी दर्ज़ की थी | अंजाम (1994) फिल्म का एक काल्पनिक सीन है, जिसमें शाहरुख खान जंगल में से शिकार करके घर आते हैं और अपने सर्वेंट से कहते हैं, “हरि सिंह, गाड़ी की डिग्गी में हिरण पड़ा है, तुम पकाकर खा लेना.” शाहरुख की मां के किरदार निभाने वाली एक्ट्रेस उनसे सवाल करती हैं, “विजय, क्यों मारते हो तुम बेकसूर जानवरों को.” इस पर वो कहते हैं, “अच्छा लगता है मुझे, बहुत अच्छा लगता है.” बीते दिनों से इस मूवी का ये डायलॉग बहुत ज्यादा वायरल हो रहा है | इस बात की जानकारी अधिकारियों ने गुरुवार को दी ,इस घटना के बाद शाहरुख खान की सुरक्षा को बढ़ाकर Y+ सिक्योरिटी कर दिया गया है|
सलमान के अलावा शाहरुख खान भी हमेशा से अंडरवर्ल्ड की हिट लिस्ट में रहे हैं. इससे पहले भी उन्हें जान से मारने की धमकी कई बार दी जा चुकी हैं, पिछले साल भी उन्हें 'पठान' और 'जवान' की सफलता के बाद जान से मारने की धमकियां मिली थीं,शाहरुख ने रईस और माय नेम इज खान जैसी फिल्मों में काम किया, जो कुछ विवादित विषयों पर आधारित थीं। इस दौरान भी उन्हें धमकियों का सामना करना पड़ा, खासकर राजनीतिक और धार्मिक संगठनों से।
पाकिस्तान के क्वेटा रेलवे स्टेशन पर बम ब्लास्ट, 20 की मौत और 40 घायल
आज पाकिस्तान के बलूचिस्तान प्रांत के क्वेटा शहर में एक भयंकर बम धमाका हुआ, जिसमें अब तक कम से कम 24 लोगों की मौत हो गई और 40 से अधिक लोग घायल हो गए। यह विस्फोट क्वेटा रेलवे स्टेशन के प्लेटफॉर्म के पास हुआ जब लोग वहां ट्रेनों का इंतजार कर रहे थे। स्थानीय अधिकारियों के अनुसार, यह एक आत्मघाती हमला था, जिसमें हमलावर ने खुद को भीड़ के बीच विस्फोट कर दिया। इस हमले के पीछे की जिम्मेदारी बलूच लिबरेशन आर्मी ने ली है,क्वेटा और बलूचिस्तान प्रांत आतंकवादियों और अलगाववादी संगठनों का गढ़ माना जाता है, जहां कई बार ऐसे हमले देखे गए हैं। क्वेटा पुलिस ने घटनास्थल को सील कर दिया है, और घायलों को नजदीकी अस्पतालों में भर्ती कराया गया है। कुछ घायलों की हालत गंभीर बताई जा रही है, जिससे मृतकों की संख्या में और इजाफा हो सकता है। इस हमले से पूरे पाकिस्तान में आक्रोश और डर का माहौल है, और सुरक्षा एजेंसियां हमलावरों की तलाश में जुटी हैं।क्वेटा रेलवे स्टेशन पर बम ब्लास्ट के बाद मौके पर Bomb Squads को भी बुला लिया गया है और जांच की जा रही है कि कहीं और कोई बम तो नहीं है। साथ ही बचाव कार्य भी शुरू कर दिया गया है। बचाव टीम मौके पर तेज़ी से काम कर रही है। पाकिस्तान के राष्ट्रपति सैयद यूसुफ रजा गिलानी ने इस घटना की घोर निंदा की है,हमलावरों ने बेकसूर लोगों को निशाना बनाया है.हम उनको खत्म करके ही दम लेंगे |
बलूच लिबरेशन आर्मी (BLA) पाकिस्तान में एक बैन उग्रवादी संगठन है, जो बलूचिस्तान प्रांत की आजादी की मांग करता है। इसकी स्थापना 1970 के दशक में हुई थी, और इसका मुख्य उद्देश्य बलूचिस्तान की स्वतंत्रता के लिए लड़ना है। BLA खुद को बलूच लोगों के अधिकारों का रक्षक मानता है और पाकिस्तान सरकार पर बलूच लोगों के शोषण का आरोप लगाता है। BLA ने कई बार पाकिस्तानी सेना और पुलिस बलों को निशाना बनाया है। इसमें सड़क किनारे बम विस्फोट,आत्मघाती हमले शामिल हैं। इन हमलों में सुरक्षा बलों के कई जवान मारे गए हैं। CPEC (China-Pakistan Economic Corridor) के तहत चल रही चीनी प्रोजेक्ट्स पर BLA के हमले विशेष रूप से महत्वपूर्ण हैं। बलूचिस्तान में कई चीनी इंजीनियरों और श्रमिकों को BLA ने अपने हमलों का लक्ष्य बनाया है, क्योंकि BLA का मानना है कि चीन के निवेश से बलूच लोगों को कोई लाभ नहीं हो रहा है और उनके प्राकृतिक संसाधनों को नुकसान पहुंचाया जा रहा है | BLA के इन हमलों के कारण बलूचिस्तान में सुरक्षा की स्थिति हमेशा खराब बनी रहती है।
शुक्रवार, 8 नवंबर को साउथ अफ्रीका में खेले जाने वाले चार मैचों की सीरीज के पहले टी-20 मैच में भारतीय टीम ने साउथ अफ्रीका को उसी के घर में हरा दिया है। इस मैच में भारत ने साउथ अफ्रीका को 203 रन का लक्ष दिया था और इस लक्ष का पीछा करते हुए साउथ अफ्रीका की टीम 141 रन बनाकर ऑलआउट हो गई और इस तरह भारत ने अपने पहले मैच को 61 रन से जीत लिया। आपको बता दें, भारत और साउथ अफ्रीका के बीच सीरीज का पहला मुकाबला डरबन के किंग्समिड क्रिकेट स्टेडियम में खेला गया। साउथ अफ्रीका के कप्तान एडन मार्करम ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया था। टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी भारतीय टीम ने संजू सैमसन की 107 रनों की विस्फोटक पारी के दम पर 20 ओवर में आठ विकेट पर 202 रन बनाए और इसके जवाब में दक्षिण अफ्रीका की टीम 17.5 ओवर में 141 रन ही बना सकी। टी-20 मैच में अपनी लगातार जीत से उत्साहित टीम इंडिया की नजर अब 10 नवंबर को खेले जाने वाले दूसरे टी-20 मुकाबले को जीतने पर होगी।
कैप्टन सूर्यकुमार यादव की कप्तानी में भारत ने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ खेले गए पहले टी-20 मुकाबले को जीत लिया है। मेजबान टीम के खिलाफ पहले ही टी20 मुकाबले में मिली आतिशी जीत के बाद भारतीय कप्तान सूर्यकुमार यादव भी काफी खुश नजर आए। मैच के हीरो रहे विकेटकीपर ओपनिंग बल्लेबाज संजू सैमसन रहे, जिन्होंने इस मैच में 50 गेंदों में 107 रनों की विस्फोटक शतकीय पारी खेली, अपनी इस पारी के दौरान उनके बल्ले से 7 चौके और 10 बेहतरीन छक्के निकले और जिसके लिए उन्हें 'प्लेयर ऑफ द मैच' भी चुना गया। कैप्टन सूर्यकुमार यादव ने सैमसन की आतिशी पारी पर भी अपना विचार साझा किया। उन्होंने कहा कि पिछले कुछ वर्षों में उन्होंने जितनी मेहनत की है, अब उनके खेल में इसका असर साफ दिख रहा है। उन्होंने आगे कहा कि इस मुकाबले में स्पिनरों के बेहतरीन प्रदर्शन किया और यही हमारी योजना का भाग था, जब टीम को क्लासेन और मिलर के महत्वपूर्ण विकेट की तलाश थी तब स्पिनरों ने उन्हें अपने जाल में फंसाया और यह योजना टीम के लिए काम कर गई। भारत की तरफ से इस मैच में स्पिनरों का जलवा रहा, वरुण चक्रवर्ती और रवि बिश्नोई 3-3 विकेट अपने नाम किए, इसके अलावा आवेश खान 2 और अर्शदीप सिंह 1 विकेट लेने में कामयाब रहे। वहीं, विपक्षी टीम की तरफ से लक्ष्य का पीछा करते हुए सभी बल्लेबाज भारतीय गेंदबाजों के सामने जूझते हुए नजर आए। हाल यह रहा कि हेनरिक क्लासेन (जिन्होंने 25 रन की पारी खेली) को छोड़ दें तो अन्य बल्लेबाज भारतीय गेंदबाजों के खिलाफ रन के लिए तरसते हुए ही नजर आए।