Latest News

Breaking News 31 July 2024

1.) NDRF के साथ सेना-नौसेना ने झोंक दी अपनी ताकत

वायनाड हादसे में अबतक 158 की मौत

केरल के वायनाड जिले में मंगलवार को मेप्पाडी के पास विभिन्न पहाड़ी इलाकों में भूस्खलन ने भारी तबाही मचा दी। इस प्राकृतिक आपदा के कारण अबतक 158 लोगों की मौत हो चुकी है, जबकि 128 घायल है। वहीं सेना का राहत व बचाव कार्य जारी है। केरल पीआरडी (जनसंपर्क विभाग) ने कहा कि बचाव अभियान के लिए एझिमाला नौसेना अकादमी की 60 टीमें चूरलमाला पहुंचीं। लेफ्टिनेंट कमांडेंट आशीर्वाद के नेतृत्व में एक टीम पहुंच गई है। समूह में 45 नाविक, पांच अधिकारी, छह फायर गार्ड और एक डॉक्टर हैं। वायनाड में खोज और बचाव अभियान पर ब्रिगेडियर अर्जुन सेगन ने कहा कि कल सुबह से ही यहां रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू हो गया है। कल मौसम खराब होने की वजह से हम गति से काम नहीं कर पाए। आज मौसम काफी बेहतर है, बारिश भी नहीं हो रही है। एनडीआरएफ, सेना, नौसेना, राज्य पुलिस और वन विभाग के साथ-साथ स्थानीय स्वयंसेवकों से लगभग 500 से 600 बचावकर्मी रेस्क्यू का काम कर रहे हैं। बता दें, मृतकों की संख्या डेढ़ सौ को पार कर गई है और करीब 200 लोगों को रेस्क्यू किया गया है, रेस्क्यू ऑपरेशन अभी जारी है।

2.) अब नहीं चलेगी कोचिंग सेंटरों की मनमानी

कोचिंग सेंटरों पर लगाम कसने के लिए नया कानून

दिल्ली सरकार कोचिंग सेंटरों को नियमित करने के लिए जल्द नया कानून लाएगी। दिल्ली की शिक्षा मंत्री आतिशी ने इसकी घोषणा की है। फिडबैक के लिए ईमेल आईडी भी जारी कर दी गई है, ईमेल आईडी के जरिए छात्र भी दे सकेंगे सुझाव। बता दें, हाल ही में दिल्ली के राजेंद्र नगर में हुए हादसे के बाद दिल्ली सरकार कोचिंग सेंटरों को नियमित करने के लिए नया कानून लेकर आ रही है। आतिशी ने बताया कि जैसे प्राइवेट स्कूल को एक कानून के तहत रेगुलेट किया जाता है, प्राइवेट अस्पतालों को कानून के तहत रेगुलेट किया जाता है वैसे ही कोचिंग इंस्टिट्यूट को रेगुलेट करने के लिए दिल्ली सरकार कानून लाएगी। आतिशी ने आगे कहा कि सभी तरह के कोचिंग इंस्टीट्यूट इस कानून के दायरे में आएंगे। इस कानून के जरिए इंफ़्रास्ट्रक्चर, टीचर्स क्वालिफ़िकेशन, फीस रेगुलेशन, मिसलीडिंग विज्ञापन को रोका जाएगा और साथ ही कोचिंग संस्थानों का रेगुलर इंस्पेक्शन भी किया जाएगा।

अगर आप भी सुझाव देना चाहतें हैं तो यहां भेज सकते हैं सुझाव

शिक्षा मंत्री आतिशी ने बताया की इस कानून के लिए हम एक कमेटी बनायेंगे, जिसमें अधिकारियों के अलावा कोचिंग संस्थानों के स्टूडेंट्स को भी शामिल किया जाएगा। इस कानून के लिए फीडबैक लेने के लिए एक मेल आईडी भी बनाया है, जहाँ आप अपने सुझाव भेज सकतें हैं-Coaching.law.feedback@gmail.com।

3.) संसद में इस नेता के चक्रव्यूह ने राहुल की निकाल दी चीख

41 मिनट के भासन में खोल दिया राहुल का सारा एजेंडा

पूर्व केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर आजकल लोकसभा में दिए अपने एक भाषण को लेकर काफी चर्चाओं में हैं। बता दें, मंगलवार को उन्होंने लोकसभा में भाषण दिया। इस दौरान उनकी लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी और समाजवादी पार्टी के प्रमुख अखिलेश यादव के साथ तीखी बहस हुई।

अनुराग ठाकुर के भाषण के मुरीद हुए PM मोदी

अब अनुराग ठाकुर के बयान के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मुरीद हो गए हैं। उन्होंने पूर्व केंद्रीय मंत्री के भाषण का वीडियो साझा करते हुए लिखा कि विपक्षी गठबंधन की गंदी राजनीति की पोल खुल गई है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पूर्व केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर के भाषण का वीडियो साझा कर उनकी तारीफ की है। पीएम ने सोशल मीडिया साइट "X" पर लिखा; (PM ka tweet lagna h full screen)

4.) भारत-श्रीलंका के बीच खेला गया सांसें रोक देने वाला मैच 

भारत ने मंगलवार को श्रीलंका के खिलाफ तीसरे टी20 मैच में शानदार जीत दर्ज की। भारत ने यह मुकाबला सुपर ओवर में जीता। इसी के साथ भारतीय टीम ने सीरीज पर भी 3-0 से कब्जा जमा लिया। बता दें, गौतम गंभीर का कार्यकाल भारतीय टीम के कोच के तौर पर शुरू होने के बाद यह भारत की पहली और बड़ी जीत है। तीन मैचों की सीरीज में खेले गए इस आखिरी मुकाबले में श्रीलंका ने टॉस जीतकर भारत को पहले बल्लेबाजी का न्योता दिया। भारतीय टीम ने 20 ओवर में नौ विकेट पर 137 रन बनाए। तो वहीं, जवाब में श्रीलंका ने भी 20 ओवर में आठ विकेट पर 137 रन बना दिए। इस तरह यह मुकाबला टाई हो गया और सुपर ओवर में पहुंच गया। 

मैच में दिखा सुपर ओवर का रोमांच

सुपर ओवर के रोमांचक मुकाबले में श्रीलंका ने पहले बल्लेबाजी की। पहले बल्लेबाजी के लिए श्रीलंका की तरफ से कुसल मेंडिस और कुसल परेरा आए। वहीं, भारत की तरफ से कप्तान ने वाशिंगटन सुंदर को गेंद थमाई। सुंदर ने ओवर की शुरुआत वाइड के साथ की और स्कोर 1/0 हो गया। पहली गेंद पर मेंडिस ने एक रन निकाला और स्कोर 2/0 हो गया। दूसरी गेंद पर सुंदर ने परेरा को रवि बिश्नोई के हाथों कैच कराया और स्कोर 2/1 हो गया। इसके बाद बल्लेबाजी के लिए पथुम निसांका आए। तीसरी गेंद पर भी सुंदर ने विकेट चटकाया, उन्होंने निसांका को रिंकू सिंह के हाथों कैच कराया। इस तरह श्रीलंका का स्कोर 2/2 हो गया और भारत को सिर्फ तीन रन का लक्ष्य मिला। तीन रनों के लक्ष्य का पीछा करने भारत की तरफ से कप्तान सूर्यकुमार यादव और शुभमन गिल उतरे,
पहली गेंद महीश तीक्षणा ने फेंकी जिस पर सूर्यकुमार यादव ने जोरदार चौका जड़ दिया और इस तरह रोमांच से भरे मैच के साथ भारत ने तीन मैच की सीरीज भी अपने नाम कर लिया।

5.) मनु भाकर को लेकर उनकी टीम ने की सख्त कार्रवाई

मनु भाकर के नाम से कई ब्रांड्स ...अवैध प्रचार !

पेरिस ओलंपिक खेलों में देश को दो कांस्य पदक दिलाने वाली भारत की शीर्ष पिस्टल निशानेबाज मनु भाकर को मैदान के बाहर कुछ परेशानियों का सामना करना पड़ा है। दरअसल, कई ब्रांड उनकी उपलब्धियों के लिए उन्हें बधाई देते हुए अवैध रूप से उनकी तस्वीरों का उपयोग खुद का प्रचार करने के लिए कर रहे हैं। एक रिपोर्ट के अनुसार, अब मनु भाकर की टीम ने सुझाव दिया है कि जो लोग भारतीय निशानेबाज से औपचारिक रूप से जुड़े नहीं हैं, उन्हें सोशल मीडिया पर बधाई विज्ञापन जारी करने का कोई अधिकार नहीं है। आईओएस स्पोर्ट्स एंड एंटरटेनमेंट के प्रबंध निदेशक नीरव तोमर ने एक पत्रिका को बताया कि कैसे लगभग दो दर्जन ब्रांड जो मनु से संबद्ध नहीं रखतें, उन्होंने सोशल मीडिया पर उनकी तस्वीरों के साथ बधाई विज्ञापन जारी किए हैं। यह अनधिकृत मोमेंट मार्केटिंग को दिखाता है और इन ब्रांडों को कानूनी नोटिस दिए जाएंगे। आपको बता दें, मनु भाकर का मामला पहला और एकमात्र नहीं है, बल्कि पेरिस खेलों में कई अन्य भारतीय एथलीटों को भी गैर-संबद्ध ब्रांडों के साथ इसी तरह की समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है।

मनु भाकर ने पेरिस ओलंपिक में रचा इतिहास

भारत की स्टार निशानेबाज मनु भाकर ने स्वतंत्रता के बाद एक ही ओलंपिक में दो पदक जीतने वाली पहली भारतीय बनकर इतिहास रच दिया है। उन्होंने सरबजोत सिंह के साथ पेरिस ओलंपिक में 10 मीटर एयर पिस्टल मिश्रित टीम वर्ग में दक्षिण कोरिया को हराकर कांस्य पदक जीता। भारतीय जोड़ी ने कोरिया के ली वोन्हो और ओ ये जिन को 16-10 से हराकर देश को इस ओलंपिक में दूसरा पदक दिलाया । टोक्यो ओलंपिक में मनु पिस्टल में खराबी आने के कारण फाइनल के लिए क्वालिफाई नहीं कर सकी थीं, लेकिन यहां दो पदक जीतकर उन्होंने हर जख्म पर मरहम लगा दिया। बता दें, मनु को अभी 25 मीटर एयर पिस्टल स्पर्धा में भी उतरना है और वह इस ओलंपिक में पदकों की हैट्रिक भी लगा सकती हैं।  मनु अब दो अगस्त को 25 मीटर महिला पिस्टल क्वालिफिकेशन के लिए उतरेंगी। उन्होंने 2023 विश्व चैंपियनशिप और 2022 हांगझोउ एशियाई खेलों में इस स्पर्धा में स्वर्ण पदक जीता था। 22 वर्ष की मनु नौ विश्व कप स्वर्ण पदक भी जीत चुकी हैं।

6.) पटियाला हाउस कोर्ट में पेश हुए कृष्ण कुमार

टी-सीरीज के संस्थापक गुलशन कुमार के भाई व अभिनेता कृष्ण कुमार आज दिल्ली के पटियाला हाउस कोर्ट में पेश हुए। वे 24 साल पुराने मैच फिक्सिंग केस के सिलसिले में कोर्ट में पेश हुए। कृष्ण कुमार टी-सीरीज के सह-मालिक हैं। कृष्ण कुमार पर साल 2000 के हैंसी क्रोनिए मैच फिक्सिंग केस में आरोप तय किया गया है। उनके अलावा तीन और लोगों पर भी आरोप तय किया गया है। बता दें कि साल 2000 में दक्षिण अफ्रीका और भारत के बीच मैच हुआ था, जो पहले से फिक्स था। इस मामले में दक्षिण अफ्रीकी क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान हैंसी क्रोनिए का नाम भी सामने आया था।

24 साल पुराने मैच फिक्सिंग केस में आरोप तय

अब इस मामले में बीते दिन दिल्ली की एक अदालत ने 24 साल पुराने मैच फिक्सिंग के इस केस में आरोप तय किया है। कोर्ट ने कहा कि भारत और साउथ अफ्रीका के बीच का वह मैच फिक्स था और मामले में चार लोगों के खिलाफ आरोप तय हुए है। इनमें मुख्य साजिशकर्ता सट्टेबाज संजीव चावला, राजेश कालरा, सुनील दारा उर्फ बिट्टू और टी-सीरीज के सह-मालिक कृष्ण कुमार का नाम सामने आया है। इस केस में एक अन्य आरोपी, साउथ अफ्रीका के पूर्व कप्तान हैंसी क्रोनिए की साल 2002 में एक विमान दुर्घटना में मौत हो चुकी है।

7.) पूजा खेडकर की उम्मीदवारी रद्द !

पूजा खेडकर भविष्य में नहीं दे पाएंगी कोई परीक्षा

विवादों में फंसी ट्रेनी IAS अधिकारी पूजा खेडकर पर  संघ लोक सेवा आयोग (UPSC) ने बड़ी कार्रवाई की है। UPSC ने पूजा खेडकर की उम्मीदवारी को रद्द कर दिया है, इसी के साथ आयोग ने पूजा को भविष्य में होने वाली किसी भी परीक्षा में शामिल होने पर रोक लगा दी है। बता दें, आयोग ने पूजा खेडकर पर यह कार्रवाई सभी दस्तावेजों की सावधानीपूर्वक जांच के बाद की है। उन्हें सीएसई-2022 नियमों के प्रावधानों के उल्लंघन में दोषी पाया गया है। मालूम हो कि इससे पहले संघ लोक सेवा आयोग ने संकेत दिए थे कि अगर पूजा खेडकर मामले में दोषी पाई जाती हैं तो उनके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।

8.) ISIL-K का भारत के विरुद्ध बड़ी साजिश

UN की रिपोर्ट में हुआ भारत पर हमले की बड़ी साजिश का खुलासा

आतंकवादी समूह ‘इस्लामिक स्टेट इन इराक एंड द लेवंत- खोरासान’ (ISIL-K) को लेकर चौंकाने वाला खुलासा हुआ है। संयुक्त राष्ट्र (UN) की एक रिपोर्ट सामने आई है। रिपोर्ट में दावा किया गया है कि ISIL-K भारत में बड़े पैमाने पर हमले न कर पाने के बावजूद इस देश में स्थित अपने आकाओं के माध्यम से ऐसे लड़ाकों की भर्ती करना चाहता है जो अकेले ही हमलों को अंजाम दे सकें और साथ ही उर्दू में हिंदू-मुस्लिम द्वेष को बढ़ाने वाली तथा भारत के संबंध में अपनी रणनीति को रेखांकित करने वाली एक पुस्तिका जारी की है। बता दें, आईएसआईएल, अल-कायदा और उससे जुड़े व्यक्तियों और संस्थाओं के बारे में विश्लेषणात्मक सहायता और प्रतिबंध निगरानी टीम की 34वीं रिपोर्ट मंगलवार को यहां जारी की गई। रिपोर्ट में कहा गया है कि सदस्य देशों ने चिंता जताई है कि अफगानिस्तान से पैदा होने वाला आतंकवाद क्षेत्र में असुरक्षा का कारण बनेगा। रिपोर्ट के अनुसार, तहरीक-ए-तालिबान पकिस्तान (TTP), तालिबान और भारतीय उपमहाद्वीप में अल-कायदा (AQIS) के बीच समर्थन और सहयोग बढ़ा है। वे अफगानिस्तान में लड़ाकों और प्रशिक्षण शिविर साझा कर रहे हैं और तहरीक-ए-जिहाद पाकिस्तान (TJP) के बैनर तले अधिक घातक हमले कर रहे हैं।

9.) तीन बच्चियों की हत्या के बाद ब्रिटेन में भड़की हिंसा

हिंसा से ब्रिटैन में तनाव का माहौल

सोमवार को लिवरपूल के उत्तर में स्थित शहर में बच्चों के लिए आयोजित टेलर स्विफ्ट थीम वाले डांस शो में 6 से 9 वर्ष की लड़कियों पर हिंसक हमला किया गया, जिसमें तीन बच्चों की मौत हो गई। इस हमले ने पूरे देश को झकझोर कर रख दिया है। डांस वर्कशॉप में चाकू से किए गए हमले में तीन बच्चियों की हत्या के बाद से उत्तर-पश्चिम इंग्लैंड में तनाव बना हुआ है। बच्चियों की हत्या के विरोध में कई हिंसक झड़पें हुई। बता दें, मंगलवार देर रात दर्जनों ब्रिटिश पुलिस अधिकारी इस हिंसक प्रदर्शन में घायल हो गए। साउथपोर्ट में पुलिस वैन में आग लगा दी गई और प्रदर्शनकारियों ने बगीचे की दीवारें तोड़कर पुलिस अधिकारियों और मस्जिद पर ईंटें फेंकी। सोशल मीडिया पर अटकलें लगाई जा रही हैं कि तीनों बच्चियों की हत्या एक मुस्लिम युवक ने की थी। पुलिस ने बताया कि आम तौर पर शांत रहने वाले इस शहर में हुई भयावह घटना में आठ अन्य बच्चे घायल हो गए, जिनमें से पांच की हालत गंभीर है और दो एडल्ट जो उन्हें बचाने की कोशिश कर रहे थे, वे भी अस्पताल में भर्ती हैं। पुलिस ने हत्या और हत्या के प्रयास के संदेह में एक17 वर्षीय लड़के को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने बताया कि संदिग्ध ब्रिटेन में पैदा हुआ था। मिल रही जानकारी के अनुसार, कुल 39 पुलिस अधिकारियों को चोटें आईं, जिनमें से 27 को अस्पताल ले जाया गया। गुसाई भीड़ ने कारों में आग लगा दी और मस्जिद कार पार्क में खड़ी कारों को नुकसान पहुंचाया।

10.) बॉक्स ऑफिस पर मचने वाला है गदर

अगस्त के पहले हफ्ते में रिलीज होंगी ये 8 फिल्में

हर हफ्ते शुक्रवार के दिन बड़े पर्दे पर कोई ना कोई फिल्म रिलीज होती है और इसे देखने के लिए दर्शकों की लंबी लाइन भी लगती है. पिछले कुछ समय से कल्की 2898 एडी का जादू बड़े पर्दे पर देखने को मिल रहा है। इस बीच बैड न्यूज और हॉलीवुड मूवी डेडपूल एंड वूल्वरिन भी बड़े पर्दे पर रिलीज हुई और अब अगस्त के महीने में शुरुआती 15 दिन में ही एक से बढ़कर एक मूवी रिलीज होने वाली है, जिसमें अजय देवगन और तब्बू की औरों में कहां दम था से लेकर श्रद्धा कपूर की स्त्री 2 तक बड़े पर्दे पर रिलीज होने वाली है। आइये एक नजर दाल लेते हैं उन मूवीज की लिस्ट पर जो अगस्त के महीने में आपका एंटरटेनमेंट करने के लिए पूरी तरह से तैयार हैं। पहली मूवी 2 अगस्त, 2024 को बड़े पर्दे पर रिलीज हो रही है। जाह्नवी कपूर की मूवी 'उलझ' एक वकील पर बेस्ड है, जिसमें जाह्नवी कपूर एक वकील का किरदार निभाती नजर आएंगी। दूसरी मूवी में अजय देवगन और तब्बू की जोड़ी एक बार फिर बड़े पर्दे पर कमाल दिखाने को तैयार है और दोनों अपनी दसवीं फिल्म 'औरों में कहां दम था' के जरिए दोबारा कम बैक करने वाले हैं, ये फिल्म भी 2 अगस्त को बड़े पर्दे पर रिलीज होगी। 

15 अगस्त के दिन रिलीज होगी ये पांच फिल्में

महीने की तीसरी और इस दिन की पहली फिल्म जॉन अब्राहम की 'वेदा' होने वाली है, ये फिल्म एक्शन और थ्रिलर से भरपूर होगी, जिसमें जॉन अब्राहम एक सोल्जर के रूप में नजर आएंगे। महीने की चौथी और इस दिन की दूसरी फिल्म राजकुमार राव और श्रद्धा कपूर की मोस्ट अवेटेड फिल्म 'स्त्री 2' होने वाली है, जिसकी टक्कर वेदा से होगी। बता दें, इस फिल्म में इस बार सिर कटे भूत का आतंक देखने को मिलेगा। महीने की पाँचवी और इस दिन की तीसरी फिल्म अक्षय कुमार की होने जा रही है। भले ही इस साल उनकी फिल्म बड़े मियां छोटे मियां बड़े पर्दे पर कुछ खास कमाल नहीं कर पाई थी, लेकिन वो फिल्म 'खेल-खेल में' एक बार फिर कॉमेडी करते नजर आएंगे। महीने की छठी और इस दिन की चौथी फिल्म संजय दत्त और राम पोथिनेनी की फिल्म 'डबल आईस्मार्ट' रहने वाली है। बता दें, KGF के बाद संजय दत्त दोबारा किसी फिल्म में विलेन के रूप में नजर आएंगे। महीने की सातवीं और इस दिन की पाँचवी फिल्म साउथ की फिल्म 'तंगलान' होने वाली है। अंततः महीने की आठवीं और आखरी फिल्म 30 अगस्त को रिलीज होगी। बता दें ये फिल्म वरुण धवन की भतीजी अंजिनी धवन, पंकज कपूर, हिमानी शिवपुरी और राजेश कुमार की फिल्म 'बिन्नी एंड फैमिली' होगी।

जाते-जाते आपसे बस इतना कहना चाहेंगे कि अगस्त के महीने में ढेर सारी छुट्टियां पड़ने वाली हैं और छुट्टियों में आप अपनी फैमिली और फ्रेंड्स के साथ मूवी इंजॉय करना चाहते हैं, तो बड़े पर्दे पर जाकर यह मूवी देख सकते हैं और अपनी छुट्टी एंजॉय कर सकते हैं।