बदमाशों ने युवती को मारी गोली, इलाके में दहसत
बिहार के सीतामढ़ी के सुरसंड थाना क्षेत्र के रधाउर गांव में शुक्रवार की देर रात पंचायत के मुखिया रविशंकर को खोजने आए बदमाशों ने एक युवती को गोली मार दी। जख्मी युवती की पहचान रधाउर उतरी टोला वार्ड नंबर 8 निवासी अरविंद तिवारी की 18 वर्षीया पुत्री रिमझिम कुमारी के रूप में की गई है। बताया जा रहा है कि बदमाशों ने मुखिया के घर में घुसकर एक युवती पर ताबड़तोड़ फायरिंग कर दी। बदमाश मुखिया रविशंकर को खोजने आए थे लेकिन वह मौजूद नहीं था। लेकिन वहां मौजूद युवती ने से जब मुखिया के बारे में पूछा तो उसने कुछ भी बताने से इनकार कर दिया, फिर बदमाशों ने फायरिंग कर दी। बदमाशों ने दो गोली फायर की जिसमें से एक गोली दहशत फैलाने के लिए हवा में फायर की थी, जबकि दूसरी गोली युवती के पेट में जा लगी। जख्मी युवती का इलाज सीतामढ़ी शहर के निजी अस्पताल में चल रहा है। युवती का कहना है कि घटना के समय वह अपने कमरे में अकेले सो रही थी, तभी दो बदमाश उसके घर पर आए और धमकी देकर दरवाजा खुलवाया। अंदर घुसने पर उसके ऊपर पिस्टल तान दी और कहा की मुखिया को फोन करके अभी के अभी बुलाओ। इनकार करने पर पहले एक गोली ऊपर चलाई फिर दूसरी गोली पेट में मार दी। युवती ने ये भी बताया कि उसके साथ मुखिया की शादी की बात चल रही है और मुखिया ने भी दोनों की शादी की बात को स्वीकार किया है। बात दें, घटना के बारे में पूछे जाने पर सुरसंड पुलिस इस मामले में फिलहाल कुछ भी बताने से इनकार कर रही है।
चॉकलेट का लालच दे किया बच्ची का अपहरण
सेंट्रल डिस्ट्रिक्ट के डीसीपी ने बताया कि 27 अगस्त को इन्द्र प्रश्त एस्टेट थाने में अपहरण की रिपोर्ट दर्ज कराते हुए शिकायतकर्ता ने बताया कि उसकी साढ़े छह वर्ष की बेटी करीब 8:30 बजे चॉकलेट लेने के लिए घर से निकली थी, जो उसके बाद से घर नहीं लौटी। पुलिस द्वारा घटना की रिपोर्ट दर्ज करते हुए जांच शुरू की गई। घटना की रिपोर्ट दर्ज करने के कुछ समय बाद मलेशियाई नंबर से फिरौती के लिए एक वायस मैसेज आया, जिसके बाद आरोपितों को पकड़ने के लिए पुलिस ने एक टीम का गठन किया। पुलिस ने जाँच के दौरान 300 से ज्यादा CCTV कैमरों की फुटेज और वायस मैसेज भेजने वाले नंबर को खंगाला। खबरों के अनुसार, टीम ने भारत-नेपाल सीमा से साढ़े छह साल की अगवा बच्ची को सुरक्षित बरामद कर लिया है। पुलिस जांच में हुए खुलासे में लड़की के अपने मौसा-मौसी ही मुख्य साजिशकर्ता निकले। पुलिस ने बच्ची को नेपाल लेकर जा रहे तीन अपहरणकर्ताओं को भी दबोच लिया है। पुलिस ने जाँच के बाद बताया है कि मौसा ने लड़की के चाचा को 30 लाख रुपये कर्ज दे रखा था और अब इसी को वसूलने के लिए बची को अगवा किया गया था।
उपराष्ट्रपति का देहरादून में गर्मजोशी से हुआ स्वागत
आज भारत के माननीय उपराष्ट्रपति श्री जगदीप धनखड़ और उनकी पत्नी डॉ. सुदेश धनखड़ का देहरादून, उत्तराखंड आगमन पर गर्मजोशी से स्वागत किया गया। स्वागत समारोह में कई प्रतिष्ठित नेताओं और अधिकारियों की उपस्थिति ने उनकी यात्रा के महत्व को रेखांकित किया। उत्तराखंड के माननीय राज्यपाल लेफ्टिनेंट जनरल गुरमीत सिंह जी (सेवानिवृत्त) ने स्वागत समारोह का नेतृत्व किया, उनके साथ उत्तराखंड सरकार के दोनों माननीय मंत्री श्री प्रेम चंद अग्रवाल जी और श्री सुबोध उनियाल जी भी मौजूद रहे। श्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत जी, संसद सदस्य (लोकसभा) सहित अन्य सम्मानित गणमान्य व्यक्तियों ने भी उपराष्ट्रपति और उनकी पत्नी को उत्तराखंड पहुँचने पर हार्दिक अभिनन्दन किया। माननीय उपराष्ट्रपति की यह यात्रा राज्य और केंद्रीय नेतृत्व के बीच मजबूत संबंधों दर्शाती है। गर्मजोशी से किया गया स्वागत उपराष्ट्रपति और राष्ट्र के प्रति उनके योगदान के लिए गहरे सम्मान और प्रशंसा को दर्शाता है। उनकी इस यात्रा से उत्तराखंड के विकास और समृद्धि के लिए अधिक सहयोग को बढ़ावा मिलने की उम्मीद है।
भारती कॉलेज में मुख्य अतिथि रूप में उपस्थित रहे उपराष्ट्रपति
माननीय उपराष्ट्रपति श्री जगदीप धनखड़ ने दिल्ली विश्वविद्यालय के भारती कॉलेज में मुख्य अतिथि के रूप में 'विकसित भारत में महिलाओं की भूमिका' विषय पर इंटरैक्टिव सत्र की शोभा बढ़ाई। माननीय उपराष्ट्रपति ने अपनी माँ स्वर्गीय श्रीमती केसरी देवी के सम्मान में दिल्ली विश्वविद्यालय के भारती कॉलेज के परिसर में एक पौधा लगाया। उन्होंने दिल्ली विश्वविद्यालय के भारती कॉलेज में मुख्य अतिथि के रूप में 'विकसित भारत में महिलाओं की भूमिका' विषय पर इंटरैक्टिव सत्र की शोभा बढ़ाई। "विकसित भारत में महिलाओं की भूमिका" विषय पर इंटरैक्टिव सत्र के अपने संबोधन के दौरान उन्होंने कहा, जहाँ औरतें, लड़कियां अपने आप को सुरक्षित महसूस नहीं करती वो समाज सभ्य समाज नहीं हैं। वो डेमोक्रेसी कलंकित है, वो हमारी प्रगति में सबसे बड़ा अवरोधक है। (Video Link- https://x.com/VPIndia/status/1829438814668128619)