श्री जगत प्रकाश नड्डा, भाजपा के नेता सदन (राज्यसभा), श्री किरेन रिजिजू, केंद्रीय संसदीय कार्य और अल्पसंख्यक कार्य मंत्री और डॉ. एल. मुरुगन, संसदीय कार्य और सूचना एवं प्रसारण राज्यमंत्री ने आज माननीय उपराष्ट्रपति एवं राज्यसभा के सभापति श्री जगदीप धनखड़ से संसद भवन में मुलाकात की। बैठक के दौरान उन्होंने विभिन्न संसदीय और शासन संबंधी मुद्दों पर चर्चा की। उपराष्ट्रपति ने सदन के सुचारू कामकाज को सुनिश्चित करने में उनके प्रयासों की सराहना की और उन्हें संसद में सहयोगात्मक और रचनात्मक माहौल को बढ़ावा देना जारी रखने के लिए प्रोत्साहित किया।
माननीय उपराष्ट्रपति और राज्यसभा के सभापति श्री जगदीप धनखड़ ने आज संसद भवन में अपने कक्ष में विभिन्न राजनीतिक दलों के संसद सदस्यों के साथ बातचीत की। इस बैठक ने कई मुद्दों पर रचनात्मक बातचीत की सुविधा प्रदान की और सहयोगात्मक शासन की भावना को मजबूत किया। इस बातचीत में निम्नलिखित संसद सदस्यों ने भाग लिया: @pramodtivari700 @तिरुचिसिवा @SanjayAzadSln @जॉनब्रिटास @शुक्लाराजीव @SudhanshuTrived @dप्रकाशbjp @संतसीचेवाल63 @स्वातिजयहिंद @गोविंदएल ढोलकिया
माननीय उपराष्ट्रपति ने राष्ट्र के सामने मौजूद गंभीर मुद्दों के समाधान के लिए सदस्यों के बीच बातचीत और सहयोग के महत्व पर जोर दिया। बैठक ने खुली चर्चा और विचारों के आदान-प्रदान के लिए एक मंच के रूप में कार्य किया, जो लोकतांत्रिक मूल्यों और प्रभावी शासन के प्रति प्रतिबद्धता को दर्शाता है। यह जुड़ाव एक मजबूत और समावेशी संसदीय प्रक्रिया को बढ़ावा देने के लिए उपराष्ट्रपति के समर्पण को रेखांकित करता है।
वायनाड में प्राकृतिक आपदा से 45 की मौत
केरल के वायनाड जिले में मेप्पाडी के पास पहाड़ी इलाकों में भूस्खलन की खबर है। इस प्राकृतिक आपदा के कारण अबतक 45 लोगों की मौत हो गई है, जबकि 70 घायल हुए हैं। वहीं सैकड़ों लोगों के फंसे होने की आशंका है। स्थानीय आपदा बचाव बल के जवान राहत और बचाव कार्य चला रहे हैं। बारिश के कारण कठिन चुनौतियों का सामना करना पड़ रहा है। इसी बीच केरल के राजस्व मंत्री के.राजन के कार्यालय ने जनजारी देते हुए कहा है की एनडीआरएफ, दमकल, पुलिस और राजस्व विभाग की टीमें मौके पर हैं और अब तक करीब 101 लोगों को बचाया जा चुका है। कलपेट्टा के बाथरी सेंट मैरी एसकेएमजे स्कूल में राहत शिविर बनाया गया है, जहाँ मेडिकल टीम और एंबुलेंस मौके पर मौजूद हैं। पीड़ितों के लिए भोजन और कपड़ों की व्यवस्था भी राज्य और केंद्र सरकार के सहयोग से की जा रही है।
NDRF युद्ध स्तर पर खोज और बचाव अभियान में लगा:
केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने कहा है कि केरल के वायनाड में भूस्खलन की घटनाओं से बहुत चिंतित हूं। अभी तक सूचना के हिसाब से बहुत बड़ी संख्या में लोगों ने अपनी जान गंवाई है और कई लोग घायल हुए हैं। एनडीआरएफ युद्ध स्तर पर खोज और बचाव अभियान चला रहा है। मुझे उम्मीद है कि हम ज्यादा से ज्यादा लोगों को बचा सकते हैं। दुख की इस घड़ी में हम सभी वायनाड के साथ खड़े हैं। मृतकों के परिवारों के प्रति मेरी संवेदनाएं और घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की प्रार्थना करता हूं। उन्होंने आगे कहा की प्रधानमंत्री मोदी ने केरल के मुख्यमंत्री से बातचीत की है और केंद्र सरकार पूरी तरीके से केरल के लोगों के साथ है, जो भी आवश्यकता होगी केंद्र सरकार पूरी तरीके से उनकी मदद करेगी।
रेस्क्यू ऑपरेशन के लिए सेना तैनात:
रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने सेना प्रमुख से बात की और उन्हें भूस्खलन प्रभावित केरल के वायनाड में सहायता और बचाव के लिए सेना को तैनात करने को कहा। सेना की टीमें मौके पर पहुंच गई हैं। भारतीय सेना ने बताया कि केरल के वायनाड में मेप्पाडी में भूस्खलन हुआ है, जिसमे सैकड़ों लोगों के फंसे होने की आशंका है। नागरिक प्रशासन की सहायता करने के लिए आज सुबह सेना से अनुरोध किया गया। जवाब में, सेना ने चार कॉलम जुटाए हैं, जिनमें दो कॉलम एक्स 122 इन्फैंट्री बटालियन (टेरिटोरियल आर्मी) और दो पूर्व डीएससी सेंटर, कन्नूर शामिल हैं। बचाव अभियान के लिए अब तक तैनात सेना की कुल संख्या चिकित्सा कर्मियों सहित लगभग 225 है।
केरल में पहले भी आया था ऐसा भूकंप:
बता दे 2019 में भी इस तरह का भूकंप करेल में आया था, लेकिन इस साल यह हैरान करने वाला है, पिछले साल से इस बार की आपदा की कोई तुलना नहीं है। वायनाड और विशेष रूप से यह क्षेत्र काफी खतरा भरा है। केरल समग्र रूप से पारिस्थितिकीय रूप से बहुत संवेदनशील स्थान बन गया है।
ट्रेन के 18 डिब्बे पटरी से उतरे
झारखंड के सरायकेला-खरसावां जिले में मंगलवार सुबह को एक दुर्घटना के कारण ट्रेन नंबर- 12810, मुंबई-हावड़ा मेल के 18 डिब्बे पटरी से उतर गए। घटना में दो लोगों की मौत की खबर है, तो वहीं 20 यात्री घायल बताए जा रहे हैं। कुल घायलों में पांच लोगों को हल्की चोटें आई हैं और उनका घटनास्थल पर ही इलाज कर दिया गया। हालांकि, कुछ यात्रियों को अस्पताल में भर्ती भी कराया गया है। हावड़ा से सोमवार रात को निकली यह ट्रेन मंगलवार सुबह हादसे का शिकार हुई। चक्रधरपुर रेलवे संभाग के पीआरओ ने बताया कि यात्रियों को रवाना करने के लिए ट्रेन का इंतजाम किया जा रहा है। घटना पर मौजूद पुलिस ने बताया कि यह दुर्घटना जमशेदपुर से करीब 80 किलोमीटर दूर बाराबाम्बो के पास सुबह 3 बजकर 45 मिनट पर हुई। मौके पे मौजूद सूत्रों से मिल रही जानकारी के अनुसार, बाराबाम्बो के पास मुंबई-हावड़ा मेल के 22 में से 18 डिब्बे पटरी से उतर गए। इस घटना में B-4 डिब्बे में एक यात्री की मौत हुई है। वहीं, इसी कोच में एक अन्य शख्स के फंसे होने की बात भी सामने आ रही है। बताया गया है कि कुल 16 यात्री डिब्बे थे, जिसमें एक पैंट्री कार थी, जबकि एक पावर कार थी। पश्चिमी सिंहभूम के संभागीय कमिश्नर कुलदीप चौधरी ने कहा कि घटना में दो लोगों की मौत हुई है, जबकि 20 लोग घायल हैं। राहत-बचाव कार्य के लिए NDRF की एक टीम को बुलाया गया है।
दक्षिण पूर्वी रेलवे ने जारी किया हेल्पलाइन नंबर:
हावड़ा-मुंबई एक्सप्रेस के झारखंड के चक्रधरपुर के पास पटरी से उतर जाने की घटना के बाद हावड़ा रेलवे स्टेशन पर एक हेल्प डेस्क स्थापित किया गया है। इस बीच रेलवे ने जानकारी दी है की हादसे के चलते पांच ट्रेनों को रद्द कर दिया गया है, जबकि चार ट्रेनों को पहले या अगले स्टेशन से ही रवाना करने या रोकने का निर्णय लिया गया है। इसके साथ ही रेलवे ने हेल्पलाइन नंबर भी जारी किया है:
टाटानगर : 06572290324
चक्रधरपुर : 06587 238072
राउरकेला: 06612501072, 06612500244
हावड़ा: 9433357920, 03326382217
रांची: 0651-27-87115.
एचडब्ल्यूएच हेल्प डेस्क: 033-26382217, 9433357920
एसएचएम हेल्प डेस्क: 6295531471, 7595074427
केजीपी हेल्प डेस्क: 03222-293764
सीएसएमटी हेल्पलाइन ऑटो नंबर 55993
पी एंड टी 022-22694040
मुंबई: 022-22694040
नागपुर: 7757912790
बजट में औद्योगिक विकास के लिए सर्वाधिक आवंटन
यूपी विधानमंडल सत्र के दूसरे दिन योगी सरकार ने विधानसभा में 12 हजार 909 करोड़ का अनुपूरक बजट पेश किया है। अनुपूरक बजट का आकार मूल बजट का 1.6 प्रतिशत है। बता दे बजट में सर्वाधिक 7518 करोड़ रुपये औद्योगिक विकास के लिए आवंटित किया गया है। इसी तरह ऊर्जा विभाग के लिए 2000 करोड़ रुपये, परिवहन विभाग की बसों के लिए 1000 करोड़ रुपये, अमृत योजना के लिए 600 करोड़ रुपये आवंटित किए गए हैं। बजट में कौशल विकास के लिए 200 करोड़ रुपये व रोजगार मिशन समिति के गठन के लिए 49.80 करोड़ रुपये आवंटित किए गए हैं।
महिलाओं को अतिरिक्त आय से जोड़ रही सरकार
परिषदीय स्कूलों में रसोईयों और आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों के मानदेय से जुड़े एक सवाल पर मुख्यमंत्री योगी ने कहा कि 2012 से 17 तक प्रदेश में समाजवादी पार्टी की सरकार थी और तब रसोईयों को जो मानदेय मिलता था वो 500 रुपए से भी कम था। आप लोगों ने दूसरा अन्याय उनके साथ ये किया कि जिनके बच्चे नहीं पढ़ेंगे उनको सेवा से हटा दिया जाएगा, वहीं इनके चयन में भी भेदभाव होता था। हमारी सरकार ने 2022 में उनके मानदेय को न्यूनतम 2 हजार रुपए किया। इन सभी ने कोरोना कालखंड में अपनी सेवाओं के माध्यम से शासन की योजनाओं को प्रत्येक परिवार तक पहुंचाने में अभिनंदनीय काम किया है। यही वजह है कि आंगनबाड़ी कार्यकत्री हों या आंगनबाड़ी सहयोगी हों, इन सबके मानदेय में वृद्धि भी की है और इन्हें टैबलेट से कवर करने के साथ साथ अतिरिक्त आय का प्रावधान भी किया है।
यूपी सरकार महिला सुरक्षा के प्रति गंभीर
मुख्यमंत्री ने कहा कि हमारी सरकार महिला सुरक्षा के प्रति पूरी तरह गंभीर है। यही कारण है कि सरकार ने सत्ता में आते ही एंटी रोमियो स्क्वायड का गठन किया था और सबसे पहले इसका विरोध सपा ने ही किया था। उन्होंने कहा कि महिला और बाल अपराध निस्तारण में प्रदेश पहले नंबर पर है। प्रदेश के अंदर एक महिला थाना हर जनपद में स्थापित करने के साथ-साथ एक अतिरिक्त थाने की जिम्मेदारी भी महिला थानाध्यक्ष को उपलब्ध कराया है। 2020 से हमारी सरकार प्रदेश में मिशन शक्ति अभियान को आगे बढ़ा रही है। मिशन शक्ति के अतंर्गत पिछले 7 वर्षों में हम लोगों ने करीब डेढ़ लाख पुलिस कर्मी की भर्ती की है। 2017 से पहले कुल 10,000 महिला पुलिस भर्ती हुई थी। 2017 से 2023 तक जो भर्तियां हुई हैं उसमें 20,000 महिला पुलिस की भर्ती हुई है।
आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं को दिया राखी का उपहार
मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव की अध्यक्षता में मंगलवार को हुई कैबिनेट बैठक में कई महत्वपूर्ण निर्णय लिए गए। इस बैठक में मंत्री कैलाश विजयवर्गीय ने बताया कि प्रदेश की आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं और लाडली बहनों के लिए सरकार ने बड़े फैसले लिए हैं। एक ओर जहाँ, प्रदेश की 97,324 आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं के लिए पीएम बीमा योजना के तहत बीमा कराने का निर्णय लिया गया है। सरकार इस बीमा का प्रीमियम भरेगी, जिससे कार्यकर्ताओं को दो लाख रुपये का जीवन बीमा और दुर्घटना की स्थिति में अतिरिक्त सुरक्षा मिलेगी। तो वहीं, सरकार ने लाडली बहनों को 450 रुपये में गैस सिलेंडर उपलब्ध कराने का निर्णय लिया है। वर्तमान में गैस सिलेंडर की कीमत 848 रुपए है, जिसमें से 450 रुपए का भुगतान लाडली बहनों को करना होगा, जबकि बाकी 398 रुपए की सब्सिडी सरकार देगी। इस योजना के लिए सरकार ने 160 करोड़ रुपए का बजट प्रावधान किया है। इसके साथ ही कैबिनेट ने 2024 तक अधूरी ग्रामीण सड़क योजनाओं को पूरा करने का भी निर्णय लिया है। बता दें, इन सड़कों के निर्माण का खर्च राज्य सरकार उठाएगी।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने विज्ञान भवन में 'विकसित भारत की यात्रा- केंद्रीय बजट 2024-25 के बाद का सम्मेलन' के उद्घाटन सत्र को आज संबोधित किया। यह कार्यक्रम कॉन्फेडरेशन ऑफ इंडियन इंडस्ट्री (CII) की ओर से आयोजित किय इस दौरान पीएम मोदी ने कहा, " मेरा देश कभी पीछे नहीं हट सकता। मैं सीआईआई का हृदय से आभार व्यक्त करता हूं। मुझे याद है पैंडेमिक के समय आप बहुत चिंता कर रहे थे। हर चर्चा के केंद्र के विषय रहता था गेटिंग ग्रोथ बैक। भारत बहुत ही जल्द विकास के पथ पर दौड़ेगा। आज भारत 8 प्रतिशत की रफ्तार से ग्रो कर रहा है और यही कारण है की आज हम सभी डिस्कस कर रहे हैं, जर्नी टुवार्ड विकसित भारत। यह बदलाव सिर्फ सेंटिमेंट का नहीं है यह बदलाव कॉन्फिडेंस का है।