क्या भाजपा के सोरेन भारी पड़ेंगे हेमंत के सोरेन पर?
झारखंड में सियासी सरगर्मी तेज है, पूर्व मुख्यमंत्री चंपई सोरेन ने JMM यानि झारखण्ड मुक्ति मोर्चा से अब रिश्ते तोड़ लिए हैं। उन्होंने मंत्रिमंडल से भी इस्तीफा दे दिया है। चंपई सोरेन आज भाजपा में शामिल होंगे और इस बीच चर्चा भी है कि हेमंत सोरेन की मंत्रिमंडल में उनकी जगह अब कौन लेगा? बता दें, इसका भी फैसला लगभग तय हो गया है। दरअसल, खबरों के अनुसार घाटशिला विधायक रामदास सोरेन हेमंत मंत्रिमंडल के 12वें मंत्री होंगे और उन्हें भी शुक्रवार को ही शपथ दिलाया जाएगा। कैबिनेट मॉनिटरिंग और कोआर्डिनेशन डिपार्टमेंट ने इस खबर की पुष्टि की है और सूत्रों के अनुसार, चंपई सोरेन को जो विभाग मिले हुए थे, वह सभी विभाग अब रामदास सोरेन को मिलेंगे।
चंपई सोरेन ने राज्यपाल को भेजा इस्तीफा
चंपई सोरेन ने पार्टी छोड़ने के बाद कैबिनेट से अपना इस्तीफा सीधे राज्यपाल को भेज दिया है। बता दें, तीन पंक्तियों के अपने इस्तीफे में उन्होंने मंत्री पद त्यागने की बात कही है। इसके साथ ही उन्होंने लिखा है कि मंत्रिमंडल के सहयोगी के तौर पर काम करने का अवसर देने के लिए सदा आभारी रहूंगा। अपने इस्तीफा के साथ चंपई ने JMM अध्यक्ष शिबू सोरेन को भी एक भावुक पत्र भेजा। चंपई ने झारखंड मुक्ति मोर्चा के सभी पदों से इस्तीफा देते हुए लिखा कि मैं चम्पाई सोरेन, झारखंड मुक्ति मोर्चा की वर्तमान कार्यशैली एवं नीतियों से विक्षुब्ध होकर, पार्टी छोड़ने को विवश हूँ। उन्होंने आगे लिखा कि अत्यंत ही दुख के साथ कहना पड़ रहा है कि आपके मार्गदर्शन में जिस पार्टी का सपना हम जैसे कार्यकर्ताओं ने देखा था, एवं जिसके लिए हम लोगों ने जंगलों, पहाड़ों एवं गांवों की खाक छानी थी, आज पार्टी अपनी उस दिशा से भटक चुकी है। चंपई ने लिखा कि JMM मेरे लिए एक परिवार जैसा रहा एवं मैंने कभी सपने में भी नहीं सोचा था कि मुझे इसे छोड़ना पड़ेगा। लेकिन पिछले कुछ दिनों के घटनाक्रम की वजह से, मुझे बहुत ही पीड़ा के साथ यह कठिन निर्णय लेना पड़ा रहा है।
कोलकाता आरजी कर अस्पताल में बीते 9 अगस्त 2024 को हुई निंदनीय घटना के बारे में कई बॉलीवुड सेलिब्रिटीज ने अपनी आवाज उठाई है। अब इस कड़ी में एक और नाम जुड़ गया है सिंगर अरिजीत सिंह का। उन्होंने अपने गाने के जरिए न्याय की गुहार लगाई है। कोलकाता के आरजी मेडिकल कॉलेज में ट्रेनी डॉक्टर के दुष्कर्म और हत्या के मामले में देशभर में लगातार आंदोलन चल रहा है। बता दें, अरिजीत सिंह के इस गाने पर फैंस के रिएक्शन भी आने लगे हैं। एक यूजर ने कमेंट में लिखा, अरिजीत सिंह उन कुछ सेलेब्रिटी में से एक हैं जो तब अपनी आवाज उठा रहे हैं जब पूरा बॉलीवुड चुप है।
गाने और नोट के जरिए शेयर किया अपना दर्द
अरिजीत सिंह ने 'आर कोबे' गाने के माध्यम से पीड़िता के लिए न्याय की मांग की है। आर कोबे का अर्थ है "यह कब खत्म होगा"। बता दें, इस गाने को खुद अरिजीत ने ही लिखा, गाया और कंपोज किया है। गाने को उन्होंने अपने आधिकारिक यूट्यूब चैनल पर रिलीज किया। गाने को पिछले 24 घंटे में 3.5 लाख व्यूज मिल चुके हैं। वीडियो के साथ सिंगर ने एक लंबा नोट भी लिखा है। उन्होंने लिखा, 9 अगस्त 2024 को कोलकाता में हुई इस घटना ने देश को अंदर तक हिलाकर रख दिया है। आरजी कर मेडिकल कॉलेज में एक युवा ट्रेनी डॉक्टर की दर्दनाक हत्या ने पश्चिम बंगाल ही नहीं पूरे भारत में विरोध की आग भड़का दी है। अरिजीत का यह गीत न्याय के लिए पुकार है, यह उन अनगिनत महिलाओं के दर्द को बयां करता है जो चुपचाप पीड़ा सहती हैं और बदलाव की मांग कर रहीं है। उन्होंने आगे कहा कि ये सिर्फ एक गाना नहीं है, अब एक्शन लेने का समय आ गया है। यह याद दिलाता है कि महिलाओं की सुरक्षा और सम्मान के लिए हमारी लड़ाई अभी खत्म नहीं हुई है।
आपदा में अब तक कई लोग गंवा चुके हैं जान
गुजरात में इन दिनों बाढ़ से चारो तरफ हाहाकार मचा हुआ है। भारी बारिश के कारण कई लोग अपनी जान गंवा चुके हैं, इसके अलावा हजारों लोगों का रेस्क्यू कर सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया गया है। भारतीय महिला टीम की खिलाड़ी राधा यादव भी बाढ़ में फंस गई थीं। वडोदरा में भरी बारिश से आई बाढ़ के चलते राधा यादव बुरी तरह फंस गई थीं। जिसके बाद सूचना मिलने पर राष्ट्रीय आपदा प्रतिक्रिया बल (NDRF) ने उनकी मदद की और अब उन्होंने सोशल मीडिया पर अपने एक पोस्ट के माध्यम से NDRF को उनकी जान बचने के लिए धन्यवाद दिया है। राधा यादव ने इंस्टाग्राम पर पोस्ट किया, हम बहुत बुरी स्थिति में फंस गए थे। हमें बचाने के लिए NDR को बहुत-बहुत धन्यवाद।
कौन हैं भारतीय खिलाड़ी राधा यादव?
राधा यादव भारतीय टीम की खिलाड़ी हैं और अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में भारत के लिए खेल चुकीं हैं। इंटरनेशनल क्रिकेट में राधा यादव के प्रदर्शन की बात करें तो उन्होंने 4 वनडे की 4 पारियों में 1 विकेट चटकाया है। इस दौरान उनकी औसत 198.00 की और इकॉनमी 4.99 की रही है। वनडे में उन्होंने 6 रन भी बनाए हैं। इसके अलावा 80 टी-20 इंटरनेशनल की 77 पारियों में राधा यादव ने 90 शिकार किए हैं। इस दौरान उनकी औसत 19.62 की और इकॉनमी 6.55 की रही है।
अब इस काम के लिए नहीं करनी पड़ेगी सिफारिश
उत्तर प्रदेश में रिजर्व पुलिस लाइन और थानों में तेजी से भवन निर्माण का कार्य कराया जा रहा है। अब पुलिसकर्मियों को किराये के मकान में रहना नहीं पड़ेगा, शीघ्र ही उन्हें सरकारी आवास मिलेंगे। आवास में आने-आने के लिए सीढ़ियों पर चलने की जरूरत नहीं होगी। नौ मंजिला भवन में दो लिफ्ट लगेंगी। कार्यदायी संस्था 32 कमरों का महिला हास्टल भी शीघ्र ही पुलिस को हैंड आवर करेगी। अगले तीन से चार माह में 150 आवास का नौ मंजिला भवन भी पुलिस को हैंड आवर हो जाएगा। इनके मिलने पर पुलिसकर्मियों को किराये के मकान में नहीं रहना पड़ेगा। किराये के मकान में रहने वाले कई पुलिस कर्मियों ने बताया कि सरकारी आवास मिलने से बहुत राहत मिलेगी। किराये के मकानों में रहना बहुत मुश्किल है।
पुलिस लाइन और थानों में चलता था सिफारिश का दौर
इस समस्या से मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की सरकार निजात दिलाने का प्रयास कर रही है। इसके लिए रिजर्व पुलिस लाइन और थानों में आवास, हास्टल व बैरक का तेजी से निर्माण चल रहा है। बता दें, रिजर्व पुलिस लाइंस व थानों में करीब 200 आवास हैं, जो स्टाफ की अपेक्षा बहुत कम हैं। आवास पाने के लिए सिफारिश का दौर चलता था और इस समस्या को खत्म करने के लिए योगी सरकार ने बड़ा कदम उठाया है और अब उम्मीद जताई जा रही है की आने वाले दिनों में इसका फायदा किराए के मकानों में रह रहे पुलिसकर्मियों को मिलता दिखेगा।
नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट से कब शुरू होगी यात्री सेवा
देश के सबसे बड़े एयरपोर्ट के तौर पर विकसित हो रहे नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट का निर्माण कार्य पूरा करने के लिए विकासकर्ता कंपनी यमुना इंटरनेशनल एयरपोर्ट को सितंबर 2024 तक का समय दिया गया था। लेकिन इसी बीच नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट से दिसंबर में यात्री सेवाओं की शुरुआत की संभावनाओं को विराम लग गया है। विकासकर्ता कंपनी यमुना इंटरनेशनल एयरपोर्ट प्रा. लि. (YIAPL) के सीईओ क्रिस्टोफ श्नेलमैन ने साफ कर दिया है कि अप्रैल 2025 में नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट से यात्री सेवा शुरू होगी। क्रिस्टोफ श्नेलमैन ने बताया कि सितंबर एयरपोर्ट पर विमानों की सुरक्षित लैंडिंग को लगाए उपकरणों की जांच का काम शुरू होगा। दिसंबर में एयरोड्राम लाइसेंस के आवेदन संग ट्रायल शुरू होगा।
लीक हुईं 300 फोटो और वीडियोज
आंध्र प्रदेश के कृष्णा जिले के इंजीनियरिंग कॉलेज की गर्ल्स हॉस्टल के वॉशरूम में हिडन कैमरा मिलने का मामला सामने आया है। कृष्णा जिले के गुडलावलेरु इंजीनियरिंग कॉलेज में यह घटना घटी है। आरोप है कि कैमरे के जरिए कुछ वीडियो रिकॉर्ड करके उसे बेच दिए गए। खबरों के अनुसार, गुरुवार शाम छात्राओं को हिडन कैमरे की जानकारी मिली। इसके बाद अफरातफरी मच गई। छात्राओं ने इस मामले के खिलाफ विरोध प्रदर्शन करना शुरू कर दिया है। छात्राओं ने इस मामले पर कार्रवाई करने की मांग की है।
B.Tech 4th ईयर का छात्र किया गया गिरफ्तार
पुलिस ने पुरे मामले में जानकारी दी देते हुए बताया कि घटना के सिलसिले में बॉयज हॉस्टल से एक सीनियर छात्र को गिरफ्तार किया गया है। वो बी.टेक लास्ट ईयर का स्टूडेंट है। पुलिस ने गिरफ्तार छात्र का लैपटॉप जब्त कर लिया है और आगे की जांच कर रही है। गर्ल्स हॉस्टल के वॉशरूम से 300 से अधिक तस्वीरें और वीडियो लीक हुए थे और कुछ छात्रों ने ये वीडियो आरोपी छात्र से खरीदे थे। बता दें कि कुछ दिन पहले ही बेंगलुरु के एक थर्ड वेव कॉफी के वॉशरूम में भी कैमरा मिला था। आरोपी ने वॉशरूम में स्मार्टफोन छिपा रखा था। आरोपी ने फ्लाइट मोड में फोन छिपा रखा था।