Latest News

Breaking News 3 November 2025

1 )  इन वजहों से भारत ने जीता Women’s World Cup 2025 का ख़िताब

2 नवंबर 2025, नवी मुंबई का DY Patil Stadium। स्टेडियम खचाखच भरा था, और स्कोरबोर्ड पर भारत का नाम ऊपर चमक रहा था। टीम की कोचिंग संभाल रहे थे अमोल मजूमदार, जिन्होंने अक्टूबर 2023 में जिम्मेदारी ली थी। उनकी रणनीति थी “रोल क्लैरिटी और सिचुएशनल क्रिकेट” यानी हर खिलाड़ी को अपनी भूमिका साफ पता थी। उसी के चलते भारत ने पूरे टूर्नामेंट में 3.98 की बॉलिंग इकोनॉमी और 94.6 स्ट्राइक रेट जैसे बेहतरीन आंकड़े बनाए। मजूमदार की कोचिंग में टीम इंडिया ने न सिर्फ़ फिटनेस सुधारी, बल्कि फील्डिंग और डाटा-बेस्ड डिसिजन को अपनाया। फिर भारत ने साउथ अफ्रीका को 52 रन से हराकर इतिहास रच दिया। पहली बार भारतीय महिला क्रिकेट टीम ने ICC Women’s ODI World Cup का खिताब अपने नाम किया। पहले बल्लेबाज़ी करते हुए भारत ने 298/7 रन बनाए और फिर शानदार गेंदबाज़ी करते हुए अफ्रीका को 246 रन पर ऑल आउट कर दिया। यह जीत सिर्फ़ मैच नहीं थी, यह भारत के महिला क्रिकेट की नई पहचान थी  डेटा, तैयारी और प्रदर्शन का परिणाम। 

भारत की जीत का पूरा गणित

भारत की कप्तान हरमनप्रीत कौर ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाज़ी का फैसला किया और वही निर्णय टर्निंग पॉइंट साबित हुआ। शफाली वर्मा ने दमदार शुरुआत करते हुए 87 रन ठोके और साथ ही 2 विकेट झटके। दीप्ति शर्मा ने 58 रन बनाए और गेंद से 5 विकेट लेकर मैच पलट दिया। स्मृति मंधाना ने पूरे टूर्नामेंट में 434 रन बनाए जो किसी भारतीय बल्लेबाज़ का महिला वर्ल्ड कप में सर्वाधिक स्कोर है।
टीम ने फाइनल में 298 रन बनाए यह वर्ल्ड कप फाइनल में भारत का अब तक का सबसे बड़ा स्कोर है। वहीं सेमीफाइनल मुकाबला था भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया और यहीं से कहानी बदली। भारत ने महिला वर्ल्ड कप इतिहास का सबसे बड़ा सफल लक्ष्य (250+) चेज़ किया। जेमिमा रोड्रिग्स ने नाबाद 127 रन बनाकर ऑस्ट्रेलिया को घर का रास्ता दिखाया। उस जीत ने टीम को फाइनल का आत्मविश्वास दिया और इतिहास की सीढ़ी तैयार की।  भारत ने टूर्नामेंट की शुरुआत वेस्ट इंडीज़ को 7 विकेट से हराकर की। दूसरे मैच में पाकिस्तान को 110 रन से हराया। तीसरे मैच में इंग्लैंड से 4 विकेट से हार झेलनी पड़ी, लेकिन अगले मैच में न्यूजीलैंड को 6 रन से मात देकर सेमीफाइनल में प्रवेश किया। सेमीफाइनल में ऑस्ट्रेलिया को हराया और फाइनल में साउथ अफ्रीका को मात देकर वर्ल्ड चैंपियन बन गया।

 टॉप पर्फॉर्मर्स जिन्होंने ट्रॉफी जिताई

शफाली वर्मा    87 रन + 2 विकेट (फाइनल की प्लेयर ऑफ द मैच)
दीप्ति शर्मा    58 रन + 5 विकेट (फाइनल की बॉलिंग स्टार)
जेमिमा रोड्रिग्स    सेमीफाइनल में 127* रन (टूर्नामेंट का टर्निंग पॉइंट)
स्मृति मंधाना    434 रन (पूरे टूर्नामेंट में सबसे स्थिर बल्लेबाज़)
रेणुका सिंह    नई गेंद से 12 विकेट (पावरप्ले स्पेशलिस्ट) 

BCCI ने इस जीत के तुरंत बाद ₹51 करोड़ का इनाम घोषित किया खिलाड़ियों और सपोर्ट स्टाफ के बीच बाँटा जाएगा। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ट्वीट कर कहा  “यह जीत भारत के खेल इतिहास में सुनहरा अध्याय है।” पूरे देश में जश्न का माहौल था मुंबई, दिल्ली, कोलकाता और बेंगलुरु में रातभर जश्न चलता रहा। रोहित शर्मा ने कहा “टीम इंडिया की यह जीत दबाव में शांत रहकर खेलने की मिसाल है।” विराट कोहली ने लिखा  “अब भारतीय क्रिकेट में कोई फर्क नहीं कि कौन पुरुष है, कौन महिला बस इंडिया जीत यह जीत भारत के लिए ऐतिहासिक थी क्योंकि महिला वनडे वर्ल्ड कप में भारत ने पहली बार ट्रॉफी जीती।पहले दो बार (2005, 2017) टीम फाइनल तक पहुंची थी लेकिन हार गई थी। 2025 का यह संस्करण भारत के लिए तीसरा फाइनल और पहली जीत बना। इस जीत के साथ हरमनप्रीत कौर भारत की सबसे सफल महिला कप्तान (50 ODI जीत) बन गईं। यह वर्ल्ड कप भारत में आयोजित हुआ था, और भारत ने होम ग्राउंड पर पहली बार कोई वर्ल्ड कप जीता। 2025 का वर्ल्ड कप भारतीय महिला क्रिकेट के लिए सिर्फ़ एक जीत नहीं, बल्कि एक नया बेंचमार्क था जहाँ तैयारी, रणनीति और प्रदर्शन ने मिलकर वो किया जो 47 सालों में कभी नहीं हुआ था। इस दिन को क्रिकेट के इतिहास में हमेशा याद रखा जाएगा  क्योंकि यह वो शाम थी जब भारत ने महिला क्रिकेट में विश्व चैंपियन का ताज पहना।