लोकसभा में गगनयान मिशन को लेकर बड़ा खुलासा
भारत के गगनयान मिशन की तैयारियां जोरों पर हैं। अब केंद्रीय मंत्री जितेंद्र सिंह ने बताया है कि गगनयान मिशन के चार गगनयात्रियों में से एक गगनयात्री को अगस्त में अंतरराष्ट्रीय अंतरिक्ष केंद्र (ISS) भेजा जाएगा। भारत के गगनयात्री को भारतीय अंतरिक्ष एजेंसी इसरो और अमेरिका की अंतरिक्ष एजेंसी नासा साथ मिलकर अगस्त में आईएसएस भेजेंगे। बता दे लोकसभा में टीएमसी सांसद सौगत राय ने एक सवाल किया, जिसमें उन्होंने गगनयान मिशन के बारे में सरकार से जानकारी मांगी थी। इस सवाल के जवाब में केंद्रीय विज्ञान और तकनीक राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) जितेंद्र सिंह ने बताया कि गगनयान मिशन के क्रू के एक सदस्य को इसरो और नासा के बीच एक साझा अभ्यास के तहत अंतरराष्ट्रीय अंतरिक्ष केंद्र भेजा जाएगा। इस मिशन में दोनों अंतरिक्ष एजेंसियों के साथ ही एक निजी कंपनी एक्सिओम स्पेस भी शामिल है। हाल ही में इसरो ने एक्सिओम स्पेश के साथ अंतरिक्ष उड़ान के लिए एक समझौते पर हस्ताक्षर किए थे।
राजेंद्र नगर के एक कोचिंग सेंटर में शनिवार को हुए हादसे के समय लाइब्रेरी में करीब 35 छात्र-छात्राएं मौजूद थे। इस बीच तेज बारिश हुई और बाहर मुख्य सड़क पर पानी भरने लगा। देखते ही देखते सड़क पर करीब चार फीट पानी भर गया। इस दौरान मुख्य रोड से कई गाड़ियां गुजरीं जिसकी वजह से स्टडी सेंटर का स्लाइडिंग डोर टूट गया। इसके बाद पानी स्टडी सेंटर की पार्किंग में घुसा और नीचे बेसमेंट में जाने लगा। पानी नीचे पहुंचते ही अफरातफरी मच गई। शुरुआत में छात्रों को लगा कि थोड़ा बहुत पानी है, लेकिन एकाएक पानी की रफ्तार बहुत तेज हो गई। अंदर कुछ स्पार्किंग हुई जिसकी वजह से कोचिंग सेंटर की बत्ती गुल हो गई। अंधेरा होते ही वहां चीख पुकार मच गई। छात्र टेबल पर चढ़ गए। दूसरी ओर बेसमेंट का दरवाजा भी बायोमैट्रिक था, जिसकी वजह से शुरुआत में दरवाजे के खुलने में दिक्कत हुई, लेकिन बाद में शीशे के दरवाजे को तोड़ दिया गया। इसके बाद छात्र वहां से निकले, निकलते-निकलते 17-18 छात्र बेसमेंट की सीढि़यों के पास फंस गए। इस हादसे में दो छात्राओं समेत तीन की मौत हो गई। बता दे राजेंद्र नगर कोचिंग सेंटर हादसे में जान गंवाने वाले छात्रों की मौत डूबने से हुई है।
पूर्व भाजपा नेता और राज्यसभा सांसद का हुआ निधन
पूर्व भाजपा नेता और राज्यसभा सांसद का निधन हो गया है। बता दे पूर्व सांसद श्री प्रभात झा जी पत्रकारिता में अपने अमूल्य योगदान के साथ-साथ आम आदमी की चिंताओं, आकांक्षाओं को प्रतिबिंबित करने वाली रचनाओं के और जनता के प्रति समर्पित सेवा के लिए जाने जाते थे। अब माननीय उपराष्ट्रपति और राज्यसभा के सभापति, श्री जगदीप धनखड़ ने आज राज्यसभा में प्रतिष्ठित सांसद, श्री प्रभात झा जी को श्रद्धांजलि अर्पित की।
मुंबई से सटे नालासोपारा में कमाने वाली सम्पन्न विधवा महिलाओं को टारगेट कर धोखाधड़ी करने वाले आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। जांच में पता चला है कि गिरफ्तार फ़िरोज़ नियाज़ी नाम का ये आरोपी ऑनलाइन प्लेटफॉर्म के जरिए लगभग 25 महिलाओं को अपने जाल में फंसा चुका है। पुलिस के मुताबिक नालासोपारा पुलिस स्टेशन में एक महिला ने शिकायत दर्ज कराई थी, जिसमें उसने बताया था कि फिरोज शेख ने उसके साथ शादी का नाटक कर 6 लाख 50 हजार 790 रुपए की धोखाधड़ी की है। इसके अलावा पुलिस ने ठग फ़िरोज़ नियाज़ी से दूसरी कई अन्य शिकार महिलाओं के एटीएम कार्ड , चेक बुक, 6 मोबाइल फोन, 1 लैपटॉप और उनके डॉक्यूमेंट समेत सोने चांदी के गहने भी बरामद किया है। पुलिस ने बताया की वो अब तक शादी करने के बहाने दोस्ती बढ़ाकर 25 के करीब महिलाओं को चुना लगा चुका है।
ठग को पकड़ने के लिए पुलिस को क्यों बनाना पड़ा महिला का वेश?
पुलिस के मुताबिक उनके पास आरोपी का फोन नंबर या पता नही था, इसलिए ऑनलाइन प्लेटफॉर्म पर एक महिला की प्रोफाइल बनाकर उसको उसी के जाल में फंसाने की योजना बनाई और योजना कामयाब भी रही। बातचीत के बाद पुलिस ने उसे कल्याण में मिलने के लिए बुलाया, जहां आरोपी को गिरफ्तार किया गया। बता दे पुलिस ने आरोपी फ़िरोज़ नियाज़ी से लगभग 3 लाख 21 हजार 490 रुपए का सामन बरामद किया है।
यशस्वी जायसवाल और कप्तान सूर्यकुमार यादव ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए वर्षा के कारण बाधित हो जाने वाले दूसरे टी-20 मैच में श्रीलंका को नौ गेंद बाकी रहते सात विकेट से हराकर तीन मैचों की श्रृंखला में 2-0 की अजेय बढत बना ली है। मुख्य कोच गौतम गंभीर और नये कप्तान सूर्यकुमार यादव की अगुवाई में भारतीय टीम टी-20 विश्व चैम्पियन की तरह खेली और मैच जीत कर श्रृंखला में 2-0 की अजेय बढत बनने में कामयाब रही। गर्दन में जकड़न के कारण शुभमन गिल ने यह मैच नहीं खेला जबकि संजू सैमसन (0) पर जल्दी आउट हो गए। इसके बाद जायसवाल ने 15 गेंद में 30 और सूर्यकुमार ने 12 गेंद में 26 रन बनाये और भारत ने आठ ओवर में 78 रन का संशोधित लक्ष्य आसानी से हासिल कर लिया।
ऐसा कारनामा करने वाले दुनिया के पहले बल्लेबाज़ बने यशस्वी
श्रीलंका के खिलाफ जायसवाल ने अपने 30 रन की पारी के दौरान खास कारनामा कर दिखाया है और साल 2024 के कैलेंडर में इंटरनेशनल क्रिकेट में एक हज़ार रन पूरा करने वाले वह दुनिया के पहले बल्लेबाज़ बन गए हैं। आपको बता दे जायसवाल ने साल 2024 में कुल 13 मुकाबले खेले हैं और इस दौरान उनका 63.93 का शानदार औसत रहा है और अपने काबिलियत का बखूबी प्रदर्शन करते हुए उन्होंने 94.54 के स्ट्राइक रेट से 5 अर्धशतक और 2 शतक की बदौलत 1023 रन बनाये हैं।
भारतीय सिनेमा ने कई सुपरस्टार और विलेन दिए हैं। कुछ विलेन तो ऐसे रहे हैं, जिन्होंने इस दुनिया को भले छोड़ दिया हो, लेकिन उनकी छाप आज भी कायम हैं। हिंदी सिनेमा में जब भी खतरनाक विलेन के बारे में बात होती है तो सबसे पहले जिस किरदार का नाम जेहन में आता है, वह मोगैंबो है। मोगैंबो का किरदार बॉलीवुड के दिवंगत और दिग्गज कलाकार अमरीश पुरी ने किया था। अमरीश पुरी हिंदी सिनेमा के दिग्गज कलाकारों में से एक थे, जिन्होंने पर्दे पर विलेन के तौर पर अपनी पहचान बनाई और छाप भी छोड़ी है। हालांकि, अमरीश पुरी अब इस दुनिया में नहीं रहें, लेकिन अब एक कलाकार ऐसा है जो आज के दौर का अमरीश पुरी बनता जा रहा है। आपको बता दे इस कलाकार का नाम बॉबी देओल है, जिन्हें आज का मोगैंबो भी कहा जा सकता है। बॉबी देओल ने हीरो बन लंबे समय तक हिट फिल्में दीं, लेकिन एक समय ऐसा आया जब उनकी फिल्में चलना बंद हो गई, ऐसे में अब बॉबी देओल ने बतौर विलेन पर्दे पर वापसी की है, जो कि बेहद शानदार है।
बॉबी ने बॉलीवुड से लेकर साउथ तक मचा डाली खलबली
वेब सीरीज आश्रम में बॉबी देओल ने बाबा निराला का रोल किया था, जो काफी शानदार रहा है। इस वेब सीरीज में उनके निगेटिव रोल को खूब पसंद किया गया। इसके बाद बॉबी देओल को वेब फिल्म लव हॉस्टल में विलेन का रोल करने का मौका मिला, इस फिल्म में उनके किरदार का नाम विराज सिंह डागर था और इस किरदार को बॉबी देओल ने बेहतरीन तरीके से किया था। वहीं, फिल्म एनिमल में अबरार का रोल कर बॉबी देओल ने बता दिया कि वह आज के दौर के मोगैंबो से कम नहीं है। एनिमल के अलावा बॉबी देओल आने वाली और भी कई फिल्मों में विलेन के रोल में दिखेंगे। उनकी आने वाली फिल्म कंगुवा है. इस फिल्म में उनके साथ सुपरस्टार सूर्या दिखेंगे। इसके अलावा वह हरिहर वीरा मल्लू में पवन कल्याण की नींद उड़ाएंगे, इसमें बॉबी देओल औरंगजेब के रोल में हैं।