Latest News

Breaking News 27 July 2024

1.) उपराष्ट्रपति ने शिक्षा को मानव विकास का मौलिक आधार बताया 

शिक्षा के व्यावसायीकरण को देश के विकास के लिए अवरोधक बताया

माननीय उपराष्ट्रपति श्री जगदीप धनखड़, जो दिल्ली विश्वविद्यालय के एक्स-ऑफिसो कुलाधिपति भी हैं, ने आज दिल्ली विश्वविद्यालय के हंसराज कॉलेज के 77वें स्थापना दिवस समारोह की मुख्य अतिथि के रूप में अध्यक्षता की और वहाँ उपस्थित सभा को भी संबोधित किया। बता दे अपना संबोधन देने से पहले, माननीय उपराष्ट्रपति श्री जगदीप धनखड़ ने 77वें स्थापना दिवस के अवसर पर हंसराज कॉलेज में नए प्रशासनिक ब्लॉक का उद्घाटन किया। अपने भाषण में, श्री धनखड़ ने इस बात पर जोर दिया कि युवाओं को दायरे से बाहर आने और सामान्य अवसरों से हटकर देखने की जरूरत है। उन्होंने इस बात पर प्रकाश डाला कि कोचिंग और शिक्षा का व्यावसायीकरण किसी भी देश में विकास के लिए एक अवरोधक कारक है। श्री धनखड़ ने ऐसी शिक्षा प्रदान करने के महत्व पर जोर दिया जो आधुनिक वैज्ञानिक ज्ञान को पारंपरिक भारतीय मूल्यों के साथ जोड़ती है। उन्होंने कहा कि शिक्षा सबसे प्रभावशाली परिवर्तनकारी तंत्र है जो समानता लाती है और असमानताओं को दूर करती है। उपराष्ट्रपति ने आगे टिप्पणी की कि शिक्षा पर ध्यान देना मानव विकास के लिए मौलिक है, क्योंकि गुणवत्तापूर्ण शिक्षा का उपहार न केवल व्यक्ति को बल्कि बड़े पैमाने पर समाज को भी बदलता है।

2.) उपराष्ट्रपति ने ओरिएंटेशन कार्यक्रम का किया उद्घाटन

कार्यक्रम की थीम- "डिजिटल और पर्यावरण"

राज्यसभा के अनुभवी वर्तमान सदस्य आज राज्यसभा के माननीय सभापति श्री जगदीप धनखड़ द्वारा उद्घाटन किए जाने वाले दो दिवसीय ओरिएंटेशन कार्यक्रम में संसद और विशेष रूप से राज्यसभा की प्रक्रियाओं और कामकाज पर नए सदस्यों का मार्गदर्शन करेंगे। (VP की दोनों video, टॉप-बैंड चेंज कर के)

बता दे राज्यसभा सचिवालय, राज्यसभा के नवनिर्वाचित/नामांकित सदस्यों के लाभ के लिए 27 और 28 जुलाई, 2024 को दो दिवसीय इंटरैक्टिव कार्यक्रम आयोजित कर रहा है। दो दिवसीय ओरिएंटेशन कार्यक्रम की शुरुआत राज्यसभा के माननीय उपसभापति, श्री हरिवंश के स्वागत भाषण से होगी। माननीय उपसभापति, श्री हरिवंश- 'संसदीय कूटनीति सहित संसदीय कार्यवाही में भाग लेने के लिए माननीय सांसदों की अपेक्षाएं' विषय पर बोलेंगे, वरिष्ठ राज्यसभा सदस्य श्री सस्मित पात्रा- 'कानून निर्माण प्रक्रिया, श्री एस निरंजन रेड्डी- 'संसदीय विशेषाधिकार' पर बोलेंगे, श्री राकेश सिन्हा, पूर्व राज्यसभा सांसद- 'भारतीय राजनीति की भूमिका और उसके योगदान' पर बोलेंगे और श्री नारायण दास गुप्ता राजनीति में नैतिकता- सदस्यों के लिए क्या करें और क्या न करें विषय पर बोलेंगे।

3.) बीच बैठक छोड़ बाहर आईं ममता बनर्जी

"ममता का आरोप- मुझे बोलने नहीं दिया"

नीति आयोग की नौवीं गवर्निंग काउंसिल (शासी परिषद) की बैठक आज नई दिल्ली में आयोजित हो रही है। इसकी अध्यक्षता प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कर रहे हैं। सियासी हंगामा लगातार जारी है। दरअसल, बजट में भेदभाव का आरोप लगाते हुए कुछ गैर भाजपा शासित राज्यों के मुख्यमंत्री ने इस बैठक से किनारा किया। वहीं, विपक्षी गठबंधन की ओर से एकमात्र पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी इसमें शामिल हुईं। मगर थोड़ी देर बाद ही वह भी बैठक को बीच में ही छोड़कर बाहर आ गईं। उन्होंने आरोप लगाया कि उन्हें बोलने का मौका नहीं दिया गया। बता दे बैठक से बहार आने के बाद मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने बताया की मैंने बैठक में कहा कि केंद्र सरकार को राज्य सरकारों के साथ भेदभाव नहीं करना चाहिए। मैं बोलना चाहती थी, लेकिन मुझे केवल पांच मिनट बोलने की अनुमति दी गई। मुझसे पहले लोगों ने 10-20 मिनट तक बात की। विपक्ष की ओर से केवल मैं ही इस कार्यक्रम में भाग ले रही थी, लेकिन फिर भी मुझे बोलने नहीं दिया गया। यह अपमानजनक है।

4.) भारत ने चीन की बढ़ाईं धड़कनें !

लद्दाख में भारत बनाएगा दुनिया की सबसे ऊंची सुरंग

लद्दाख के कारगिल में शिंकुन ला सुरंग परियोजना पर काम शुरू होगा। शुक्रवार को कारगिल पहुंचे पीएम नरेंद्र मोदी ने सुरंग बनाने के लिए पहला विस्फोट किया। इस परियोजना में 4.1 किलोमीटर लंबी ट्विन-ट्यूब सुरंग शामिल है। इसका निर्माण निमू-पदुम-दारचा रोड पर लगभग 15,800 फुट की ऊंचाई पर किया जाएगा। इससे लेह का हर मौसम में संपर्क स्थापित होगा। बता दे यह दुनिया की सबसे ऊंची सुरंग होगी। प्रधानमंत्री कार्यालय से आ रही जानकारी के अनुसार, शिंकुन ला सुरंग न केवल हमारे सशस्त्र बलों और उपकरणों की तेज और कुशल आवाजाही सुनिश्चित करेगी, बल्कि लद्दाख में आर्थिक और सामाजिक विकास को भी बढ़ावा देगी। चीन के साथ सीमा पर लगातार तनाव बना हुआ है, ऐसे में सेना को एक नया आत्मविश्वास मिलेगा। परियोजना पूरी होने पर सेना और हथियार पूरे साल हर मौसम में लद्दाख में ले जाना आसान होगा। यह मार्ग लद्दाख के सीमावर्ती इलाकों में पहुंच का सबसे छोटा मार्ग होगा। इस मार्ग का काम पूरा हो जाने के बाद एलएसी और एलओसी पर सेना को तुरंत पहुंचाने में मदद मिलेगी।

5.) 20 बार चाकू से गोदा और फिर गला काटकर हत्या

आरोपी को पुलिस ने किया गिरफ्तार

बिहार की रहने वाली एक महिला की बंगलूरू में बेहरमी से हत्या कर दी जाती है। हालाँकि, हत्या करने वाले आरोपी को पुलिस ने भोपाल से गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी ने बीते मंगलवार को महिला के हॉस्टल में घुसकर गला काटकर उसकी हत्या कर दी थी, जिसके बाद से पुलिस आरोपी को तलाश कर रही थी। बता दें, महिला का गला काटकर हत्या करने वाले संदिग्ध आरोपी को मध्य प्रदेश से गिरफ्तार कर लिया गया है। बेंगलुरु पुलिस ने आरोपी अभिषेक को मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल से गिरफ्तार किया है। पुलिस टीम उसे अपने साथ बेंगलुरु ले आई है, यहाँ अब पुलिस द्वारा उससे हत्या के संबंध में पूछताछ की जाएगी। वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने शनिवार को आरोपी की गिरफ्तारी की पुष्टि की है। खबर के अनुसार, बिहार की रहने वाली 24 साल की कीर्ति कुमारी बंगलूरू की एक प्राइवेट कंपनी में नौकरी करती थी। वह बंगलूरू के कोरामंगला इलाके में एक हॉस्टल में रह रही थी। मंगलवार रात को हॉस्टल में आए एक अज्ञात युवक ने कीर्ति की गला काटकर बेरहमी से हत्या कर दी और मौके से फरार हो गया। आरोपी द्वारा निर्मम तरीके से की गई महिला की हत्या और पूरी वारदात हॉस्टल में लगे एक सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है। पुलिस द्वारा जारी सीसीटीवी फुटेज में आरोपी हॉस्टल में नजर आ रहा है। वह पीड़िता के कमरे पर पहुंचता और दरवाजा खटखटाता है। कुछ देर बाद कमरे का गेट खुलते ही वह महिला को बाहर कॉरिडोर में खींच लेता है और फिर दोनों के बीच हाथापाई शुरू हो जाती है। महिला पर पकड़ बनाने के बाद युवक उसकी गर्दन पर चाकू चला देता है, इसके बाद लगातार कई वार भी करता है और फिर मौके से भाग जाता है।

6.) कोर्ट से लौट रहे राहुल अचानक चप्पल क्यों सिलने लगे?

मोची की दुकान पर चप्पल सिलते दिखे राहुल

शुक्रवार को सुल्तानपुर न्यायालय से लखनऊ जाते समय अचानक राहुल गांधी का काफिला गुप्तारगंज के विधायक नगर के रामचेत मोची की दुकान पर रुका। लोग जब तक कुछ समझ पाते, राहुल दुकान में जा बैठे और रामचेत से बातचीत करने लगे। इस दौरान राहुल गांधी ने जूते-चप्पल की सिलाई भी की। उनसे काम में आने वाली दिक्कतों को भी जाना। राहुल गांधी ने रामचेत मोची से पूछा कि परिवार कैसे चलता है? रामचेत ने कहा कि दुकान से कभी 100 तो कभी 50 रुपये मिल जाते हैं, जवाब सुनकर राहुल ने पूछा कि इतनी कम कमाई में परिवार का गुजारा कैसे करते हैं? रामचेत ने राहुल को काम की बारीकियों से अवगत कराया और कहा कि घर की माली हालत बहुत खराब है। कुछ आर्थिक मदद हो जाय तो नया व्यवसाय शुरू कर दूं। इस काम में स्वाभिमान नहीं है, लोग हेय दृष्टि से देखते हैं। यही कारण है कि बेटे को इस काम से दूर रखा है। राहुल गांधी ने दिलासा देते हुए कहा कि सबकी आवाज मैं उठाऊंगा। बता दे दुकान में बैठे राहुल ने चप्पल व जूते की सिलाई का तरीका पूछते ही एक चप्पल उठा ली और उसे सिलने लगे। करीब पांच मिनट तक राहुल दुकान में रहे और जूते-चप्पल बनाने की बारीकियों को समझते रहे। इस दौरान उन्होंने ठंडा मंगाकर रामचेत और उसके परिवार को पिलाया और परिवार के साथ फोटो खिंचवाई और खुद भी सेल्फी ली।

7.) पाकिस्तानी की गहरी साजिश?

लगातार हो रहे आतंकी हमले से लोगों में दहशत

डेढ़ महीने से जम्मू संभाग अशांत है। वर्ष 2008 के बाद एक बार फिर लगातार आतंकी वारदातों से लोग डरे और चिंतित हैं। पिछले 46 दिन से सात आतंकी वारदातों में 11 सैन्य जवान बलिदान हो चुके हैं और 10 आम नागरिकों की मौत हो गई। रक्षा विशेषज्ञों के अनुसार, अब इस पर निर्णायक रणनीति का समय आ चुका है। हर बार आतंकी हमला कर गायब हो गए। इन आतंकियों की जंगलों में अब भी मौजूदगी लोगों को परेशान कर रही है। बता दे सेना के पूर्व कर्नल का कहना है कि बीहड़ और कठिन इलाकों में जल्दबाजी में आतंकवादियों का पीछा करने से हमारे सैनिकों की जान रही है। जिन इलाकों में आतंकवादियों के होने की सूचना है। यहां वहां ग्रेनेड, मोर्टार और गनशिप हेलीकॉप्टर का इस्तेमाल करके उन्हें मार गिराया जाना चाहिए। इस रणनीति का इस्तेमाल पहले भी किया जा चुका है और इसके बहुत अच्छे परिणाम मिले हैं। वहीं, इसपर जम्मू-कश्मीर के पूर्व डीजीपी एसपी वेद का कहना हैं कि पहले भी आतंकी वारदातें होती थीं पर तब आतंकी फिदायीन के रूप में आते थे, हमला कर सात आठ लोगों को मारा और खुद भी मर जाते थे। लेकिन अब ऐसा नहीं हो रहा, वह मारने से पहले भागने का रास्ता तय कारते हैं, ताकि हमला करने के बाद फिर से हमला कर सकें। यह आतंकियों की नई रणनीति है। वह अब फिदायीन बनकर नहीं आते, वह पहले अपने लिए ठिकाना बनाते हैं, फिर घात लगाकर हमला करते हैं और हमला कर भाग जाते हैं। आतंकी पाकिस्तान से जंगल, पहाड़ और युद्ध में लड़ने का प्रशिक्षण लेकर आए हैं। इन तक पहुंचने के लिए अब सरकार और सेना को ठोस रणनीति बनानी पड़ेगी।

8.) सत्ता और संगठन को साधने का मोदी फार्मूला?

राजस्थान बना भाजपा की नई प्रयोगशाला

राजस्थान में पिछले 20 सालों में ऐसा पहली बार हुआ है, जब बीजेपी ने सत्ता और संगठन में एक कद के लोग लगाए हैं। सीएम भजनलाल शर्मा और बीजेपी अध्यक्ष मदन राठौड़ में से कोई भी राजस्थान का पॉवर सेंटर नहीं कहा जा सकता लेकिन यही ‘मोदी फार्मूला’ है। दरअसल, पीढ़ी के परिवर्तन दौर से गुजर रही राजस्थान भाजपा अब दिल्ली की प्रयोगशाला बनती दिख रही है। बता दे राजस्थान में भजनलाल शर्मा के बाद अब एक और लो प्रोफाइल नेता मदन राठौड़ को प्रदेशाध्यक्ष बनाकर सत्ता और संगठन में समन्वय बनाने की कोशिश की गई है। पिछले 20 सालों में राजस्थान भाजपा में ऐसा पहली बार होता नजर आ रहा है, जब सत्ता और संगठन में दोनों जगह एक समान कद के लोगों को लगाया गया है। न तो सीएम भजनलाल बड़े कद के नेता हैं और न ही मदन राठौड़ कद्दावर कहे जा सकते हैं। मोदी का यह फार्मूला राजस्थान में पॉवर बेलेंसिंग के लिए है, क्योंकि पिछले 20 सालों में राजस्थान में हमेशा सत्ता संगठन पर हावी रही है। इन 20 सालों में राजस्थान की बीजेपी 8 अध्यक्ष देख चुकी है, जिनमें पूर्व सीएम वसुंधरा राजे, महेश शर्मा, ओम माथुर, अरुण चतुर्वेदी, अशोक परनामी, मदनलाल सैनी, सतीश पूनिया, सीपी जोशी शामिल हैं। अब नौंवे अध्यक्ष मदन राठौड़ बने हैं। अब इस बड़े बदलाव के बाद प्रदेश में न तो भजनलाल शर्मा का कोई गुट है और न ही मदन राठौड़ किसी गुट से आते हैं।