Latest News

Breaking News 26 September 2024

1.) महाराष्ट्र के कई जिलों में जारी अलर्ट!

मुंबई-पुणे-पिंपरी चिंचवड़ में स्कूल-कॉलेज बंद

महाराष्ट्र के कई शहरों में भारी बारिश के कारण हालात असामान्य और चिंताजनक बने हुए हैं। सड़कों पर भारी बारिश के कारण जलभराव के बाद जनजीवन बुरी तरह प्रभावित हुआ है। जिला प्रशासन ने पुणे और पिंपरी चिंचवड़ में स्कूल-कॉलेज बंद रखने का फैसला लिया गया है। मुंबई पुलिस ने भी लोगों से सतर्क रहने और मौसम विभाग की तरफ से जारी चेतावनी को गंभीरता से लेने की अपील की है। मूसलाधार बारिश के कारण गोवंडी-मानखुर्द के बीच चलने वाली मुंबई लोकल ट्रेनों का परिचालन भी प्रभावित हुआ। उन्होंने कहा कि पटरियों पर पानी कम होने के बाद किसी भी अप्रिय घटना से बचने के लिए ट्रेनें सावधानी के साथ चलाई जा रही हैं, ट्रैन की गति को अधिकतम 25 किमी प्रति घंटा तक सीमित रखा गया है।

मध्य रेलवे ने यात्रियों से एहतियात बरतने की अपील की 

मुंबई में मूसलाधार बारिश के बाद रेलवे यात्रियों को भी काफी मशक्कत करनी पड़ी है। बता दें, चूनाभट्टी रेलवे स्टेशन के पास से आई तस्वीरों में यात्रियों को पटरियों पर पैदल चलते देखा गया। रेलवे की तरफ से जारी बयान में कहा गया कि अपनी सुरक्षा के लिए कृपया ट्रेन के अंदर ही रहें और पटरियों पर कदम रखने से बचें। मुंबई में खराब मौसम के बीच मध्य रेलवे ने यात्रियों से एहतियात बरतने की अपील की है। रेलवे ने कहा कि भारी बारिश और जलभराव के कारण, लोकल ट्रेनें देरी से चल रही हैं और सावधानी से चल रही हैं। हम यात्रियों से आग्रह करते हैं कि वे ट्रेन में ही रहें क्योंकि आप ट्रेन के अंदर ही सबसे सुरक्षित हैं। जैसे ही पानी कम होगा, ट्रेन गंतव्य की तरफ रवाना होगी। रेलवे ने कहा कि सभी की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए आपका सहयोग आवश्यक है।

विमानों को नहीं मिली लैंड करने की अनुमति

खराब मौसम के कारण मुंबई एयरपोर्ट पर विमान यातायात नियंत्रण (ATC) ने 14 उड़ानों को लैंड करने की अनुमति देने से इनकार कर दिया। जिन 14 उड़ानों को मार्ग परिवर्तन कर विमानों को दूसरे शहरों के हवाईअड्डों पर लैंड कराया गया, इसमें नौ उड़ान इंडिगो की थीं। दो उड़ान विस्तारा और एअर इंडिया, आकासा, गल्फ एअर की एक-एक उड़ानों को भी दूसरे शहर में डायवर्ट किया गया।

मौसम की मार के बाद IMD ने की चेतावनी जारी

बुधवार को मुंबई में हुई मूसलाधार बारिश के बाद शहर के कई हिस्सों में जलभराव और ट्रैफिक जाम देखा गया। रात करीब 11 बजे के आस-पास मुंब्रा बाईपास पर भूस्खलन हुआ। मुंबई के कुर्ला ईस्ट, नेहरू नगर, चेंबूर में भी जलभराव की तस्वीरें सामने आईं। मुंबई में भारी बारिश के बीच मौसम विभाग के मुताबिक महाराष्ट्र के रायगड, रत्नागिरी के अलावा कोंकण और गोवा, तटीय आंध्र प्रदेश और यनम, पूर्वी मध्य प्रदेश, उप-हिमालयी पश्चिम बंगाल और सिक्किम, मराठवाड़ा, तटीय कर्नाटक, बिहार में अलग-अलग स्थानों पर भारी से बहुत भारी बारिश हो सकती है। रायलसीमा, गुजरात क्षेत्र, छत्तीसगढ़, पश्चिम मध्य प्रदेश, गंगीय पश्चिम बंगाल, ओडिशा, मध्य महाराष्ट्र , कर्नाटक के कुछ हिस्सों और तेलंगाना में अलग-अलग स्थानों पर भी भारी बारिश के आसार हैं।

महिला की मौत, लापरवाही या हादसा?

खराब मौसम और भारी बारिश के कारण मुंबई में एक हादसे में महिला की मौत की खबर भी सामने आई है। अंधेरी के MIDC इलाके में खुले नाले में 45 वर्षीय महिला विमल गायकवाड़ डूब गईं। बृह्न मुंबई महानगरपालिका (BMC) के अधिकारियों ने बताया कि मुंबई फायर ब्रिगेड ने उसे बचाया और कूपर अस्पताल भेजा, लेकिन डॉक्टरों ने उसे वहां मृत घोषित कर दिया। हादसे के बाद मुंबई पुलिस ने लोगों से सड़क पर चलते समय सतर्क रहने की अपील की है। मुंबई पुलिस ने अपनी एक अपील में कहा कि मुंबईवासी बहुत आवश्यक होने पर ही अपने घर से बाहर निकलें, पुलिस ने नागरिकों से घर के अंदर ही रहने की अपील करते हुए किसी भी आपात स्थिति में 100 नंबर डायल करने को भी कहा।

 

 

2.) यूपी इंटरनेशनल ट्रेड शो के दूसरे संस्करण का सुभारम्भ

माननीय उपराष्ट्रपति श्री जगदीप धनखड़ का स्वागत उत्तर प्रदेश के माननीय मुख्यमंत्री - श्री योगी आदित्यनाथ जी, माननीय केंद्रीय सूक्ष्म, लघु और मध्यम उद्यम मंत्री - श्री जीतन राम मांझी जी, माननीय मंत्री, उत्तर प्रदेश सरकार - श्री नंद गोपाल नंदी जी, श्री राकेश सचान जी, श्री ब्रिजेश सिंह जी और अन्य गणमान्य व्यक्ति ने किया। बुधवार, 25 सितंबर को गौतम बुद्ध नगर, उत्तर प्रदेश आगमन पर माननीय उपराष्ट्रपति ने गौतम बुद्ध नगर, उत्तर प्रदेश में "यूपी इंटरनेशनल ट्रेड शो" के दूसरे संस्करण के उद्घाटन समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में अध्यक्षता की और साथ ही उन्होंने यूपी इंटरनेशनल ट्रेड शो के दूसरे संस्करण का उद्घाटन भी किया।

भारत के बुनियादी ढांचे में हुई महत्वपूर्ण प्रगति

उपराष्ट्रपति ने देश के बुनियादी ढांचे के विकास की प्रशंसा की, श्री धनखड़ ने सालाना 8 नए हवाई अड्डों, मेट्रो प्रणालियों के तेजी से विस्तार और 28 किलोमीटर राजमार्ग के दैनिक निर्माण का उदहारण दिया। श्री धनखड़ ने प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में आकार ले रहे 12 नए औद्योगिक क्षेत्रों की ओर इशारा किया, जो विनिर्माण को बढ़ावा देंगे और भारत को AI, इलेक्ट्रिक मोबिलिटी और सेमीकंडक्टर जैसी उभरती प्रौद्योगिकियों को भुनाने में सक्षम बनाएंगे। उपराष्ट्रपति ने भारत के बुनियादी ढांचे में महत्वपूर्ण प्रगति पर जोर देते हुए कहा, अब हमारे पास दुनिया का दूसरा सबसे बड़ा मेट्रो नेटवर्क है और हवाई अड्डों वाले शहरों की संख्या 70 से दोगुनी होकर 140 हो गई है। भारत वैश्विक स्तर पर कनेक्टिविटी के मामले में सबसे बड़ा देश है। देश में मौजूदा समय में 800 मिलियन ब्रॉडबैंड उपयोगकर्ता हैं। उन्होंने आगे डिजिटल प्रौद्योगिकियों के प्रभाव पर प्रकाश डाला, जिसने 170 मिलियन लोगों के लिए आवास, 60 मिलियन के लिए स्वास्थ्य कवरेज और सालाना 58 मिलियन छोटे व्यवसायों के लिए ऋण सक्षम किया है।

डिजिटल इंडिया और मेक इन इंडिया एक ग्रेट स्टोरी

डिजिटल वित्तीय लेनदेन के मामले में, भारत प्रति माह 13 बिलियन लेनदेन के साथ विश्व स्तर पर सबसे अधिक रिकॉर्ड रखता है। इसके अतिरिक्त, भारत दुनिया के तीसरे सबसे बड़े स्टार्टअप इकोसिस्टम का दावा करता है, जिसमें 117 यूनिकॉर्न और दुनिया की तीसरी सबसे बड़ी क्रय शक्ति है। इसके अतिरिक्त, उपराष्ट्रपति ने "मेक इन इंडिया" से "संकल्पना, डिजाइन और मेड इन इंडिया" तक भारत की उल्लेखनीय छलांग पर प्रकाश डाला। उन्होंने कहा कि भारत अब अपनी स्वयं की अवधारणा के विकास में लगा हुआ है, जिसमें इंटरनेशनल कंपनियां और भारतीय कंपनियां एक सहक्रियात्मक रवैया अपना रही हैं।

आत्मनिर्भर भारत और सेमीकंडक्टर उद्योग का महत्व

श्री धनखड़ ने टिप्पणी की, यह कार्यक्रम प्रधानमंत्री मोदी के 'आत्मनिर्भर भारत' के दृष्टिकोण के अनुरूप है और 'लोकल से ग्लोबल' के आदर्श वाक्य को अपनाता है। पहले, यह 'वोकल फॉर लोकल' था और अब हम इसे 'लोकल टू ग्लोबल' के साथ अगले स्तर पर ले जा रहे हैं। भारत की प्रगति विभिन्न क्षेत्रों में स्पष्ट है और यह व्यापार शो उस विकास को आगे बढ़ाने के लिए सही केंद्र के रूप में कार्य करता है। श्री धनखड़ ने सेमीकंडक्टर उद्योग के महत्व को भी रेखांकित किया, उन्होंने कहा कि यह उद्योग, जो हमारे विकास के लिए महत्वपूर्ण है, 2026 तक $55 बिलियन को पार करने का अनुमान है और मुझे इसमें कोई संदेह नहीं है कि यह सदी भारत की है। अतीत को याद करते हुए, उपराष्ट्रपति ने कहा, एक दशक पहले, हमारी अर्थव्यवस्था लड़खड़ा रही थी और देश का मूड अस्थिर था, लेकिन पिछले दशक में अभूतपूर्व परिवर्तन देखा गया है।

उपराष्ट्रपति ने वियतनाम को बताया नेचुरल पार्टनर

उपराष्ट्रपति ने उत्तर प्रदेश अंतर्राष्ट्रीय व्यापार शो के दूसरे संस्करण में भागीदार देश वियतनाम के स्टालों का दौरा किया। उन्होंने व्यापार शो में वियतनाम को भागीदार देश के रूप में प्रदर्शित करने के महत्व पर भी प्रकाश डाला, इसे एक प्राकृतिक साझेदारी के रूप में वर्णित किया जो अंतरराष्ट्रीय मामलों में ग्लोबल साउथ के लिए एक बड़ी भूमिका के संकल्प को मजबूत करते हुए दोनों देशों के बीच सांस्कृतिक और आर्थिक आदान-प्रदान को बढ़ावा देगा। उन्होंने कहा, वियतनाम की जीडीपी 435 बिलियन डॉलर की प्रभावशाली है, और हम उनके असाधारण उत्पादों और नवीन विनिर्माण प्रथाओं को देखने के लिए उत्सुक हैं।

 

3.) कैसे दस सालों में 'उत्तर प्रदेश' बना 'उत्तम प्रदेश'

माननीय उपराष्ट्रपति श्री जगदीप धनखड़ ने बुधवार, 25 सितंबर को यूपी इंटरनेशनल ट्रेड शो के दूसरे संस्करण का सुभारम्भ करते हुए कहा, भारत अब दुनिया की सबसे तेज अर्थव्यवस्था और वैश्विक निवेश के लिए एक पसंदीदा गंतव्य के रूप में उभरा है। आज, भारत लगभग $4 ट्रिलियन की अर्थव्यवस्था है, जिसमें आने वाले दशकों के लिए 8% विकास की संभावनाएं हैं। उन्होंने कहा, स्थानीय से वैश्विक, भारत के आर्थिक उत्थान को बढ़ावा दे रहा है और भारत अब एक वैश्विक घटना स्थल है और उत्तर प्रदेश गतिविधि से भरपूर है। श्री धनखड़ ने प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी के दृष्टिकोण और मुख्यमंत्री श्री योगी आदित्यनाथ के कार्यान्वयन के बीच तालमेल के तहत उत्तर प्रदेश को उत्तम प्रदेश में बदलने की सराहना की। उन्होंने इस बात पर प्रकाश डाला कि यही तालमेल 2047 तक भारत को एक विकसित भारत की ओर ले जा रहा है।

कानून-व्यवस्था लोकतंत्र और निवेश के लिए महत्वपूर्ण

श्री धनखड़ ने कहा, देश भर में इस अभूतपूर्व आर्थिक उछाल और अभूतपूर्व बुनियादी ढांचे के विकास में, कुछ साल पहले मौजूद परिदृश्य के विपरीत, सबसे बड़ा राज्य उत्तर प्रदेश एक महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहा है। उपराष्ट्रपति ने विश्वास जताया कि सीएम योगी आदित्यनाथ के कुशल नेतृत्व में, उत्तर प्रदेश 2027 तक 1 ट्रिलियन डॉलर की अर्थव्यवस्था बनने के अपने लक्ष्य को हासिल कर लेगा, और भारत को 5 ट्रिलियन डॉलर की अर्थव्यवस्था के रूप में उभरने में महत्वपूर्ण योगदान देगा। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री योगी आदित्यनाथ की सराहना करते हुए, उपराष्ट्रपति ने इस बात पर प्रकाश डाला कि कैसे उत्तर प्रदेश, जो कभी चुनौतियों से जूझता था, प्रगति और विकास के प्रतीक में बदल गया है। निवेश के लिए कानून व्यवस्था से बढ़कर कुछ नहीं है. कानून और व्यवस्था लोकतंत्र को परिभाषित करती है और यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ कानून और व्यवस्था को परिभाषित करते हैं। अपने विशाल संसाधनों, बढ़ती जनसंख्या और रणनीतिक स्थान के साथ, उत्तर प्रदेश भारत के आर्थिक प्रक्षेप पथ को आगे बढ़ाने वाले विकास इंजन के रूप में उभर रहा है। उपराष्ट्रपति ने कहा, उत्तर प्रदेश अब सोया हुआ विशालकाय राज्य नहीं है, यह अब सक्रिय राज्य है, जो उपजाऊ भूमि, युवा कार्यबल, धार्मिक पर्यटन और सूक्ष्म, लघु और मध्यम उद्यमों (एमएसएमई) के जीवंत पारिस्थितिकी तंत्र जैसी अपनी शक्तियों का लाभ उठा रहा है। . अंत में उपराष्ट्रपति ने सामूहिक प्रयास का आह्वान करते हुए कहा, देवियो और सज्जनो, जैसे-जैसे हम आगे बढ़ रहे हैं, हम उत्तर प्रदेश के लिए एक नई सुबह देख रहे हैं - एक ऐसा भविष्य जहां हमारा देश व्यापार, नवाचार और सांस्कृतिक विरासत में एक वैश्विक नेता के रूप में खड़ा है।

 

4.) पश्चिम एशिया पर मंडरा रहा बड़ी तबाही का खतरा?

अमेरिका ने जारी की चेतावनी

इस्राइल के लेबनान में हवाई हमले और उसमें 550 से ज्यादा लोगों की मौत के बाद पश्चिम एशिया में तनाव चरम पर है और संघर्ष के बढ़ने का खतरा बना हुआ है। बता दें, इस्राइल की नई योजना से अब ये संघर्ष पूर्ण युद्ध में तब्दील हो सकता है। दरअसल इस्राइल, लेबनान में जमीनी हमले करने की तैयारी कर रहा है और इसके लिए वह अपनी सेना को लेबनान में दाखिल करने की योजना भी बना रहा है। अमेरिका ने इसे लेकर चेतावनी दी है और कहा है कि इस्राइल के किसी भी एकतरफा ऐसे फैसले से पूरे पश्चिम एशिया में बड़ी तबाही आ सकती है। बता दें, इस्राइल की सेना के प्रमुख लेफ्टिनेंट जनरल हेरजी हालेवी ने अपने सैनिकों को लेबनान में जमीनी हमले के लिए तैयार रहने का निर्देश दे दिया है। पहले इस्राइल की लेबनान में जमीनी हमले की योजना नहीं थी, लेकिन अब बीते दिन हिजबुल्ला के इस्राइल को धमकी देने के बाद जैसे हालात बन गए हैं, उसके बाद इस्राइल द्वारा जमीनी हमले की आशंका बढ़ गई है।

तनाव कम करने और शांति की कोशिशें हुई तेज

अमेरिका ने संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद में कहा है कि वह पश्चिम एशिया में युद्धविराम की कोशिश कर रहा है और इस्राइल और लेबनान के बीच तनाव को कम करने के प्रयास कर रहा है। अमेरिका के विदेश मंत्री एंटनी ब्लिंकन ने इस्राइल और लेबनान से शांति बनाए रखने की अपील की है और चेताया है कि अगर युद्ध हुआ तो इससे पूरे पश्चिम एशिया में तबाही आ सकती है। फ्रांस के विदेश मंत्री ने भी कहा है कि उनका देश इस्राइल और हिजबुल्ला के बीच 21 दिनों लिए के युद्धविराम की कोशिश कर रहा है ताकि तनाव को कम किया जा सके। उन्होंने कहा कि युद्धविराम के प्रस्ताव की जानकारी जल्द ही सार्वजनिक की जाएगी। बता दें, खबरों के अनुसार फ्रांस के विदेश मंत्री जल्द इसके लिए बेरूत की यात्रा पर भी जाने वाले हैं। अमेरिका और फ्रांस के साथ ही कई उनके सहयोगी देश भी इस्राइल और लेबनान के बीच शांति स्थापित करने की वकालत कर रहे हैं। इन देशों में ऑस्ट्रेलिया, कनाडा, यूरोपीय संघ, जर्मनी, इटली, जापान, सऊदी अरब, संयुक्त अरब अमीरात और कतर शामिल हैं।

शांति समझौते पर क्या है इस्राइल-लेबनान का रुख?

इस्राइल के संयुक्त राष्ट्र में राजदूत डैनी डेनन ने भी कहा है कि उनका देश संघर्ष को रोकने के लिए तैयार है। वहीं लेबनान के प्रधानमंत्री ने भी संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद से अपील की है कि संघर्ष को रोकने के लिए तुरंत कार्रवाई करें और इस बात की गारंटी सुनिश्चित करें कि इस्राइल उसके सभी कब्जाए गए इलाकों को खाली कर देगा। आपको बता दें, इस्राइल और लेबनान के बीच हमास के इस्राइल पर हमले के बाद से ही तनाव की स्थिति है और दोनों पक्ष एक दूसरे पर बीच-बीच में हमले करते आ रहे हैं। बीते मंगलवार को इस्राइल ने लेबनान में कई ठिकानों पर हवाई हमले किए, जिनमें बड़ी संख्या में लोगों की मौत के बाद तनाव चरम पर है। इसी बीच अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन ने अपने एक बयान में कहा है कि इस्राइल-लेबनान में पूर्ण युद्ध छिड़ने की स्थिति में पूरे पश्चिम एशिया में तबाही का खतरा होगा। उन्होंने कहा कि अगर इस्राइल और लेबनान के बीच युद्धविराम होता है तो इससे वेस्ट बैंक और गाजा में भी युद्धविराम के आसार बनेंगे।

 

5.) राजधानी दिल्ली में 83वां CSIR स्थापना दिवस समारोह आयोजित किया गया

भारत के माननीय उपराष्ट्रपति श्री जगदीप धनखड़ ने आज नई दिल्ली में आयोजित 83वें वैज्ञानिक एवं औद्योगिक अनुसंधान परिषद (CSIR) के स्थापना दिवस समारोह में सम्मानित मुख्य अतिथि के रूप में अध्यक्षता की। यह आयोजन CSIR के लिए एक महत्वपूर्ण मील का पत्थर साबित हुआ, जो भारत में वैज्ञानिक अनुसंधान और औद्योगिक इनोवेशन की उन्नति में अग्रणी शक्ति बना हुआ है। इस अवसर पर बोलते हुए, उपराष्ट्रपति ने देश के तकनीकी परिदृश्य में CSIR के महत्वपूर्ण योगदान की प्रशंसा की और महत्वपूर्ण सामाजिक चुनौतियों के समाधान में वैज्ञानिक अनुसंधान के महत्व पर जोर दिया।

उपराष्ट्रपति ने 'CSIR थीमैटिक प्रदर्शनी 2024' का किया उद्घाटन

समारोह के हिस्से के रूप में, उपराष्ट्रपति श्री जगदीप धनखड़ ने नई दिल्ली में NASC (राष्ट्रीय कृषि विज्ञान केंद्र) परिसर में बहुप्रतीक्षित 'CSIR थीमैटिक प्रदर्शनी 2024' का उद्घाटन किया। प्रदर्शनी में जैव प्रौद्योगिकी, नैनो प्रौद्योगिकी, पर्यावरण इंजीनियरिंग और एयरोस्पेस सहित वैज्ञानिक विषयों की एक विस्तृत श्रृंखला में CSIR के अत्याधुनिक इनोवेशन को प्रदर्शित किया गया। इसने तकनीकी प्रगति को प्रदर्शित करने के लिए एक मंच की पेशकश की, विशेष रूप से स्वास्थ्य, ऊर्जा और पर्यावरणीय स्थिरता जैसे महत्वपूर्ण क्षेत्रों में। यह प्रदर्शनी CSIR के विविध अनुसंधान पोर्टफोलियो का सच्चा प्रतिबिंब थी, जो वैज्ञानिक खोज और टेक्नोलॉजिकल इनोवेशन की सीमाओं को आगे बढ़ाने के लिए जारी है।

NASC कॉम्प्लेक्स में पौधारोपण

उपराष्ट्रपति श्री जगदीप धनखड़ ने आज नई दिल्ली में NASC कॉम्प्लेक्स के परिसर में एक पौधा लगाकर, अपनी दिवंगत मां श्रीमती केसरी देवी जी को भावभीनी श्रद्धांजलि दी। इस हार्दिक भाव ने न केवल उनकी प्यारी माँ की स्मृति को सम्मानित किया, बल्कि पर्यावरण संरक्षण के महत्व को भी रेखांकित किया- एक ऐसा मूल्य जो स्थिरता के लिए वैश्विक प्रयास के साथ संरेखित है। पौधारोपण देश के लिए एक हरा-भरा और अधिक टिकाऊ भविष्य विकसित करने की उपराष्ट्रपति की प्रतिबद्धता और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा शुरू किये गए कार्यक्रम 'एक पेड़ माँ के नाम' को सफल बनाने की दिशा में देश को प्रेरित करता है।

CSIR: भारत की अनुसंधान एवं विकास उत्कृष्टता का एक स्तंभ

वैज्ञानिक एवं औद्योगिक अनुसंधान परिषद (CSIR), जो अपनी अग्रणी अनुसंधान और विकास क्षमताओं के लिए प्रसिद्ध है, एक विश्व स्तर पर मान्यता प्राप्त अनुसंधान एवं विकास संगठन है। 37 राष्ट्रीय प्रयोगशालाओं, 39 आउटरीच केंद्रों, एक इनोवेशन कॉम्प्लेक्स और पूरे भारत में फैली तीन विशेष इकाइयों के एक गतिशील नेटवर्क के साथ, CSIR वैज्ञानिक नवाचार को आगे बढ़ाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है। इसका काम समुद्र विज्ञान और भूभौतिकी से लेकर जीनोमिक्स, जैव प्रौद्योगिकी और सूचना प्रौद्योगिकी तक व्यापक क्षेत्रों तक फैला हुआ है। CSIR का प्रभाव प्रयोगशालाओं से परे तक फैला हुआ है और सामाजिक प्रगति में महत्वपूर्ण योगदान दे रहा है। इसके तकनीकी हस्तक्षेप स्वास्थ्य देखभाल, कृषि, पेयजल, ऊर्जा और पर्यावरणीय स्थिरता में महत्वपूर्ण मुद्दों का समाधान करते हैं। संगठन विज्ञान और प्रौद्योगिकी में मानव संसाधन विकास में भी एक प्रमुख खिलाड़ी रहा है, जो 21वीं सदी की चुनौतियों से निपटने में सक्षम कुशल और नवोन्मेषी कार्यबल के निर्माण में योगदान दे रहा है।

इनोवेशन और सामाजिक योगदान की विरासत

CSIR के 83वें स्थापना दिवस पर उपराष्ट्रपति की उपस्थिति ने ज्ञान-संचालित अर्थव्यवस्था के रूप में भारत के विकास में इस संगठन की महत्वपूर्ण भूमिका पर प्रकाश डाला। ग्रामीण और शहरी चुनौतियों के लिए समाधान विकसित करने से लेकर वैश्विक मंच पर भारत के तकनीकी नेतृत्व को आगे बढ़ाने तक, CSIR इनोवेशन का प्रतीक बना हुआ है। इसके अनुसंधान के परिणाम न केवल लाखों भारतीयों के जीवन की गुणवत्ता में सुधार करते हैं, बल्कि वैज्ञानिक उत्कृष्टता के अग्रणी केंद्र के रूप में भारत की प्रतिष्ठा में भी योगदान करते हैं।

 

6.) मध्य प्रदेश के शाजापुर में बवाल!

दो गुटों के बीच पत्थरबाजी और फायरिंग

मध्य प्रदेश के शाजापुर जिले के मक्सी में बुधवार देर शाम भारी बवाल तब खड़ा हो गया, जब यहां दो समुदायों के बीच हुए विवाद ने तूल पकड़ लिया और फिर बात पत्थरबाजी-फायरिंग तक पहुंच गई। इस विवाद में एक शख्स की मौत हो गई, जबकि सात अन्य लोग गंभीर रूप से घायल हुए हैं। इस बवाल के बाद पूरे गांव में पुलिस फोर्स तैनात है और धारा-144 लागू कर दी गई है। खबरों के अनुसार, मक्सी में दो दिन पहले मुस्लिम समाज के एक युवक के साथ मारपीट हुई थी, जिसके बाद बुधवार रात को दोनों समुदाय भड़क गए और पुराने विवाद को लेकर आमने-सामने हो गए। इस दौरान दोनों गुटों की ओर से पत्थरबाजी हुई, बवाल के बीच भीड़ में से ही किसी ने फायरिंग कर दी, जिसमें कुछ युवकों के घायल होने की खबर है। 

स्थिति काबू करने के लिए पुलिस ने लागू किया धारा-144

जब इस मामले की सूचना पुलिस को हुई तो मौके पर पहुंची पुलिस पर ही भीड़ ने पथराव कर दिया। जिसके बाद बड़ी संख्या में पुलिस बल को बुलाया गया और स्थिति को काबू में किया गया। बवाल ज्यादा न बढ़े इसे देखते हुए पूरे मक्सी में धारा-144 लागू कर दी गई और चप्पे-चप्पे पर पुलिस को तैनात कर दिया गया। इलाके में धारा-144 लागू होने के बाद लोगों के एक जगह इकट्ठे होने पर रोक लगा दी गई है। इस घटना में जिन घायलों को अस्पताल ले जाया गया, डॉक्टरों ने उनमें से एक युवक को मृत घोषित कर दिया। डॉक्टर ने बताया कि सात लोग घायल हैं, जिनका इलाज जारी है। वहीं, मौके पर मौजूद पुलिस अधिकारी ने बताया कि शाजापुर के मक्सी में दो पक्षों के बीच विवाद हुआ, फायरिंग की घटना भी सामने आई है, जिसमे कुछ लोग घायल हुए हैं। पुलिस फोर्स मौके पर तैनात है।

 

7.) लखनऊ में 14 वर्षीय छात्रा का गैंगरेप 

दानिश ने की बर्बरता की सारी हदें पार

लखनऊ के सरोजनीनगर निवासी 14 वर्षीय छात्रा सोमवार दोपहर स्कूल से निकली थी। इसी दौरान उसके पड़ोस में रहने वाला दानिश अपने 17 वर्षीय दोस्त के साथ मिलकर छात्रा को अगवा कर ले गया। दोनों आरोपियों ने कृष्णानगर इलाके में स्थित होटल में छात्रा को बंधक बनाकर उसके साथ सामूहिक दुष्कर्म किया। सामूहिक दुष्कर्म की शिकार नाबालिग छात्रा ने पुलिस को अपना बयान दर्ज कराया और अपनी आपबीती बयां की। छात्रा के मुताबिक, आरोपियों ने वीडियो वायरल करने की धमकी दी तो वह डर गई और किसी से कुछ नहीं कहा, जिसका आरोपियों ने फायदा उठाया। छात्र शाम के समय पिता को रोते-बिलखते घर के पास मिली थी। पीड़िता ने पुलिस को बताया कि अगवा करने के बाद कार में उसे बेरहमी से पीटा गया और धमकाया गया जिससे वो दहशत में थी, ऐसे में आरोपी जो कहते रहे वह करती रही। वह डर और धमकी की वजह से आरोपियों का विरोध नहीं कर पाई।

घटना में लापरवाही पर अतिरिक्त निरीक्षक निलंबित

पीड़िता के पिता ने सरोजनीगर थाने पहुंचकर शिकायत की थी, लेकिन पुलिस ने मामला कृष्णानगर थाना क्षेत्र का बताकर टरका दिया था। जब कृष्णानगर पुलिस ने मौके पर जाकर देखा तो पता चला कि मामला सरोजनीनगर क्षेत्र का है। नाबालिग छात्रा को अगवा कर सामूहिक दुष्कर्म की वारदात में लापरवाही बरतने वाले सरोजनीनगर थाने के अतिरिक्त निरीक्षक अनवर अहमद को निलंबित कर दिया गया है। उनके खिलाफ विभागीय जांच के आदेश दे दिए गए हैं। वहीं, मुख्य आरोपी दानिश को जेल भेज दिया गया है, जबकि अपराध में संलिप्त उसके 17 वर्षीय दोस्त को बाल संप्रेक्षण गृह में दाखिल कराया गया है। खबरों से आ रही जानकारी के अनुसार, आरोपी पहले भी छात्रा का पीछा कर उसे परेशान करते रहे हैं। सोमवार की दोपहर आरोपी काफी देर पहले ही उसके स्कूल के पास पहुंच गए, जैसे ही छुट्टी हुई और छात्रा उन्हें दिखी, वैसे ही उसे रोककर अगवा कर ले गए। पुलिस ने बताया प्रथम दृष्टिया साजिश के तहत पूरी घटना को अंजाम दिया गया है। उच्चाधिकारियों ने घटना को बेहद गंभीरता से लिया है। पुलिस मामले से जुड़े हर साक्ष्य जुटाने की कोशिश में हैं। स्वैब समेत अन्य चीजें फोरेंसिक जांच के लिए भेजी गई है, मामले में डीएनए जांच भी होगी।