माननीय केंद्रीय पर्यावरण, वन और जलवायु परिवर्तन मंत्री श्री भूपेन्द्र यादव ने आज संसद भवन में माननीय उपराष्ट्रपति और राज्यसभा के सभापति श्री जगदीप धनखड़ से मुलाकात की। अपनी बैठक के दौरान, उन्होंने जलवायु परिवर्तन और वन संरक्षण रणनीतियों सहित महत्वपूर्ण पर्यावरण सम्बंधित मुद्दों पर चर्चा की। श्री यादव ने सतत विकास को बढ़ावा देने और देश की प्राकृतिक विरासत को संरक्षित करने के उद्देश्य से सरकार की पहल और नीतियों को माननीय उपराष्ट्रपति से साझा किया। श्री धनखड़ ने सरकार और मंत्री के प्रयासों की सराहना की और पर्यावरणीय चुनौतियों से प्रभावी ढंग से निपटने के लिए निरंतर सहयोग की आवश्यकता पर जोर दिया।
माननीय उपराष्ट्रपति और राज्यसभा के सभापति श्री जगदीप धनखड़ ने आज संसद भवन में अपने कक्ष में विभिन्न राजनीतिक दलों के संसद सदस्यों के साथ बातचीत की। बैठक के दौरान, श्री धनखड़ ने विधायी प्राथमिकताओं, राष्ट्रीय मुद्दों और सदन में मर्यादा बनाए रखने और रचनात्मक संवाद के महत्व पर चर्चा की। उपराष्ट्रपति ने संसदीय कार्यवाही के सुचारू कामकाज को सुनिश्चित करने के लिए सदस्यों के बीच सहयोग और आपसी सम्मान के महत्व पर जोर दिया।
माननीय उपराष्ट्रपति ने जिन सदस्यों से मुलाकात की उनके नाम इस प्रकार हैं: @pramodtivari700, @ShuklaRajiv, @surendersnaagar, @AARaimdyfi, @AARamireddy, @SikanderBJP, @KapilSibal, @gtivariindia, @Kartiksharamp, @priyankac19, @raghav_chadha, @ तिरुचिसिवा, @मायानारोलिया, @मनसुखमंदविया, @प्रफुल_पटेल, @अखिलेशपीडीसिंह, @शायरइमरान, @जयराम_रमेश, @आरएससुरजेवाला, @ch_dharambir
दुश्मन के चार जवानों को सुलाया मौत की नींद
हरयाणा के बिजेंद्र कुमार के अंदर देशसेवा का ऐसा जज्बा था कि परिवार के लोग और रिस्तेदार उसकी शादी को टालकर सेना में भर्ती कराने के लिए मजबूर हो गए। बिजेंद्र कुमार ने अपने खेलने-कूदने की उम्र को सेना के लिए समर्पित कर कारगिल युद्ध में दुश्मनों से लोहा लेते हुए अपना सर्वोच्च बलिदान दे दिया। बता दे बिजेंद्र कुमार ने मात्र 17 वर्ष और नौ महीने की उम्र में अपने अदम्य साहस का परिचय देते हुए अग्रिम पंक्ति में रहकर अकेले ही दुश्मन सेना के चार जवानों को मौत के घाट उतार दिया, फिर चोटी पर कब्जा करने के बाद वहाँ राष्ट्रध्वज फहरा दिया। इसी दौरान एक पहाड़ी की आड़ में घात लगाए बैठे दुश्मन ने बिरेंद्र को निशाना बनाते हुए गोलीबारी कर दी, इस गोलीबारी में एक गोली उनके सीने में लगी और वह हमेशा के लिए भारत माता की कोख में सो गए। इसी के साथ परिवार की कई पीढ़ियों को वह गौरवान्वित कर भगवान के पास चले गए। बता दे बिजेंद्र कुमार की बचपन से ही सेना में भर्ती होकर दुश्मनों को धूल चटाने की इच्छा थी। इसके लिए उन्होंने दिन-रात एक कर के मेहनत की। उनकी इच्छा जल्द पूरी भी हुई, जिसके बाद वह सेना में भर्ती हो गए। सेना में भर्ती होने के बाद उन्होंने दुनिया के सबसे ऊंचे युद्ध स्थल ऑप्रेशन मेघदूत और बाद में आप्रेशन विजय में भाग लिया। 30 अगस्त, 1999 को वह युद्ध में मात्र 17 साल 9 महीने की उम्र में देश के लिए बलिदान हो गए।
करगिल विजय दिवस पर मोदी का पाकिस्तान को कड़ा संदेश
आज सारा देश अपने वीर बलिदान जवानों की याद में और भारत की पकिस्तान पर अदम्य जीत के उपलक्ष्य में 25वां कारगिल विजय दिवस मना रहा है। बता दे 25वें कारगिल विजय दिवस के अवसर पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज कारगिल युद्ध स्मारक पर बहादुर बलिदानियों को श्रद्धांजलि दी। (PM video)इसके बाद पीएम मोदी ने वॉर मेमोरियल पहुंचकर जवानों को संबोधित किया। (PM video)पीएम मोदी ने साल 1999 में भारत-पाकिस्तान की युद्ध में अपने प्राणों की आहुति देने वाले बहादुर जवानों को याद करते हुए पाकिस्तान पर जमकर निशाना साधा। (PM video)25वें कारगिल विजय दिवस के अवसर पर अपने भाषण के बाद प्रधानमंत्री मोदी ने देश के लिए बलिदान हुए वीर जवानों के परिवार से मुलाकात किया। (PM video)
अमित शाह पर अभद्र टिप्पणी का है मामला
कांग्रेस सांसद और लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी आज सुलतानपुर की एमपी-एमएलए कोर्ट पहुंचे। राहुल की पेशी के मद्देनजर न्यायालय में सुरक्षा घेरा सख्त किया गया था। राहुल की पेशी विशेष मजिस्ट्रेट शुभम वर्मा के न्यायालय में हुई। बता दे कांग्रेस सांसद के खिलाफ यहाँ गृहमंत्री अमित शाह पर अभद्र टिप्पणी के मामले में मुकदमा चल रहा है। सहकारी बैंक के पूर्व अध्यक्ष व भाजपा नेता विजय मिश्र ने राहुल गांधी के विरुद्ध पांच साल पहले विशेष न्यायालय में कंप्लेंट दायर किया था, जिसमें मुकदमा चलाया जा रहा है। कंप्लेंट के अधिवक्ता संतोष पांडेय के मुताबिक, कंप्लेंट में आरोप है कि 15 जुलाई, 2018 को पार्टी कार्यकर्ता अनिरुद्ध शुक्ल व दिनेश कुमार ने अपने मोबाइल पर एक वीडियो क्लिप दिखाया था, जिसमें राहुल गांधी अमित शाह को हत्यारा कह रहे थे। राहुल का यह बयान जस्टिस लोया की मृत्यु से संबंधित था, जिसमें सर्वोच्च न्यायालय द्वारा अमित शाह को क्लीन चिट दे दी गई थी। बता दे पिछली कुछ पेशियों पर न आने के कारण मजिस्ट्रेट ने केस में आरोपी संसद राहुल गाँधी के खिलाफ कड़ा रुख अपनाया, इस पर बीती दो जुलाई को उनके अधिवक्ता काशी प्रसाद शुक्ल ने 26 जुलाई को पेश होने के लिए अदालत से अवसर मांगा था। मामला न्यायालय में पेशी का था, इसलिए राहुल आए और करीब 20 मिनट में न्यायालय की प्रक्रिया पूरी हो गई। समर्थकों व विरोधी दलों के कार्यकर्ताओं के नारेबाजी के बीच वह मुस्कुराते रहे और बिना कुछ बोले ही यहां से चल दिए। बता दे राहुल गांधी पांच महीने में दूसरी बार यहां पहुंचे हैं। इससे पहले राहुल लोकसभा चुनाव की सरगर्मी के बीच 20 फरवरी को न्यायालय में पेश हुए थे, तब विशेष मजिस्ट्रेट योगेश यादव ने आईपीसी की धारा 500 के तहत सुनवाई के लिए उन्हें तलब किया था और उन्होंने 20 फरवरी को न्यायालय में पेश होकर अपनी जमानत करा ली थी।
मौर्या- वाईफाई पासवर्ड, अखिलेश- मोहरा
समाजवादी पार्टी प्रमुख अखिलेश यादव और उत्तर प्रदेश के डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य का एक-दूसरे पर वार-पलटवार जारी है। बता दे अखिलेश ने शुक्रवार यानि आज एक बार फिर केशव प्रसाद मौर्य पर निशाना साधा, जिसके जवाब में केशव प्रसाद मौर्य ने भी उनपर हमला बोला। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की बैठकों में लगातार नहीं शामिल हो रहे डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य पर सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने फिर एक बार तंज कसा है। उन्होंने कहा कि वो दिल्ली के वाईफाई का पासवर्ड हैं। अब अखिलेश यादव के इस बयान पर डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने पलटवार किया। उन्होंने एक्स पर लिखा, कांग्रेस का मोहरा बन चुके सपा बहादुर श्री अखिलेश यादव जी भाजपा को लेकर गलतफहमी पालने, अति पिछड़ों को निशाना बनाने, अपमान करने की जगह सपा को समाप्त होने से बचाने पर ध्यान दें। भाजपा 2027 में 2017 दोहरायेगी, कमल खिला है, खिलेगा और खिलता रहेगा।
इमारतों का ऑक्यूपेंसी सर्टिफिकेट किया रद्द
चंडीगढ़ प्रशासन के संपदा विभाग ने औद्योगिक क्षेत्र की दो बड़ी इमारतों का ऑक्यूपेशन प्रमाण पत्र खारिज कर दिया है। इन दो बड़ी मशहूर इमारतों का नाम गोदरेज एटर्निया और बर्कले स्क्वायर है। पर्यावरण मंजूरी के उल्लंघन और बिल्डिंग वोइलेशन किये जाने के कारण फेज-1 स्थित इन दो कमर्शियल इमारतों पर कार्रवाई की गई है। इससे पहले इन दोनों इमारतों को चंडीगढ़ प्रशासन की ओर से कारण बताओ नोटिस भी जारी किया गया था। अब उपायुक्त एवं संपदा अधिकारी विनय प्रताप सिंह ने शुक्रवार को दोनों काम्प्लेक्स के ऑक्यूपेशन सर्टिफिकेट रद्द करते हुए यह बड़ी कार्रवाई की है। बता दे अतिक्रमण हटाओ दस्ते को आदेश का अनुपालन सुनिश्चित करने का निर्देश दिया गया है कि ऑक्यूपेंसी सर्टिफिकेट रद्द करने के बाद इमारत को रहने योग्य उपयोग में नहीं लाया जाएगा। अनुपालन रिपोर्ट के लिए एक सप्ताह का समय दिया गया है। अब इसपर पीड़ित व्यवसाय मालिकों ने चंडीगढ़ प्रशासन पर आरोप लगाया है कि प्रशासन भेद-भाव की नीति अपना रहा है क्योंकि 19 और वाणिज्यिक परिसर थे, जिनके पास पर्यावरण मंजूरी प्राप्त करने के दिन वाइलड लाइफ मंजूरी नहीं थी। आपकी जानकारी के लिए बता दें इन दोनो इमारत की कीमत एक हजार करोड़ रुपये है।
सोने के जेवर और हीरे लेकर अपराधी फरार
बिहार में पूर्णिया के तनिष्क शोरूम में एक बड़ी लूट की वारदात को अंजाम दिया गया है। खबर के अनुसार, मोटरसाइकिल सवार चार अपराधियों ने लूट की घटना को अंजाम दिया और उसके बाद फरार हो गए। वारदात की खबर मिलते ही इसकी सूचना पुलिस को दी गई है, जिसके बाद पुलिस मौके पर पहुंचकर मामले की तफ्तीश में जुट गई है। पूर्णिया में तनिष्क का ये शोरूम लाइन बाजार में है, यह शहर के सबसे व्यस्ततम इलाके में एक माना जाता है। शोरूम के अंदर रखे हीरे और सोने के सभी जेवरात लेकर अपराधी फरार हो गए हैं। घटना के बाद शोरूम के स्टाफ ने पूछताछ के दौरान बताया कि करीब ढाई करोड़ का हीरा और डेढ़ करोड़ का सोना सहित कुल 4 करोड़ की लूट की गई है। मामले में डीआईजी और एसपी लगातार पूछताछ कर रहे हैं, पूछताछ के बाद ही पता चल पाएगा कि असल में कितनी लूट हुई है। वहीं, अब इस मामले पर राजनीती भी शुरू हो गई है। बता दे पूर्णिया में तनिष्कर शोरूम में लूट की घटना पर निर्दलीय सांसद पप्पू यादव ने प्रशासन पर सवाल उठाया है और उन्होंने एक्स पर अपनी प्रतिक्रिया दी है, जिसमें उन्होंने लिखा
सोने की लूट का मुख्य आरोपी समेत चार गिरफ्तार
बिहार एसटीएफ यानि स्पेशल टास्क फाॅर्स के सहयोग से सदर थाना की पुलिस ने मलमला चंवर से उत्तराखंड सोना लूट के मुख्य अभियुक्त समेत चार बदमाशों को देसी कट्टा, जिंदा कारतूस, 2.15 किलो चरस और एक कार के साथ गिरफ्तार कर लिया है। बता दे गिरफ्तार किया गया बदमाश अविनाश कुमार उत्तराखंड में हुए सोने की लूट का मुख्य आरोपी बताया जा रहा है। सोने की लूट को लेकर उत्तराखंड पुलिस द्वारा अविनाश के ऊपर एक लाख रुपए के इनाम घोषित किया गया था, यह जानकारी एसपी हर किशोर राय ने अपने कार्यालय कक्ष में प्रेस कॉन्फ्रेंस कर दी। एसपी ने बताया कि बीते गुरुवार की रात करीब 01:45 बजे सदर थाना गश्ती वाहन दल को बिहार एसटीएफ की टीम के द्वारा सूचना दी गई कि एक काले रंग की कार में कुछ बदमाश अवैध हथियार व मादक पदार्थ चरस के साथ हाजीपुर-महुआ मुख्य मार्ग में अंबेडकर छात्रावास के तरफ रोड मे पहुंचकर बड़ी अपराधिक घटना को अंजाम दे सकते हैं। मामले की सूचना प्राप्त होते ही संयुक्त कार्रवाई करते हुए सदर थाना गश्ती वाहन व एसटीएफ दल जब मलमला चंवर नहर पुलिया के पास पहुंचा तो देखा की एक कार सामने से आ रही है, जिसे सशस्त्र बल के द्वारा रुकने का इशारा किया गया। लेकिन सशस्त्र बल को देखकर सभी अपराधी कार से उतरकर भागने लगे, भागते हुए चारों बदमाश को पुलिस ने सशस्त्र बल के सहयोग से पकड़ लिया। एक व्यक्ति अंधेरे का फायदा उठाकर भागने में सफल रहा। पकड़े गए बदमाशों से तलाशी के में राकेश कुमार उर्फ मुन्ना के पास से 1.130 kg चरस, अभिनाश के पास से 1.085 kg चरस, धर्मेन्द्र कुमार और मयंक राय के पास से एक लोडेड देशी कट्टा बरामद किया गया। गिरफ्तार बदमाशों से जब पूछताछ की गई तो उनके द्वारा बताया गया की ये लोग मार्ग में लूट की योजना एवं चरस को बेचने जा रहे थे। बता दे इस मामले में सदर थाना ने प्राथमिकी दर्ज कर सभी अपराधियों को न्यायिक हिरासत में भेज दिया है। पुलिस ने बताया की इस गैंग में शामिल अन्य बदमाशों की पहचान हो चुकी है, जिसकी गिरफ्तारी हेतु लगातार छापेमारी की जा रही है।
पाकिस्तान की अमेरिका को दो टूक
हाल ही में अमेरिका ने इस्लामाबाद को अपने सदाबहार सहयोगी चीन के प्रभाव से दूर करने के अपने एक प्रयास के तहत पाकिस्तान के लिए 101 मिलियन डॉलर का बजट प्रस्तावित किया है, जिसकी जानकारी अमेरिका के सहायक विदेश मंत्री डोनाल्ड लू ने मंगलवार को एक कांग्रेस पैनल को दी। लू ने बताया कि आवंटन का उपयोग पाकिस्तान में लोकतंत्र को मजबूत करने, आतंकवाद से लड़ने, देश की अर्थव्यवस्था को स्थिर करने और पाकिस्तान की चीन पर निर्भरता को रोकने के लिए किया जाएगा। अब इस बयान पर पाकिस्तान ने अमेरिका को दो टूक जवाब दिया है। बता दे एक पाकिस्तानी अखबार से आ रही खबर के अनुसार, पाकिस्तान के विदेश कार्यालय ने कहा कि हमारे लिए अमेरिका और चीन दोनों के साथ रिश्ते काफी जरूरी है। विदेश विभाग की प्रवक्ता मुमताज जहरा बलोच ने कहा कि हम इस बात को नहीं मानते की एक देश के साथ अच्छे रिश्ते रखने के लिए हम दूसरे से रिश्ता खराब करें। उन्होंने कहा की अमेरिका के साथ अपने संबंध सुधारने के लिए हम चीन के साथ रिश्तों की कुर्बानी नहीं दे सकते हैं। चीन को पाकिस्तान का रणनीतिक सहयोगी साझेदार बताते हुए बलोच ने कहा कि पाकिस्तान, चीन से अपने रिश्ते को और मजबूत ही करेगा।