मिजोरम के माननीय राज्यपाल डॉ. हरि बाबू कंभमपति जी ने आज उपराष्ट्रपति एन्क्लेव में माननीय उपराष्ट्रपति श्री जगदीप धनखड़ से मुलाकात की। बैठक के दौरान उन्होंने मिजोरम के विकास और कल्याण से संबंधित विभिन्न मुद्दों पर चर्चा की। उपराष्ट्रपति ने राज्य में शांति और प्रगति को बढ़ावा देने में राज्यपाल के प्रयासों की सराहना की। बैठक में सहकारी संघवाद के महत्व और केंद्र और राज्य के बीच निरंतर बातचीत की आवश्यकता पर जोर दिया गया।
माननीय केंद्रीय विद्युत और नवीन एवं नवीकरणीय ऊर्जा राज्य मंत्री श्री श्रीपाद येसो नाइक जी ने आज उपराष्ट्रपति एन्क्लेव में माननीय उपराष्ट्रपति श्री जगदीप धनखड़ से मुलाकात की। यह बैठक भारत के ऊर्जा लक्ष्यों को आगे बढ़ाने और सतत विकास को बढ़ावा देने पर सार्थक चर्चा का अवसर थी। दोनों नेताओं ने देश की बढ़ती ऊर्जा मांगों को पूरा करने के लिए बिजली क्षेत्र में नवीन समाधानों के महत्व पर जोर दिया।
मामले को सांप्रदायिक रंग न देने की याचिका
यूपी में कांवड यात्रा के दौरान दुकानदारों को नेमप्लेट लगाने के योगी सरकार के फैसले पर सुप्रीम कोर्ट ने रोक लगा दी थी। इस बीच अब एक बार फिर ये मामला सुप्रीम कोर्ट तक जा पहुंचा है। हालांकि, अब कोर्ट में इसके समर्थन में याचिका डाली गई है। आपको बता दे सुप्रीम कोर्ट ने यूपी के साथ उत्तराखंड और मध्यप्रदेश सरकार को भी ऐसे ही आदेश पर नोटिस जारी किया और इसके साथ ही कोर्ट ने राज्य सरकारों के सभी आदेशों पर अंतरिम रोक भी लगा दी थी। अब सरकार द्वारा जारी निर्देश का समर्थन करते हुए एक याचिकाकर्ता ने कहा कि इस मामले को जबरन साम्प्रदायिक रंग देने सही नहीं है। उन्होंने कहा कि मुझे इस मामले में पक्षकार भी बनाया जाए। नेमप्लेट केस में याचिकाकर्ता सुरजीत सिंह यादव ने कहा कि ये आदेश शिवभक्तों की सहूलियत, आस्था और कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए दिया गया था, लेकिन सरकार के आदेश को कुछ लोगों ने बेवजह ही साम्प्रदायिक रंग दे दिया।
लोगों ने किया विरोध तो पुलिस ने ...?
उत्तर प्रदेश के कानपूर में ग्रीन बेल्ट पर बने 50 पक्के कमरों को नगर निगम के दस्ते ने गिरा दिया। नगर निगम द्वारा की जा रही कार्यवाही का विरोध करने वालों को पुलिस कर्मियों ने खदेड़ दिया। बता दे कानपूर के रविदासपुरम में ग्रीन बेल्ट पर लोगों ने कब्जा करके पक्के कमरे बनाकर किराए पर उठा रखे थे। कार्रवाई को महापौर प्रमिला पांडेय के आदेश पर किया गया। महापौर ने साफ निर्देश दिए कि जितनी पुलिस चाहिए, उतनी फोर्स बुलवाकर अवैध निर्माण को तत्काल हटाया जाए। इसके बाद नगर निगम कर्मियों ने दो बुलडोजरों की मदद से 50 से ज्यादा पक्के निर्माण गिरा दिए। निगम की कार्यवाई के दौरान कई बार लोगों ने विरोध करने का प्रयास किया, लेकिन मौके पर मौजूद पुलिस ने उन्हें खदेड़ दिया और चार घंटे में दस्ते ने सभी निर्माण गिरा दिए।
SP से पीड़ितों ने लगाई सुनवाई की गुहार
नए कानून लागू होने के बाद सरकार ने किसी भी थाने में फरियादी को मुकदमा दर्ज कराने की सुविधा प्रदान की है, जिससे न्याय के लिए किसी को भटकना न पड़े। बता दे पुलिस की कार्यशैली सुधारने के लिए अधिकारियों से लेकर थानेदारों को थाने पर आने वाले फरियादियों की समस्याओं की सुनवाई करने का पाठ निरंतर पढ़ाया जा रहा है, इसके बावजूद भी जिले में थानेदारों की मनमानी के चलते फरियादी कार्रवाई के लिए दर-बदर की ठोकरें खा रहे हैं। अब इसी कड़ी में एसपी कार्यालय पर फरियादियों का जमावड़ा देखने को मिला, जहाँ अधिकांश मामलों में पीड़ितों का आरोप था कि थाने के स्तर पर उन्हें न्याय नहीं मिला। पीड़ितों का आरोप है की उनकी शिकायत सुनने के बाद कार्रवाई करने के बजाए उन्हें टरका दिया जाता है। अब ऐसे फरियादियों ने एसपी को शिकायती पत्र सौंप कर न्याय की गुहार लगाई है।
परियोजना को पीएम जल्द दिखाएंगे हरी झंडी
रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने कहा कि देश की महत्वाकांक्षी 272 किलोमीटर लंबी जम्मू-ऊधमुपर-श्रीनगर-बारामूला रेल परियोजना में 255 किलोमीटर तक रेलवे ट्रैक बन कर तैयार है। इस सेक्शन में रियासी-श्रीनगर-बारामुला के बीच जल्द ही रेलगाड़ियों का परिचालन शुरू होने वाला है। रेलमंत्री ने बताया की प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी से रियासी-श्रीनगर-बारामूला रेल सेक्शन के उद्घाटन करने के लिए समय मांगा गया है, जैसे ही प्रधानमंत्री से हरी झंडी मिलती है, तो इस सेक्शन में रेल यातायात शुरू हो जाएगा। रेल मंत्री ने आगे कहा कि जम्मू से कश्मीर को रेल मार्ग से जोड़ने के लिए अब केवल कटड़ा से रियासी तक 17 किलोमीटर रेलवे ट्रैक को खोला जाना है। इस ट्रैक में एक टनल टी-1 का निर्माण चल रहा है, जिसे इस वर्ष के अंत पूरा कर लिया जाएगा। उन्होंने बताया कि कटड़ा-बनिहाल रेल सेक्शन में भारतीय रेलवे ने पुलों और सुरंगों के निर्माण में आधुनिक तकनीक का प्रयोग किया है।
कुछ ताकतों को राज्य में शांति पच नहीं रही
उपराज्यपाल मनोज सिन्हा ने जनता को संबोधित करते हुए कहा कि प्रदेश में अगले दो-तीन माह में स्थिति पूरी तरह सामान्य हो जाएगी। यहां जो राष्ट्रविरोधी और हिंसक तत्व हैं, उनसे कठोरता से निपटा जा रहा है। बीते कुछ दिनों के दौरान आतंकी गतिविधियों में आई तेजी से आम लोगों को घबराने की जरूरत नहीं है, यह बुझते दिये की लौ जैसी ही है। बता दे माननीय उपराज्यपाल ने प्रदेश में हुई आतंकी हिंसक घटनाओं पर कड़ा रोष भी जताया। उन्होंने कहा देश और सरहद पार कुछ ताकतें ऐसी हैं, जिन्हें जम्मू-कश्मीर में शांति, सुरक्षा, विश्वास और विकास के बहाली का वातावरण पचता नहीं। ये ताकतें यहां लोगों में डर पैदा करने के लिए हिंसा और अस्थिरता का वातावरण पैदा करने के षड्यंत्र में लगी हैं, जिससे यहाँ विकास की गति को रोका जा सके। इन ताकतों को अब अपने अंजाम के लिए तैयार हो जाना चाहिए क्यूंकि उनका अंत अब नजदीक है। जम्मू-कश्मीर की जनता ने पहले भी इन ताकतों को मुंहतोड जवाब दे विफल बनाया था और अब एक बार फिर लोग उन्हें करारा सबक सिखाने को तैयार हैं।
वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग से हुई केजरीवाल की पेशी
आबकारी नीति घोटाले से जुड़े सीबीआई मामले में राउज एवेन्यू कोर्ट ने दिल्ली के मुख्यमंत्री और आम आदमी पार्टी के संयोजक अरविंद केजरीवाल की न्यायिक हिरासत आठ अगस्त तक बढ़ा दी है। बता दें न्यायिक हिरासत की अवधि समाप्त होने पर केजरीवाल को आज यानि गुरुवार को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से अदालत में पेश किया गया था, जहाँ मामले की सुनवाई के बाद उनकी न्यायिक हिरासत की अवधि को आठ अगस्त तक बढ़ा दिया गया। अरविंद केजरीवाल को मनी लॉड्रिंग मामले में सुप्रीम कोर्ट से अंतरिम जमानत मिल चुकी है और सीबीआई मामले से जुड़ी जमानत याचिका दिल्ली हाई कोर्ट के समक्ष लंबित है। बता दे केजरीवाल वर्तमान में सीबीआई व ईडी मामले में न्यायिक हिरासत में तिहाड़ जेल में बंद हैं। सीबीआई ने आबकारी नीति मामले से जुड़ी अनियमितताओं के मामले में दिल्ली के मुख्यमंत्री को मुख्य साजिशकर्ताओं में से एक बताया है।
पानी में डूबा नोएडा-गुरुग्राम
दिल्ली-NCR में मानसून सक्रिय हो गया है। नोएडा और गुरुग्राम में बुधवार को तेज बारिश के बाद आज यानि गुरुवार की सुबह भी आसमान से खूब बादल बरसे। झमाझम बारिश होने से एक ओर जहाँ लोगों को गर्मी से राहत मिल रही है, तो वहीं जगह-जगह जल भराव से लोगों को घरों से निकलने में भी काफी दिक्कत हो रही है। बारिश की वजह से गुरुग्राम के कई इलाकों में जलभराव होने से सड़कों पर लम्बे जाम जैसे हालत हो गए है। इस दौरान कई सड़कें पानी में डूबी नजर आई हैं। कुछ ऐसा ही हाल नोएडा में भी भारी जलभराव होने से सड़कों पर देखने को मिल रहा है, जिसकी वजह से वाहनों की रफ्तार थम सी गई है। बारिश की वजह से एक ओर जहाँ लोगों को भीषण उमस वाली गर्मी से राहत मिली है, तो वहीं दूसरी ओर सुबह बच्चों को स्कूल और लोगों को ऑफिस पहुंचने में काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। जाम की वजह से ज्यादातर लोग देरी से ऑफिस पहुंच रहे हैं।
पेरिस ओलंपिक के खिलाफ साजिस का लगा आरोप
पेरिस ओलंपिक खेलों पर पूरी दुनिया की नजरें टिकी हुई हैं। दुनिया के 206 देशों के 10 हजार से ज्यादा एथलीट फ्रांस की राजधानी पहुंच चुके हैं। मेजबान देश होने के नाते फ्रांस पर इन खिलाड़ियों की सुरक्षा की जिम्मेदारी है। इस बीच आ रही खबरों के अनुसार, पिछले 14 वर्षों से फ्रांस की राजधानी में रह रहे एक रूसी नागरिक को पेरिस ओलंपिक 2024 को बाधित करने की साजिश रचने के संदेह में गिरफ्तार किया गया है। जिसकी जानकारी स्थानीय मीडिया द्वारा दी गई है। रिपोर्ट के अनुसार, 40 वर्षीय व्यक्ति, जो पेरिस के एक विद्यालय में प्रशिक्षित रियलिटी टीवी स्टार है, ने ओलंपिक के उद्घाटन समारोह में बाधा डालने का दावा किया था, जिसके बाद 21 जुलाई को उसे गिरफ्तार कर लिया गया। बता दे फ्रांसीसी प्रकाशन के अनुसार, गिरफ्तार व्यक्ति संघीय सुरक्षा सेवा (FSB), रूसी आंतरिक सुरक्षा और प्रति-खुफिया सेवा का एजेंट है।
माननीय उपराष्ट्रपति एवं राज्यसभा के सभापति श्री जगदीप धनखड़ ने आज संसद भवन में कार्य सलाहकार समिति की बैठक की अध्यक्षता की। बैठक के दौरान, उन्होंने आगामी सत्र के विधायी एजेंडे पर ध्यान केंद्रित करते हुए विभिन्न महत्वपूर्ण मुद्दों पर सदस्यों के साथ सार्थक चर्चा की। श्री धनखड़ ने संसदीय कामकाज के कुशल प्रबंधन की आवश्यकता पर जोर दिया और सदस्यों को राज्यसभा के सुचारू कामकाज को सुनिश्चित करने के लिए सहयोगात्मक रूप से काम करने के लिए प्रोत्साहित किया। बैठक में देश की गंभीर चिंताओं को दूर करने के लिए सभी राजनीतिक दलों के बीच रचनात्मक बातचीत और आम सहमति बनाने के महत्व पर भी प्रकाश डाला गया।
माननीय केंद्रीय कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री तथा ग्रामीण विकास मंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान जी ने आज संसद भवन में माननीय उपराष्ट्रपति श्री जगदीप धनखड़ से मुलाकात की। अपनी बैठक के दौरान, उन्होंने कृषि क्षेत्र में सुधार और ग्रामीण विकास को बढ़ाने के उद्देश्य से विभिन्न पहलुओं और नीतियों पर चर्चा की। श्री चौहान ने उपराष्ट्रपति को चल रही परियोजनाओं की प्रगति और हाल ही में संसद में पेश हुए बजट में कृषि और ग्रामीण कल्याण से सम्बंधित योजनाओं के बारे में जानकारी दी और भविष्य की योजनाओं पर उनका मार्गदर्शन मांगा। श्री धनखड़ ने उनके प्रयासों की सराहना की और किसानों और ग्रामीण छेत्र के कल्याण को सुनिश्चित करने के लिए टिकाऊ और नवीन समाधानों के महत्व पर जोर दिया।