ऑस्ट्रेलिया के बाद क्या भारत में भी लागू होगा ये कानून?
गुरुवार, 21 नवंबर ऑस्ट्रेलिया की संसद में एक नया बिल पेश किया गया, बिल का उद्देश्य 16 वर्ष से कम आयु के बच्चों के लिए सोशल मीडिया का इस्तेमाल प्रतिबंधित करना है। बता दें की इस बिल में सरकार ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स के लिए कानून का उल्लंघन किये जाने पर 4.95 करोड़ ऑस्ट्रेलियाई डॉलर यानि करीब 270 करोड़ रुपये तक का जुर्माना लगाने का प्रस्ताव भी रखा है। सोशल मीडिया पर बैन लगाने संबंधी बच्चों के लिए इस तरह का बिल लाने वाला ऑस्ट्रेलिया दुनिया का पहला देश बन गया है। इस बिल के प्रस्ताव के तहत ऑस्ट्रेलिया में एक age verification system का परीक्षण किया जाएगा, जिसमें बायोमेट्रिक्स तकनीक या सरकारी पहचान पत्र को शामिल किया जा सकता है। अगर यह प्रस्ताव देश की संसद से पास हो जाता है और एक बिल का प्रारूप ले लेता है तो यह किसी भी देश द्वारा अब तक लगाए गए सबसे सख्त नियमों में से एक होगा। आपको बता दें, यह कानून इतना सख्त होने वाला है कि इसमें माता-पिता की सहमति या पहले से मौजूद अकाउंट्स के लिए भी कोई छूट नहीं होगी। प्रधानमंत्री एंथनी अल्बानीज ने इस बिल को एक एतिहासिक सुधार बताते हुए कहा कि हमें पता है कि कुछ बच्चे इसके जुगाड़ ढूंढ़ सकते हैं, लेकिन हम सोशल मीडिया कंपनियों को यह संदेश देना चाहते हैं कि वे अपनी जिम्मेदारी ईमानदारी से निभाएं।
ऑस्ट्रेलिया की एंथनी अल्बानीज के नेतृत्व वाली लेबर पार्टी की सरकार का कहना है कि सोशल मीडिया का अत्यधिक उपयोग बच्चों के शारीरिक और मानसिक स्वास्थ्य के लिए हानिकारक है। रिपोर्ट के मुताबिक करीब दो-तिहाई 14 से 17 वर्ष के ऑस्ट्रेलियाई बच्चों ने ऑनलाइन अत्यधिक हानिकारक कंटेंट देखा है, जिसमें ड्रग्स, आत्महत्या या खुद को नुकसान पहुंचाना शामिल है। इसके अलावा सोशल मीडिया की वजह से दुनिया भर में बच्चों पर कई तरह से नकारात्मक प्रभाव पड़ते दिख रहे है। सोशल मीडिया का ज्यादा इस्तेमाल करने से बच्चों में चिंता, डिप्रेशन, और अकेलेपन की समस्या बढ़ रही है। सोशल मीडिया पर ज्यादा समय बिताने से बच्चों की नींद की कमी, खान-पान प्रभावित होने जैसी समस्यायें और बच्चों का ध्यान और एकाग्रता कम होने जैसी बातें आम हो गई है। बता दें, ऑस्ट्रलियाई सरकार द्वारा लाया गया यह प्रस्ताव मेटा प्लेटफॉर्म्स जैसे की इंस्टाग्राम और फेसबुक, चीनी ऐप टिकटॉक, एलन मस्क की X और स्नैपचैट जैसे प्लेटफॉर्म्स पर लागू होगा। हालांकि सरकार ने स्पष्ट किया कि बच्चे मैसेजिंग, ऑनलाइन गेमिंग और स्वास्थ्य व शिक्षा से जुड़ी सेवाओं जैसे कि गूगल क्लासरूम और यूट्यूब जैसे प्लेटफार्म का इस्तेमाल कर सकेंगे।
शेयर बाजार में पैसा लगाना और दिल्ली में टैक्सी ड्राइवर से रास्ता पूछना, दोनों में एक जैसी बात है... कभी आपको लगेगा कि आप सही रास्ते पर हो, और कभी लगेगा कि आपको सिर्फ घुमाया जा रहा है | नमस्कार, मैं हूँ रजनीश वर्मा आप देख रहे है ग्रेट पोस्ट न्यूज़, शेयर बाजार में इस हफ्ते में काफी ट्विस्ट एंड टर्न आया ! आइये जानते है शेयर बाजार में पुरे हफ्ते क्या क्या हुआ। .......सोमवार, 18 नवंबर को कारोबारी हफ्ते की शुरुआत सेंसेक्स और निफ्टी में गिरावट के साथ हुई। सेंसेक्स 241 अंकों की गिरावट के साथ 77,339 पर बंद हुआ, जबकि निफ्टी 73 अंक फिसलकर 23,451 पर बंद हुई । हालाकि महारष्ट्र में चुनाव के कारण इस बुधवार को मार्किट क्लोज था | इसके अलावा अगर अलग अलग सेक्टर में काफी उतार चढ़ाव था सबसे पहले बैंकिंग सेक्टर की बात करें तो बैंकिंग सेक्टर ने अपने ग्रॉस नॉन-परफॉर्मिंग एसेट्स (GNPA) को 12 साल के न्यूनतम स्तर 2.8% तक घटा लिया है, जो 2018 में 11.2% था। इस सुधार का मुख्य कारण है Better Loan Selection और More Effective Debt Recovery Solutions। 2024-25 के अंत तक GNPA 2.1% से 2.5% के बीच रहने का अनुमान है। भारतीय बैंकों का प्रॉफिटेबिलिटी लेवल भी अच्छा बना हुआ है, और इसे बैंकिंग सेक्टर के लिए एक स्थिर आर्थिक माहौल माना जा रहा है। बात करे स्टॉक्स की तो एचडीएफसी बैंक और आईसीआईसीआई बैंक जैसी प्रमुख बैंकों नेच्छा प्रदर्शन किया अ है। इन बैंकों का ROE (Return on Equity) FY 2024 में 13.7% से 14.6% तक था, जो इस साल भी जारी रहने की उम्मीद है। इस हफ्ते HDFC का नेट प्रॉफिट 20% बढ़ा, जिससे इन्वेस्टर्स को काफी फायदा हुआ | बात करे आईटी सेक्टर की तो आईटी स्टॉक्स Infosys का स्टॉक अपने आल टाइम हाई ₹1918.15 पर पहुंचा, जो 1.31% की बढ़त दिखाता है। हालांकि Global Recession and Tech spendingमें कमी के कारण, कंपनी के लिए चुनौतियाँ बनी हुई हैं। TCS का ₹4252.पर स्टॉक समाप्त किया। Wipro ने 0.64% की बढ़त दिखाई, और इसका स्टॉक ₹533.55 पर स्थिर रहा।
इसके बाद FMCG सेक्टर की बात करे तो HUL और ITC जैसे स्टॉक्स ने ब्रेकआउट दिखाया । इसके अलावा Nestle India के स्टॉक में 2% का उछाल आया क्योंकि उन्होंने नए प्रोडक्ट्स लॉन्च किए है । पर Britannia थोड़ी दबाव में दिखी, क्यूंकि Britannia के स्टॉक्स में गिरावट दिखी | हालांकि रियल एस्टेट अपनी नई ऊंचाई पर है DLF और Godrej Properties जैसे बड़े नामों ने कमाल किया। खासकर Noida और Gurugram के प्रोजेक्ट्स में अच्छी बिक्री हुई। स्टॉक्स में 4-5% का उछाल आया। Interest Rates में गिरावट की खबरें भी सेक्टर को सपोर्ट कर रही थीं।
बात करे फार्मा के सेक्टर में Sun Pharma और Cipla ने जमकर रिटर्न दिए। USFDA से अप्रूवल मिलने के बाद Lupin के शेयर 5% तक उछल गए। हेल्थकेयर सेक्टर में लंबी पारी खेलने वाले निवेशकों को इस हफ्ते काफी खुशी हुई। एनर्जी सेक्टर में Reliance ने अपने ग्रीन एनर्जी प्रोजेक्ट्स के बारे में नए प्लान्स अनाउंस किए, जिससे स्टॉक थोड़ा चढ़ा।
एक्सपर्ट्स की राय माने तो अगर long-term खेलना है तो ऑटो और एनर्जी सेक्टर में निवेश का सही टाइम है। लेकिन short-term वालों के लिए बैंकिंग और रियल एस्टेट अभी भीअच्छा ऑप्शन है।तो, यही था शेयर बाजार का पूरा मसालेदार राउंडअप। अगली बार फिर मिलेंगे, नया पैकेज लेकर!