भारत ने 2024 में इनिशियल पब्लिक ऑफरिंग (IPO) के मामले में दुनिया में सबसे बड़ा खिलाड़ी बनकर इतिहास रच दिया है। 23% हिस्सेदारी के साथ भारत ग्लोबल लीडर बना, जहां 268 कंपनियों ने 19.5 अरब डॉलर का फंड जुटाया। लेकिन इसी के बीच शेयर बाजार की गिरावट ने निवेशकों को 4.43 लाख करोड़ रुपये का झटका दे दिया। इस विरोधाभास ने बाजार में एक बड़ा सवाल खड़ा कर दिया है क्या भारत का IPO बूम असली आर्थिक मजबूती का संकेत है, या फिर एक बुलबुला जो जल्द ही फूट सकता है? 2024 में भारत के IPO मार्केट ने ऐतिहासिक छलांग लगाई। हुंडई मोटर इंडिया का 27,870 करोड़ रुपये का IPO देश का अब तक का सबसे बड़ा पब्लिक इश्यू बना। इतना ही नहीं, यह दुनिया का दूसरा सबसे बड़ा IPO भी रहा।
SME IPO का औसत मार्केट कैप 4.5 गुना बढ़कर 100 करोड़ रुपये तक पहुंच गया। SME कंपनियों का औसत राजस्व भी तीन गुना बढ़कर 70 करोड़ रुपये तक पहुंच गया। IPO के जरिए छोटे और मझोले बिजनेस को बूस्ट मिल रहा है। लेकिन, जब IPO की इतनी धूम है, तो शेयर बाजार में भारी गिरावट क्यों देखी जा रही है? BSE पर लिस्टेड स्टॉक्स का मार्केट कैप पहली बार 400 लाख करोड़ रुपये के नीचे आ गया। शुक्रवार को यह 402.20 लाख करोड़ रुपये था, लेकिन सोमवार को गिरकर 397.77 लाख करोड़ रुपये पर आ गया। सिर्फ एक दिन में निवेशकों के 4.43 लाख करोड़ रुपये साफ हो गए! सितंबर 2024 से अब तक बाजार से 80 लाख करोड़ रुपये की संपत्ति स्वाहा हो चुकी है। सोमवार की सुबह निवेशकों के लिए बेहद बुरी रही। BSE सेंसेक्स 75000 के स्तर से नीचे गिरकर 74,577.20 पर पहुंच गया। 733.86 अंकों (0.97%) की गिरावट के साथ बाजार लाल निशान में खुला। Nifty 222.61 अंक गिरकर 22,573.30 पर ट्रेड करता दिखा। किन कंपनियों में गिरावट और कहां फायदा?
गिरावट वाले स्टॉक्स: जोमैटो, HCL टेक, TCS, टेक महिंद्रा, HDFC बैंक और इंडसइंड बैंक भारी नुकसान में रहे। वहीँ निफ्टी IT इंडेक्स 1.8% गिरा।
बढ़त वाले स्टॉक्स: सन फार्मा, मारुति, M&M, बजाज फिनसर्व और नेस्ले इंडिया ने बाजार में थोड़ी राहत दी।
अमेरिकी बाजार में मंदी की आहट तेज हो गई है। पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की टैरिफ नीतियों से निवेशकों में डर बढ़ गया है। फरवरी में अमेरिकी उपभोक्ता भावना 15 महीने के निचले स्तर पर आ गई। विदेशी निवेशकों (FII) ने भारी मात्रा में भारतीय शेयरों को बेचकर पैसा निकाला। FII का भारतीय बाजार से बाहर जाना एक सावधानी का संकेत हो सकता है। भारत में भी मांग घटने से कंपनियों के मुनाफे पर असर पड़ रहा है।टॉप कंपनियों के तिमाही नतीजे अनुमान से कम आ रहे हैं। IPO के मोर्चे पर भारत 2024 में नया ग्लोबल लीडर बन चुका है, लेकिन शेयर बाजार का हाल कुछ और ही कहानी बयां कर रहा है। बाजार में तेजी और गिरावट दोनों साथ-साथ चल रहे हैं। ऐसे में क्या भारत की IPO ग्रोथ लॉन्ग टर्म रहेगी या यह एक बुलबुला है जो कभी भी फट सकता है।
कोहली क्रीज पर हों और सामने पाकिस्तान, तो फिर क्रिकेट एक खेल नहीं, बल्कि इमोशन बन जाता है! चैंपियंस ट्रॉफी के इस मुकाबले में कुछ ऐसा ही हुआ, जब भारतीय टीम ने विराट कोहली की अगुवाई में पाकिस्तान को छह विकेट से रौंद दिया। मैच में रोमांच, साजिश, जोश और जश्न सबकुछ था। पाकिस्तान ने चाल चली, लेकिन कोहली ने अपना क्लास दिखाया। जब शतक के करीब आए तो पाकिस्तानी गेंदबाजों ने अजीबोगरीब हथकंडे अपनाने शुरू कर दिए, लेकिन विराट कोहली ने अपनी ‘किंग स्टाइल’ में सबको चुप करा दिया। पाकिस्तान के कप्तान मोहम्मद रिजवान ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया। शायद उनकी योजना थी कि बड़ा स्कोर बनाकर भारतीय टीम पर दबाव बनाया जाए। लेकिन भारतीय गेंदबाजों ने ऐसा तोड़फोड़ मचाया कि पाकिस्तान की पूरी टीम 49.4 ओवर में सिर्फ 241 रन पर ढेर हो गई। सऊद शकील ने 62 रन बनाए, लेकिन बाकी बल्लेबाज भारतीय गेंदबाजों के आगे बेबस नजर आए। कुलदीप यादव ने तीन विकेट झटके, हार्दिक पांड्या ने भी दो खिलाड़ियों को पवेलियन भेजा। अब बारी थी भारतीय बल्लेबाजों की और फिर जो हुआ, वो इतिहास बन गया! भारतीय पारी की शुरुआत में शुभमन गिल (46) और श्रेयस अय्यर (56) ने टीम को अच्छी गति दी। लेकिन असली शो शुरू हुआ जब विराट कोहली मैदान में आए। विराट धीरे-धीरे अपनी लय में आ रहे थे, लेकिन जैसे ही शतक के करीब पहुंचे, पाकिस्तान के खिलाड़ियों की ‘क्रिकेट साजिश’ चालू हो गई। शाहीन अफरीदी वाइड पर वाइड फेंकने लगे! मतलब साफ था वो चाहते थे कि कोहली को शतक न बनाने दिया जाए। पर कोहली ठहरे कोहली! उन्होंने बिना घबराए अपनी ‘किंग स्टाइल’ में खेला और सबकी बोलती बंद कर दी। 43वें ओवर में भारत को जीत के लिए चार रन और कोहली को शतक के लिए पांच रन चाहिए थे। पहली गेंद पर विराट ने एक रन लिया। दूसरी गेंद पर अक्षर पटेल ने एक और रन ले लिया।
तीसरी गेंद आई और विराट ने चौका मार दिया! शतक भी पूरा, भारत की जीत भी पक्की! पूरे स्टेडियम में विराट-विराट गूंजने लगा और पाकिस्तानी टीम के चेहरे लटक गए। मैच खत्म होते ही सोशल मीडिया पर भारतीय फैंस का जलवा छा गया। लेकिन जो नज़ारा पाकिस्तान में दिखा, वो हैरान करने वाला था!
इस्लामाबाद, लाहौर और कराची में भी लोग कोहली की तारीफ कर रहे थे! पाकिस्तानी क्रिकेट प्रेमियों ने अपनी टीम को जमकर लताड़ा और विराट की क्लास की तारीफ की। पाकिस्तान की टीम 49.4 ओवर में 241 रन पर सिमट गई, जिसमें सऊद शकील ने सर्वाधिक 62 रन बनाए। भारत ने जवाब में 42.3 ओवर में चार विकेट खोकर लक्ष्य हासिल कर लिया। इस दौरान विराट कोहली ने 111 गेंदों में नाबाद 100 रन की शानदार पारी खेली। श्रेयस अय्यर ने 56 और शुभमन गिल ने 46 रन का योगदान दिया। गेंदबाजी में कुलदीप यादव ने तीन और हार्दिक पांड्या ने दो विकेट झटके। पाकिस्तान के लिए शाहीन अफरीदी ने दो विकेट लिए, लेकिन उनकी वाइड गेंदों ने टीम की मुश्किलें और बढ़ा दीं। इस जीत के साथ भारत सेमीफाइनल के करीब पहुंच गया है, जबकि पाकिस्तान लगभग टूर्नामेंट से बाहर हो चुका है। अब उसकी उम्मीदें अन्य टीमों के प्रदर्शन पर निर्भर करेंगी।