दिवाली की मिठाइयों का स्वाद अब भी ज़ुबान पर है, लेकिन शेयर बाजार में आज मिठास की एक और वजह है मुहूर्त ट्रेडिंग! वो एक घंटे का जादुई वक्त जब पूरा Dalal Street मंत्रों की तरह गूंजता है, जब हर ट्रेडिंग टर्मिनल पर ‘लक्ष्मी’ की पूजा होती है,
क्या है मुहूर्त ट्रेडिंग?
मुहूर्त ट्रेडिंग का ये अनोखा सेशन हर साल दिवाली पर होता है जब NSE और BSE दोनों मार्केट अपने दरवाजे सिर्फ एक घंटे के लिए खोलते हैं, ताकि निवेशक नए साल की शुरुआत लक्ष्मीपूजन के साथ कर सकें। आज का सेशन 1:45 PM से 2:45 PM तक चलेगा। उससे पहले होगा ब्लॉक डील सेशन (1:15-1:30 PM) और फिर प्री-ओपन सेशन (1:30-1:45 PM) यानी ठीक वैसे जैसे पूजा शुरू होने से पहले घर में थाली सजती है, अगरबत्ती जलती है और दीपक टिमटिमाता है। buy-sell orders, और फूलों की जगह खिलते हैं green candles
कहां से आई ये परंपरा?
ये परंपरा शताब्दियों पुरानी है। जब व्यापारी वर्ग दिवाली पर अपनी पुरानी बही-खातों की किताबें बंद कर नई किताबों की शुरुआत करते थे यानि पुराने घाटे-नफे का हिसाब चुकाकर, नए साल का शुभ आरंभ। इसी भावना को आज के डिजिटल युग में मुहूर्त ट्रेडिंग के रूप में जिया जाता है इस साल की मुहूर्त ट्रेडिंग से शुरू होगा नया वित्तीय वर्ष संवत 2082। मान्यता है कि इस मुहूर्त में किया गया निवेश पूरे साल समृद्धि लाता है। इसलिए आज, चाहे बड़ा ट्रेडर हो या छोटा निवेशक, सबकी नजरें इस एक घंटे पर टिकी हैं। मुहूर्त ट्रेडिंग किसी आम ट्रेडिंग डे की तरह नहीं होती। यह दिन मार्केट के लिए त्योहार से कम नहीं होता। दफ्तरों में मिठाइयां बंटती हैं, दलाल स्ट्रीट पर रंगोली सजती है, और हर ब्रोकरेज फर्म के दरवाजे पर लक्ष्मी माता की तस्वीर टंगी होती है।
इस दिन सिर्फ कमाई नहीं, सद्भावना भी ट्रेड होती है। लोग एक-दूसरे को शुभकामनाएं देते हैं, नए अकाउंट खोलते हैं और अपने परिवार के नाम से पहला ट्रेड करते हैं।
क्या फर्क पड़ता है इस एक घंटे के ट्रेड से?
कई बार लोग सोचते हैं कि एक घंटे की ट्रेडिंग का क्या असर होगा? लेकिन जो बात आंकड़े बताते हैं, वो यह कि पिछले कई वर्षों में मुहूर्त ट्रेडिंग के दौरान मार्केट ज्यादातर पॉजिटिव क्लोज हुआ है। Sensex और Nifty प्रायः इस दिन हर साल हरे निशान पर बंद होते हैं और यही मनोविज्ञान पूरे वर्ष निवेशकों को उत्साहित रखता है। इस दिन, एक छोटे व्यापारी का ₹1000 का निवेश भी उतना ही पवित्र माना जाता है जितना किसी बड़े फंड का करोड़ों का सौदा ऐसे ही लेटेस्ट खबरों के लिए सब्सक्राइब करें ग्रेट पोस्ट न्यूज़।