Latest News

Breaking News 18 October 2025

1 ) बिहार चुनाव में पहले चरण का नामांकन खत्म, कौन-कौन उतरे मैदान में?

बिहार की सियासत फिर अपने सबसे रोचक मोड़ पर है। बिहार चुनाव पर हवा में अब हर तरफ सिर्फ एक ही चर्चा है, कौन मैदान में उतरेगा, कौन पीछे हटेगा और किसकी किस्मत 14 नवंबर को मतपेटियों से बाहर आएगी। विधानसभा चुनाव 2025 का पहला चरण, जिसमें 121 सीटों पर मुकाबला होना है, अब औपचारिक रूप से नामांकन की प्रक्रिया पूरी कर चुका है।  10 अक्टूबर को अधिसूचना जारी हुई, और 17 अक्टूबर को नामांकन की आख़िरी तारीख के साथ पहले चरण की तैयारियाँ अपने निर्णायक पड़ाव पर पहुँचीं। अब 6 नवंबर को पहले चरण का मतदान होगा और फिर 14 नवंबर को पूरे बिहार की निगाहें चुनाव परिणामों पर टिकेंगी। इस बीच, दलों ने अपनी सियासी बिसात पूरी तरह बिछा दी है। एनडीए ने सबसे पहले अपनी बाज़ी स्पष्ट की बीजेपी और जेडीयू दोनों को 101-101 सीटों का हिस्सा मिला है, जबकि लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) को 29 सीटों की ज़िम्मेदारी सौंपी गई है। लेकिन इस एकजुटता के पीछे भी खामोश असहमति की रेखाएँ दिखीं। ओमप्रकाश राजभर की पार्टी, सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी, ने खुद को ‘नज़रअंदाज़’ महसूस करते हुए ऐलान कर दिया कि वे अब अकेले 153 सीटों पर चुनाव लड़ेंगे। यानी एनडीए के भीतर एक हल्की दरार अब खुलेआम दिख रही है। दूसरी तरफ, महागठबंधन यानी इंडिया ब्लॉक अभी भी सीट बंटवारे के फार्मूले पर माथापच्ची में जुटा है। कांग्रेस ने अपनी पहली लिस्ट जारी कर दी है 48 उम्मीदवार मैदान में हैं, जिनमें पार्टी के 17 मौजूदा विधायक दोबारा टिकट पर उतरेंगे। वहीं CPI(ML) और VIP जैसी पार्टियों को लेकर बातचीत अभी जारी है। राजद ने इस बार जनता से जुड़ाव के लिए भावनात्मक और जनप्रिय चेहरों पर दांव खेला है। भोजपुरी सुपरस्टार खेसारी लाल यादव को टिकट देकर पार्टी ने माहौल में हलचल मचा दी है। खेसारी अब मंच से “बदलाव की लड़ाई” की बात कर रहे हैं और युवाओं के बीच भारी उत्साह देखा जा रहा है।
उधर, बीजेपी ने भी संस्कृति और लोकप्रियता को एक साथ साधने की कोशिश की है। लोकगायिका मैथिली ठाकुर अब औपचारिक रूप से अलीनगर विधानसभा सीट से बीजेपी प्रत्याशी हैं। उनके नामांकन के साथ ही मिथिलांचल में बीजेपी का प्रचार अभियान तेज़ हो गया है। मैथिली का जनसंपर्क अब सिर्फ गीतों तक सीमित नहीं, बल्कि सियासत की ज़मीन पर उतर आया है।

अब सबकी नज़रें 18 अक्टूबर की स्क्रूटनी पर टिकी हैं, जब सभी नामांकनों की जाँच होगी। 20 अक्टूबर तक उम्मीदवार नाम वापस ले सकेंगे और उसके बाद चुनाव आयोग हर सीट की आधिकारिक उम्मीदवार सूची जारी करेगा। उसी दिन यह तस्वीर साफ़ हो जाएगी कि बिहार की किन 121 सीटों पर कौन-कौन आमने-सामने हैं। इस बीच, बिहार के हर कोने में एक ही जोश महसूस किया जा सकता है गाँवों में चौपालों पर बहसें हैं, शहरों में होर्डिंग्स चमक रहे हैं और सोशल मीडिया पर पोस्टर-वार छिड़ चुकी है। हर पार्टी अपने उम्मीदवार को “जनता का सिपाही” बताने में लगी है, बिहार की राजनीति का ये नया अध्याय उन पुरानी परंपराओं और नए चेहरों का संगम है, जहाँ एक तरफ जातीय समीकरण हैं, तो दूसरी तरफ युवाओं और महिलाओं की नई उम्मीदें। हर पोस्टर, हर भाषण और हर नारा अब जनता की नब्ज़ को पकड़ने की कोशिश कर रहा है। लेकिन आखिर में फैसला वही करेगा जो हमेशा करता है बिहार का मतदाता, जो हर बार अपने वोट से सियासत की दिशा तय करता है।

 

2 ) Mr Beast की फोटो क्यों हो रही वायरल ! क्या है Joy Forum ? 

सऊदी अरब की राजधानी रियाद में आयोजित हुआ Joy Forum 2025 इस साल का सबसे चर्चित ग्लोबल एंटरटेनमेंट इवेंट बन गया। 16 और 17 अक्टूबर को हुए इस भव्य आयोजन ने दुनिया भर के फिल्म, खेल, मीडिया और टेक्नोलॉजी सेक्टर के दिग्गजों को एक मंच पर एक साथ ला दिया। यह कार्यक्रम Saudi Arabia’s Riyadh Season 2025 का एक प्रमुख हिस्सा था और इसका आयोजन सऊदी अरब की General Entertainment Authority (GEA) के अध्यक्ष Turki Al-Alshikh की देखरेख में किया गया।

इस दो दिवसीय फ़ोरम का मकसद था ग्लोबल एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री के बीच सहयोग बढ़ाना और नए कंटेंट के आइडिया साझा करना। मंच पर दुनिया के कई बड़े नाम नज़र आए, जिनमें UFC के अध्यक्ष Dana White, दिग्गज बास्केटबॉल स्टार Shaquille O’Neal, प्रसिद्ध यूट्यूबर Mr Beast, स्ट्रीमर IShowSpeed, हॉलीवुड एक्टर Terry Crews, बिज़नेस और डिजिटल मार्केटिंग गुरु Gary Vaynerchuk, अमेरिकी होस्ट Ryan Seacrest, और कोरियाई स्टार्स Lee Jung-jae तथा Lee Byung-hun शामिल थे।

लेकिन इस साल के Joy Forum की सबसे बड़ी चर्चा उस पल की रही जब दुनिया के सबसे बड़े यूट्यूबर Mr Beast एक ही मंच पर बॉलीवुड के तीनों दिग्गज शाहरुख खान, सलमान खान और आमिर खान के साथ नज़र आए। चारों की यह तस्वीर सोशल मीडिया पर वायरल हो गई और फैंस ने इसे “बिलियन डॉलर फ्रेम” का नाम दे दिया। Mr Beast ने खुद अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर ये तस्वीर शेयर करते हुए लिखा “Hey India, should we all do something together?” इसके बाद से इंटरनेट पर यह चर्चा छा गई कि क्या आने वाले समय में Mr Beast बॉलीवुड के साथ किसी बड़े प्रोजेक्ट में काम करने वाले हैं।

तीनों खान अपने-अपने अंदाज़ में इस इवेंट में नज़र आए शाहरुख खान ब्लैक सूट में बेहद शार्प और क्लासी दिखे, सलमान खान ने ब्लू-ग्रे टोन का सूट पहना जबकि आमिर खान ब्लैक इंडो-वेस्टर्न कुर्ते में ट्रेडिशनल टच लेकर आए। वहीं Mr Beast ने भी ऑल-ब्लैक लुक से सबका ध्यान खींच लिया। चारों के मुस्कुराते चेहरे और सहज बॉडी लैंग्वेज ने यह पल ऐतिहासिक बना दिया।

Joy Forum 2025 के सत्रों में “Stream to Mainstream: The New Talents of Global Stardom”, “Unconventional Pioneer” और “GOAT Narrative” जैसे टॉपिक्स पर चर्चाएँ हुईं, जिनमें डिजिटल कंटेंट, ओटीटी, स्पोर्ट्स एंटरटेनमेंट और नई क्रिएटिव इंडस्ट्रीज़ के ट्रेंड्स पर गहराई से बात हुई। इस दौरान Mr Beast और IShowSpeed ने डिजिटल कंटेंट और ग्लोबल ऑडियंस बिल्डिंग पर अपने अनुभव साझा किए, जिन्हें दर्शकों ने खूब सराहा।

यह फ़ोरम न सिर्फ मनोरंजन उद्योग के लिए बल्कि डिजिटल क्रिएटर्स और फिल्ममेकर्स के लिए भी एक ऐसा मंच साबित हुआ जहाँ भविष्य के बड़े कोलैबोरेशन की नींव रखी जा सकती है। हालांकि अभी तक Mr Beast या तीनों खानों की ओर से किसी प्रोजेक्ट की आधिकारिक घोषणा नहीं की गई है, लेकिन इस इवेंट ने यह साफ़ कर दिया कि ग्लोबल एंटरटेनमेंट का भविष्य अब सीमाओं से परे है।

Joy Forum 2025 ने दिखा दिया कि अब सिनेमा, यूट्यूब और डिजिटल कंटेंट की दुनिया एक हो चुकी है। और जब Mr Beast जैसे यूट्यूब सुपरस्टार और बॉलीवुड के तीनों खान एक ही मंच पर आएं, तो यह सिर्फ एक तस्वीर नहीं, बल्कि आने वाले एंटरटेनमेंट युग की शुरुआत मानी जाएगी। सब्सक्राइब करें ग्रेट पोस्ट न्यूज़।