किस फिल्म ने पहले दिन की कितनी कमाई? (Top Band)
इस साल स्वतंत्रता दिवस पर अक्षय कुमार की फिल्म खेल खेल में ने सिनेमाघरों में दस्तक दे दी है। फिल्म के गाने नई जेनरेशन को काफी पसंद भी आ रहे हैं। बता दें, इस फिल्म से अक्षय कुमार ने कॉमेडी रोल में वापसी की है। आइए जानते हैं कि पहले दिन बॉक्स ऑफिस पर फिल्म का कैसा प्रदर्शन रहा है। फिल्म में अक्षय कुमार के साथ फरदीन खान, एमी विर्क, तापसी पन्नू, वाणी कपूर, आदित्य सील और प्रज्ञा जायसवाल जैसे कलाकार होने के बावजूद पहले दिन फिल्म का बॉक्स ऑफिस पर प्रदर्शन फीका रहा है। गुरुवार को इस फिल्म ने सिनेमाघरों से पांच करोड़ रुपये का कलेक्शन किया। धीमी सुरुवात के बाद अब उम्मीद जताई जा रही है कि लोगों की सकारात्मक प्रतिक्रिया से आने वाले दिनों में फिल्म की कमाई में उछाल नजर आ सकता है।
फिल्म को सीधी टक्कर देती दिखी 'स्त्री 2'
बॉक्स ऑफिस की जंग में स्त्री 2 काफी आगे है। पहले दिन की कमाई की बात करें तो अमर कौशिश के निर्देशन में बनी हॉरर कॉमेडी फिल्म ने पेड प्रीव्यू को मिलाकर गुरुवार को कुल 46 करोड़ से अधिक का कारोबार कर लिया है। दिलचस्प बात यह है कि स्त्री 2 में अक्षय कुमार ने भी विशिष्ट भूमिका निभाई है। उनके किरदार को दर्शकों ने खूब सराहा है।
बॉक्स ऑफिस पे दमदार रही 'स्त्री 2' की ओपनिंग
अपनी दमदार ओपनिंग के साथ 'स्त्री 2' पहले दिन ही अपने बजट का आधे से ज्यादा हिस्सा निकाल चुकी है। पहले दिन ही फिल्म ने 50 करोड़ से भी ज्यादा की कमाई कर ली है। कमाई की बात करें तो 'स्त्री 2' ने गुरुवार को ओपनिंग डे पर 46 करोड़ रुपये की कमाई की है। स्वतंत्रता दिवस के मौके पर कई फिल्में रिलीज हुईं, बावजूद इसके 'स्त्री 2' ने आज सभी फिल्मों के मुकाबले सबसे ज्यादा कमाई की है। इस कमाई के साथ 'स्त्री 2' इस साल की सबसे ज्यादा ओपनिंग लेने वाली फिल्म बन चुकी है। वहीं आज की बात करें तो बॉलीवुड से लेकर पैन इंडिया फिल्मों तक से 'स्त्री 2' का मुकाबला रहा, जिसमें अक्षय कुमार की 'खेल खेल में' और जॉन अब्राहम व शरवरी वाघ की 'वेदा' जैसी बड़ी बॉलीवुड फिल्में शामिल थीं। वहीं, विक्रम की 'थांगलान', राम पोथिनेनी व संजय दत्त की 'डबल इस्मार्ट' और रवि तेजा की 'मिस्टर बच्चन' जैसी बड़ी पैन इंडिया फिल्में भी शामिल थीं।
'स्त्री 2' का दर्शकों को था बेसब्री से इंतजार
श्रद्धा कपूर और राजकुमार राव की फिल्म 'स्त्री 2' का दर्शकों का बेसब्री से इंतजार था। आखिरकार आज 15 अगस्त को स्वतंत्रता दिवस के मौके पर फिल्म रिलीज हुई, जिसे दर्शकों का भरपूर प्यार मिला। वहीं, फिल्म की कहानी की बात करें तो इस बार चंदेरी गांव सिरकटे के आतंक का सामना कर रहा है। फिल्म में श्रद्धा कपूर और राजकुमार राव के साथ पंकज त्रिपाठी, अभिषेक बनर्जी और अपारशक्ति खुराना जैसे अन्य कलाकार भी प्रमुख भूमिकाओं में हैं।
पृथ्वी की निगरानी के साथ पर्यावरण और आपदा की देगा जानकारी (Top Band)
ISRO ने श्री हरिकोटा के सतीश धवन स्पेस सेंटर से सुबह नए रॉकेट एसएसएलवी D3 की लॉन्चिंग कर दी, इसे सफलतापूर्वक कक्षा में प्रक्षेपित किया गया। इसके साथ EOS-08 मिशन के तौर पर नई अर्थ ऑब्जरवेशन सैटेलाइट लॉन्च की गई, जो कि आपदाओं के बारे में अलर्ट देगी। यह SSLV की अंतिम प्रदर्शन उड़ान होगी। ISRO ने बताया कि SSLV-D3-EOS के प्रक्षेपण से पहले काउंटडाउन 02: 47 बजे शुरू हो चुका, जिसकी वीडियो ISRO ने अपने आधिकारिक चैनल के माध्यम से शेयर भी की है:
आइये अब आपको दिखाते है कि EOS-08 सेटेलाइट के सफलतापूर्वक लॉंच और पूरे प्रोजेक्ट पर ISRO के अध्यक्ष एस सोमनाथ और उनकी टीम ने क्या कुछ कहा: Same video
कब तक जारी रहेगा EOS-08 का मिशन
EOS-08 में कई स्वदेशी रूप से विकसित घटक भी शामिल हैं, जिनमें सौर सेल निर्माण प्रक्रियाएं और माइक्रोसैट अनुप्रयोगों के लिए एक नैनो स्टार-सेंसर शामिल हैं। ISRO ने कहा था कि इनोवेशन के लिए मिशन की प्रतिबद्धता बेहतर प्रदर्शन के लिए एक्स-बैंड डेटा ट्रांसमिशन सिस्टम तक फैली हुई है। इसरो ने कहा, अपने नियोजित एक वर्ष के मिशन जीवन के साथ, EOS-08 महत्वपूर्ण डेटा देता रहेगा, जो पृथ्वी की प्रणालियों की समझ को बढ़ाएगा और समाज और वैज्ञानिक अनुसंधान के लिए लाभकारी अनुप्रयोगों की एक विस्तृत श्रृंखला का समर्थन करेगा।
EOS-08 देगा पर्यावरण और आपदा की जानकारी
अर्थ ऑब्जरवेशन सेटेलाइट EOS-08 पृथ्वी की निगरानी करने के साथ ही पर्यावरण और आपदा को लेकर जानकारी देगा, इसके साथ ही तकनीकी प्रदर्शन भी करेगा। लगभग 175.5 किलोग्राम वजन वाला EOS-08 कई वैज्ञानिक और व्यावहारिक क्षेत्रों में मूल्यवान डाटा और अंतर्दृष्टि का योगदान देने के लिए तैयार है। आपको बता दें, EOS-08 में तीन अत्याधुनिक पेलोड हैं: एक इलेक्ट्रो ऑप्टिकल इन्फ्रारेड पेलोड (EOIR), एक ग्लोबल नेविगेशन सैटेलाइट सिस्टम-रिफ्लेक्टोमेट्री पेलोड (GNSS-R) और एक एसआईसी यूवी डोसिमीटर। EOIR पेलोड को मध्य-तरंग आईआर और लंबी-तरंग IR यानि इंफ्रा रेड बैंड में दिन और रात दोनों समय की पिक्चर को कैप्चर करने के लिए डिजाइन किया गया है, जो आपदा निगरानी से लेकर आग का पता लगाने और ज्वालामुखी गतिविधि अवलोकन तक के अनुप्रयोगों को सक्षम बनाता है। GNSS-R पेलोड महासागर की सतह की हवा के विश्लेषण, मिट्टी की नमी के आकलन और बाढ़ का पता लगाने के लिए अभिनव रिमोट सेंसिंग क्षमताओं को प्रदर्शित करता है।
पश्चिम बंगाल में कोलकाता के आरजी कर मेडिकल कॉलेज अस्पताल में एक ट्रेनी डॉक्टर से दुष्कर्म और हत्या के मामले में देशभर के डॉक्टरों का गुस्सा उफान पर है। केरल में इंडियन मेडिकल एसोसिएशन (IMA) ने देशव्यापी हड़ताल की घोषणा की है। राजीव गांधी सरकारी जनरल अस्पताल और मद्रास मेडिकल कॉलेज के रेजिडेंट डॉक्टर एसोसिएशन ने महिला डॉक्टर के साथ दुष्कर्म-हत्या की घटना के खिलाफ चेन्नई में बहिष्कार विरोध प्रदर्शन किया। पश्चिम बंगाल में भी इंडियन मेडिकल एसोसिएशन ने देशव्यापी हड़ताल की घोषणा की। IMA ने देश के सभी डॉक्टरों को 24 घंटे के लिए सेवाएं वापस लेने की घोषणा की, आपातकालीन सेवाएं जारी रहेंगी। ओपीडी बंद रहेंगी और वैकल्पिक सरजरी को भी टाल दिया जाएगा।
IMA के राष्ट्रीय अध्यक्ष ने दी प्रतिक्रिया
इंडियन मेडिकल एसोसिएशन (IMA) के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ. अशोकन ने कहा, देश के हर कोने से जबरदस्त प्रतिक्रिया मिल रही है। अन्याय के खिलाफ डॉक्टर एकजुट होकर खड़े हैं। इमरजेंसी सेवाओं का ध्यान रखते हुए विरोध प्रदर्शन जारी है। हर जगह डॉक्टर प्रदर्शन कर रहे हैं। इस मामले ने अंतरराष्ट्रीय स्तर पर ध्यान आकर्षित किया है। हम सरकार से इस दिशा में कदम उठाने की उम्मीद करते हैं, क्योंकि यह सुरक्षा का एक बुनियादी सवाल है, न केवल डॉक्टर्स के लिए बल्कि देश की सभी महिलाओं की सुरक्षा के लिए। उन्होंने आगे कहा, अब सरकार को जवाब देना होगा। हम उनसे मौलिक अधिकार मांग कर रहे हैं, जीवन का अधिकार। हम इस मामले में प्रधानमंत्री को भी लिखेंगे कि उनके हस्तक्षेप का समय आ गया है। प्रधानमंत्री को पत्र लिखना बहुत उचित रहेगा और IMA ऐसा करेगा।
कोलकाता की घटना पर दुनिया में धरना
कोलकाता के आरजी कर मेडिकल कॉलेज में बीते दिन एक ट्रेनी डॉक्टर से दुष्कर्म के बाद हत्या की घटना से पूरे देश में गुस्सा है। अब मामले में सही समय पर कार्यवाही न होने और सरकार-पुलिस की लापरवाही को लेकर जगह-जगह विरोध प्रदर्शन हो रहे हैं। इस मामले में डॉक्टर्स और मेडिकल क्षेत्र से जुड़े लोग लगातार कोलकाता मामले में न्याय की मांग उठा रहे हैं। आपको बता दें, अब यह विरोध प्रदर्शन वैश्विक स्तर पर पहुंच गया है, दुनियाभर में फैले भारतीय मूल के लोग इस मुद्दे पर अपनी आवाज उठा रहे हैं और दोषियों को सख्त सजा देने की मांग कर रहे हैं।
न्यूयॉर्क के टाइम्स स्कवायर पर हुआ प्रदर्शन
कोलकाता की घटना के विरोध में न्यूयॉर्क के टाइम्स स्कवायर पर एक धरना प्रदर्शन का आयोजन किया गया, इस दौरान करीब 40 लोग इकट्ठा हुए और बंगाल में प्रदर्शन कर रहे छात्रों और डॉक्टर्स के प्रति अपना समर्थन जाहिर किया। अमेरिका के लॉस एंजेल्स में लेक हॉलीवुड पार्क में भी प्रदर्शनकारी इकट्ठा हुए और कोलकाता की घटना को लेकर प्रदर्शन किया, इस दौरान करीब 250 भारतीय मूल के लोग इकट्ठा हुए और लोगों ने अपने हाथों में प्लेकार्ड और बैनर पकड़े हुए थे। इसी तरह ह्यूस्टन में रहने वाले भारतीय समुदाय ने भी आरजी कर मेडिकल कॉलेज की घटना को लेकर अपना विरोध जताया। प्रदर्शनकारियों ने एक महिला डॉक्टर की मेडिकल कॉलेज में ड्यूटी पर दुष्कर्म और हत्या को हॉस्पिटल प्रशासन, सरकार और पुलिस की असफलता करार दिया और सख्त कार्रवाई की मांग की। बता दें, शिकागो में भी बंगाली समुदाय के लोगों ने एक विरोध प्रदर्शन का आयोजन किया, साथ ही अटलांटा में भी कोलकाता की घटना को लेकर लोगों ने प्रदर्शन किया।
दुनिया के अलग-अलग देश में हुए प्रदर्शन
जर्मनी के कोलोग्ने में भी भारतीय मूल के लोग इकट्ठा हुए और डॉक्टर से दुष्कर्म और हत्या की घटना पर राज्य सरकार के प्रति अपनी नाराजगी जाहिर की। ब्रिटेन के लीड्स में भी आरजी कर मेडिकल कॉलेज की घटना को लेकर लोगों ने विरोध प्रदर्शन किया, इस दौरान लोगों ने कहा कि वह घटना को लेकर दुखी और गुस्से में हैं। लोगों ने इस दौरान अपनी बांह पर विरोध स्वरूप काली पट्टी बांध रखी थी और पीड़िता की याद में एक मिनट का मौन धारण किया। लीड्स के साथ ही मैनचेस्टर में भी लोगों ने कैंडल मार्च निकाला। साथ ही लंदन के ट्रिनिटी चर्च, एडिनबर्ग की प्रिंसेस स्ट्रीट, पौलेंड के कराकोव, कनाडा के ऑस्टिन में भी लोगों ने विरोध प्रदर्शन किया।
हथौड़े से कूचकर मां को उतारा मौत के घाट
सोनभद्र में पुत्र ने पैसे की लालच में हथौड़े से प्रहार कर अपनी ही मां की हत्या कर दी। हत्या के बाद शव को एक कमरे में बंद कर आग लगा दी। आग देख पड़ोसी जुट गए और आग को बुझाया। आरोपित किशुन बिहारी को गिरफ्तार कर लिया गया है। जानकारी के अनुसार कमलेश देवी अपने इकलौते पुत्र किशुन बिहारी के साथ रहती थीं। मृतका के देवर ने बताया कि मृतक के पति सत्य नारायण की मौत आठ वर्ष पूर्व वज्रपात की चपेट में आने से हुई थी, जिसके बाद उनकी पत्नी कमलेश देवी को नौ लाख रुपये मिले थे। मुआवजे की आधी धनराशि मां ने बेटे को दे दी थी, लेकिन वह बाकी रकम भी चाहता था, जिसे लेकर आए दिन अपनी माँ के साथ विवाद करता रहता था। शुक्रवार की रात विवाद इतना बढ़ गया कि किशुन बिहारी ने हथौड़े से ताबड़तोड़ प्रहार कर मां की हत्या कर दी।
बॉक्स में रखी थी कैंसर की दवाएं, गुवाहाटी जा रहा था विमान
चौधरी चरण सिंह अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट पर शनिवार सुबह उस समय अफरातफरी मच गई जब कार्गो से रेडियो एक्टिव पदार्थ लीक होने की खबर फैली। एयरपोर्ट के टर्मिनल 3 पर लखनऊ से गुवाहाटी जाने के लिए विमान तैयार था। इसी बीच स्कैनिंग के दौरान मशीन बीप करने लगी। बताया जा रहा है कि रेडियो एक्टिव पदार्थ लीक होने से दो कर्मचारी बेहोश हो गए, लेकिन एयरपोर्ट प्रशासन द्वारा अभी इसकी पुष्टि नहीं की जा रही है। हां, एयरपोर्ट प्रवक्ता ने कैंसर रोधी दवा से रेडियो एक्टिव पदार्थ लीक होने की पुष्टि जरूर की है। वहीं, तीन कर्मचारियों को आइसोलेट करने की बात भी बताई गई है।
बॉक्स खोलते ही रेडियो एक्टिव पदार्थ का रिसाव
लकड़ी के बाक्स में कैंसर रोधी दवाएं पैक थीं, इन दवाओं में रेडियो एक्टिव पदार्थ का भी इस्तेमाल किया जाता है। जैसे ही इस बाक्स को खोला गया, वैसे ही रेडियो एक्टिव पदार्थ लीक हो गया। इसके बाद एयरपोर्ट पर अफरा तफरी मच गई। आननफानन में CISF की टीम मौके पर पहुंच गई, जिसके बाद मामले की संवेदनशीलता को देखते हुए NDRF की टीम को भी मौके पर बुलाया गया। NDRF के डिप्टी कमांडेंट अनिल पाल एयरपोर्ट पहुंच गए हैं और फिलहाल जांच की जा रही है। बताया जा रहा है कि दवा में फ्लोरीन 18 एक पदार्थ होता है और इस पदार्थ का रिसाव होने के कारण दिक्कत हुई है।
रेडिएशन से गंभीर रोगों का खतरा
रेडियो एक्टिव पदार्थ एक अतिसक्रिय पदार्थ होता है जो लगातार रेडिएशन छोड़ता रहता है। अगर इस रेडिएशन के संपर्क में कोई प्राणी आ जाता है तो गंभीर रोगों से ग्रस्त हो जाता है या इससे मौत तक हो जाती है। यह पदार्थ लगातार गंभीर रेडिएशन छोड़ते रहते हैं, जिस कारण इनका प्रयोग बड़ी सावधानी से किया जाता है। इसका उपयोग मूलतः बिजली,औद्योगिक तथा चिकित्सा के क्षेत्र में किया जाता है।
कंपनी ने सतर्क रहने की अपील की
कंपनी के अनुसार किसी भी प्रकार का कोई बड़ा रिसाव नहीं हुआ है, इसे ठीक किया जा सकता है। यह दवाएं अब परिवहन के लिए सुरक्षित है और रेडिएशन अनुमेय सीमा के भीतर है। आमजन से अनुरोध है कि अफवाहों पर ध्यान न दें और जारी निर्देशों का पालन करें।
राज्यपाल के फैसले के बाद मुश्किल में सीएम की कुर्सी?
कर्नाटक के राज्यपाल थावरचंद गहलोत ने मुडा जमीन घोटाले में सीएम सिद्धारमैया के खिलाफ मुकदमा चलाने की मंजूरी दे दी है। राज्यपाल के फैसले के बाद भाजपा और कांग्रेस के बीच सियासी जंग छिड़ गई है। कांग्रेस ने इस कदम को लेकर भाजपा पर हमला किया है। कर्नाटक के मंत्री दिनेश गुंडू राव ने कहा कि राज्य सरकार इस तरह की चालों से डरने वाली नहीं है। कर्नाटक सरकार ने कहा कि वे राज्यपाल के इस कदम को हाई कोर्ट में चुनौती देंगे।
क्या है मुडा घोटाला?
मैसूर शहरी विकास प्राधिकरण (MUDA) जमीन आवंटन मामले में एक एक्टिविस्ट ने सीएम के खिलाफ शिकायत दर्ज करने की मंजूरी देने के लिए राज्यपाल से आग्रह किया था। अब राज्यपाल ने आरटीआई कार्यकर्ता द्वारा दायर शिकायत के आधार पर केस चलाने की मंजूरी दे दी है। आपको बता दें, मुडा घोटाला 5,000 करोड़ रुपये का है और मुख्यमंत्री सिद्धारमैया पर मुडा द्वारा अधिग्रहित जमीन के एक टुकड़े को अपनी पत्नी के नाम से बदलने का आरोप है। मैसूर के एक पॉश इलाके में उनकी पत्नी को एक जमीन दी गई थी, जिसकी बाजार कीमत उनकी अपनी जमीन से भी ज्यादा है। वहीं, भाजपा ने आरोप लगाया है कि सिद्धारमैया सरकार देश की सबसे भ्रष्ट सरकार है। पार्टी ने आरोप लगाया कि कर्नाटक सरकार इस देश के इतिहास की सबसे भ्रष्ट सरकार है और इसलिए इसने लूट और झूठ को अपना एजेंडा बना लिया है। बीजेपी ने कहा कि मुख्यमंत्री को जाँच पूरी होने तक इस्तीफा दे देना चाहिए।
यूपी के खिलाड़ियों को मिलेगी इतनी राशि?
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने पेरिस ओलिंपिक में कांस्य पदक जीतने वाली भारतीय हाकी टीम के खिलाड़ी ललित उपाध्याय व राजकुमार पाल को करमपुर स्टेडियम में आयोजित समारोह में सम्मानित किया। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि इन खिलाड़ियों ने हाॅकी के गौरव को पुनर्स्थापित किया है। करमपुर में खेल की समृद्ध परंपरा को आगे बढ़ाया जा रहा है और हमारे इन खिलाड़ियों ने भारत का मान बढ़ाया है। दोनों खिलाड़ियों को सरकार एक- एक करोड़ रुपये देगी और साथ ही जो भी खिलाड़ी यूपी से प्रतिभाग करेंगे, उन्हें 10-10 लाख रुपये प्रोत्साहन राशि सरकार देगी।
राजकुमार पाल को सरकार बनाएगी डिप्टी एसपी
सीएम योगी ने कहा कि ललित उपाध्याय को एक साल पहले डिप्टी एसपी का पद दिया गया है। 500 अन्य खिलाड़ियों को भी पुलिस व प्रशासनिक पदों पर नौकरी दी गई है। सरकार अब राजकुमार पाल को भी डिप्टी एसपी बनाएगी और इसी के साथ उनकी मां की साधना भी सार्थक हुई है। राजकुमार पाल के परिवार ने गरीबी में संघर्ष किया है।