दिल्ली का दम घुट रहा है,हो गयी है जहरीली साँस
दिल्ली में आज यानी 13 नवंबर 2024 को हालात वाकई खतरनाक हो चुके हैं। जिस शहर को हम देश की राजधानी कहते हैं, आज वही शहर मौत की एक धीमी जंग लड़ रहा है, और हम सब इसे चुपचाप देख रहे हैं। दिल्ली की हवा आज इतनी जहरीली हो चुकी है कि घर के अंदर बैठे लोग भी सांस लेने में परेशानी महसूस कर रहे हैं।
अगर नॉर्थ दिल्ली की बात करें तो वहाँ आज सुबह से हल्की-हल्की स्मॉग है, जिसकी वजह से सांस लेने में थोड़ी दिक्कत हो सकती है मॉडल टाउन और आज़ादपुर में AQI 500 के करीब है। वहीं, साउथ दिल्ली में कुछ इलाकों में पॉल्यूशन इतना ज्यादा है, जिससे आँखों में जलन हो सकती है साउथ दिल्ली के कुछ इलाको में तो AQI बहुत ज्यादा गंभीर है जैसे नेहरू प्लेस और आस-पास के क्षेत्र में AQI 480-500, साकेत में 450 के आस पास, जवाहरलाल नेहरू स्टेडियम में 510 और लाजपत नगर में तो AQI 520 के करीब तक पहुंच गया है | ईस्ट दिल्ली में तो धुंध इतनी है कि दूर की चीज़ें साफ दिखाई नहीं दे रही हैं
ईस्ट दिल्ली के प्रीत विहार में AQI लगभग 540 (Hazardous) तक पहुंच गया है,लक्ष्मी नगर में AQI 530, मयूर विहार 520 के आसपास, इसके अलावा ईस्ट दिल्ली का सबसे मुख्य इलाका आनंद विहार 550+ (Severe level) तक पहुंच गया है यह साँस लेने में भी दिक्कत हो रही है | अगर बात करे वेस्ट दिल्ली के रोहिणी की तो यहाँ AQI 472 तक पहुंच गया है जो काफी ज्यादा खतरनाक है ,वही द्वारका सेक्टर 8 में AQI 369 पहुंच गया है | यह केवल संख्या नहीं हैं, बल्कि हमारे फेफड़ों पर सीधा हमला है। हर सांस जो हम ले रहे हैं, वो हमें बीमारियों की तरफ एक कदम और करीब ले जा रही है।
भारत में हुआ इंटरनेशनल कोलैब्रेशन, Mr.Beast ने इंडिया में क्या किया
MrBeast, Logan Paul, और KSI भारत आए, तो मानो पूरे देश का माहौल ही बदल गया! इन तीनों इंटरनेशनल सुपरस्टार्स ने सिर्फ अपने फैंस को ही खुश नहीं किया, बल्कि इंडिया के सबसे बड़े यूट्यूब क्रिएटर्स के साथ धमाल मचा दिया। MrBeast, यानी Jimmy Donaldson, ने भारत में अपने फेमस "चैलेंज वीडियो" के साथ भारत की संस्कृति और एंटरटेनमेंट को एक नया नजरिया दिया। सबसे पहले तो उसने CarryMinati के साथ मिलकर एक"charity challenge" किया, जिसमें 1000 से ज्यादा बच्चों के लिए स्कूल के स्टेशनरी सेट्स और लैपटॉप दिए गए। इसके अलावा, MrBeast ने Tech Burner और Ranveer Allahbadia (BeerBiceps) के साथ एक और जबरदस्त वीडियो शूट किया। इस वीडियो में वो इंडिया के tech scene और fitness culture के बारे में बात करते हुए भारतीय अंदाज में अपने चैलेंजेज़ करते नजर आए। यह पूरा कॉलेब्रेशन न सिर्फ भारत में, बल्कि दुनियाभर में वायरल हुआ। लोगों को भारतीय यूट्यूबर्स की ग्लोबल पहचान और उनके टैलेंट को एक नई पहचान मिली। इस कोलैब्रेशन ने इंडिया में डिजिटल कंटेंट की पॉपुलैरिटी को भी एक नया मोड़ दिया।
इन तीनों ने जो काम किया, उससे न सिर्फ भारत के क्रिएटर्स को ग्लोबल एक्सपोज़र मिला, बल्कि उन्होंने भारतीय दर्शकों को भी ये एहसास दिलाया कि अब India सिर्फ लोकल कंटेंट का घर नहीं, बल्कि इंटरनेशनल क्रिएटिविटी और टैलेंट का भी हब बन चुका है। MrBeast ने चैरिटी को प्रमोट किया, Logan Paul ने बॉक्सिंग को नए अंदाज में पेश किया, और KSI ने म्यूजिक और गेमिंग के साथ भारतीय क्रिएटिविटी को एक नई पहचान दी।
अगर आपको लगता है कि ये केवल एक और YouTube collaboration था, तो आप गलत हैं! ये एक नई शुरुआत है, जहां भारत और अंतरराष्ट्रीय क्रिएटर्स एक-दूसरे से सीख रहे हैं और भारतीय संस्कृति को नए तरीके से दुनिया के सामने ला रहे हैं। इन क्रिएटर्स के आने से भारत में डिजिटल क्रिएटिविटी का स्तर और भी ऊंचा हो गया है, और हम सब उनके कंटेंट को देखने के लिए और भी ज्यादा उत्साहित हो गए हैं!
बॉलीवुड स्टार्स को ये समझना होगा कि सिर्फ फिल्मों में सुपरहीरो बनकर असली दुनिया में हिट नहीं हुआ जा सकता। लोग अब सच्चाई और ऑथेंटिकिटी को पसंद करने लगे हैं। MrBeast और बाकी इंटरनेशनल क्रिएटर्स ने ये दिखा दिया कि ग्लोबल स्टारडम पाने के लिए फिल्मों और सिनेमा से बाहर भी एक बड़ा स्पेस है। और अगर बॉलीवुड के स्टार्स को अपनी चमक फिर से पाना है, तो उन्हें भी नए तरीके अपनाने होंगे |
Mr.Beast सालाना लगभग $100 मिलियन (लगभग 800 करोड़ रुपये) से भी ज्यादा कमातें है। अब ये जो कमाई है, वो सिर्फ YouTube से ही नहीं आती। वह अपने चैलेंजेस, स्पॉन्सरशिप, ब्रांड डील्स, और यहां तक कि अपने खुद के ब्रांड "Beast Burger" और "Feastables" से भी कमाई करते है।
अब Logan Paul की बात करें। ये नाम भी अब एक ब्रांड बन चुका है, लेकिन पहले यह नाम विवादों में था। फिर भी, उसने अपने यूट्यूब चैनल, पॉडकास्ट और एक पेशेवर बॉक्सिंग करियर से जबरदस्त कमाई की है। Logan Paul की सालाना कमाई $40-50 मिलियन (300-400 करोड़ रुपये) के आसपास बताई जाती है। और यही नहीं, उसने अपनी खुद की पॉडकास्ट "Impaulsive" से भी लाखों डॉलर कमाए हैं। ये आदमी खुद को सिर्फ एक सोशल मीडिया स्टार नहीं, बल्कि एक एंटरप्रेन्योर के रूप में स्थापित कर चुका है।
सुप्रीम कोर्ट के आदेश से थमेगा बुलडोजर का अंधाधुंध तोड़फोड़
आज का फैसला
आज 13 नवम्बर को सुप्रीम कोर्ट ने दिल्ली समेत देशभर में चल रहे बुलडोजर एक्शन पर एक अहम फैसला सुनाया है। इस फैसले ने उन जगहों पर बुलडोजर चलाने को लेकर अहम दिशा-निर्देश जारी किए हैं, जहाँ अवैध निर्माणों का विरोध हो रहा था। विशेष रूप से, दिल्ली के कुछ इलाकों में यह मुद्दा गरमाया हुआ था, जहां सरकारी अधिकारियों और स्थानीय प्रशासन ने अवैध निर्माणों को हटाने के लिए बुलडोजर का इस्तेमाल किया था। सुप्रीम कोर्ट ने इस फैसले में कहा कि जब तक कोई विशेष कानूनी प्रक्रिया पूरी नहीं हो जाती, तब तक बुलडोजर के इस्तेमाल पर रोक रहेगी। इसका मतलब यह है कि बिना उचित आदेश और सुनवाई के किसी भी अवैध निर्माण को ध्वस्त नहीं किया जा सकता। यह फैसला उन शहरों में विशेष रूप से लागू होगा जहां प्रशासन ने किसी राजनीतिक दबाव या सामाजिक तनाव के कारण बिना न्यायिक आदेश के बुलडोजर चलाने का सिलसिला शुरू किया था। दिल्ली की बात करें तो, हाल के महीनों में कई जगहों पर अवैध निर्माणों को लेकर विवाद उठे थे। खासकर जामिया नगर और शाहीन बाग जैसे इलाकों में जहां विरोध प्रदर्शन के बाद बुलडोजर एक्शन की खबरें सामने आईं। इस फैसले ने उन सभी लोगों को राहत दी है, जो इन अवैध निर्माणों के खिलाफ थे और उन्हें उम्मीद थी कि अब प्रशासन को कानून के तहत काम करना होगा।
कब रिलीज होगा फिल्म का Sequel?
साल 2008 में बनी लोकप्रिय एक्शन-कम-कॉमेडी फिल्म 'सिंह इज किंग' के सीक्वल का प्रोडक्शन 2025 से शुरू होने वाला है। फिल्म निर्माता शैलेन्द्र सिंह ने एक इंटरव्यू में खुद इसकी पुष्टि की है और कहा है की सीक्वल पर काम शुरू हो गया है। बता दें, सिंह इज किंग में अक्षय कुमार और कैटरीना कैफ की जोड़ी दर्शकों को खूब पसंद आई थी और उस समय ये फिल्म लोगों की सबसे पसंदीदा फिल्मों में से एक भी रही है। साल 2008 में बनी ओरिजिनल फिल्म में अक्षय कुमार ने अभिनय किया था पर इसके सीक्वल में इस बार अक्षय कुमार की जगह कोई दूसरा बॉलीवुड अभिनता होगा। फिल्म में अक्षय कुमार की जगह कौन लेगा, इस पर चर्चा तेज हो गई है। दिलचस्प बात यह है कि फिल्म के सीक्वल के लिए दो बड़े स्टार्स- अभिनेता रणवीर सिंह और पंजाबी सिंगिंग से अपना कर्रियर शुरु करने वाले और नए-नए अभिनेता बने दिलजीत दोसांझ के नाम सामने आ रहे हैं। माना जा रहा है कि दोनों अभिनेता फिल्म के लिए संभावित विकल्प हो सकते हैं, लेकिन यह अभी तय नहीं हुआ है कि इनमें से कौन इस फिल्म का हिस्सा बनेगा। रणवीर सिंह और दिलजीत दोसांझ दोनों ही अपने-अपने क्षेत्र में बहुत ही सफल और पॉपुलर स्टार्स हैं।
एक मीडिया को दिए अपने इंटरव्यू में शैलेंद्र ने कहा है कि मैंने 'सिंह इज किंग' के सीक्वल पर काम शुरू कर दिया है। उन्होंने आगे बताया कि अगली साल अक्टूबर से मैं इस फिल्म का प्रोडक्शन शुरू कर दूंगा ताकि फिल्म को 2026 तक रिलीज कर सकूं। अपनी फिल्म 'सिंह इज किंग' के सीक्वल बनाने के पीछे की वजह के बारे में बात करते हुए उन्होंने कहा कि इस समय सीक्वल और रीमेक का दौर चल रहा है और इन्हें दर्शकों का प्यार भी बढ़-चढ़ कर मिलता है। उन्होंने बताया कि फिल्म का अंतिम टाइटल 'सिंह इज किंग 2' या 'सिंह इज किंग रिटर्न्स' हो सकता है। उन्होंने यह भी खुलासा किया कि फिल्म के पहले पार्ट की तरह हीरो का नाम हैप्पी सिंह नहीं रखा जाएगा और इस बार फिल्म में एक नया किरदार बनाया जाएगा। उन्होंने अपनी बातचीत में यह भी बताया की वह अपनी इस फिल्म में किसको मुख्य किरदार के रूप में देखना चाहते हैं, उनके अनुसार रणवीर सिंह उनकी पहली पसंद हैं और उन्होंने रणवीर की टीम से संपर्क भी कर लिया है। शैलेंद्र ने कहा, रणवीर की ऊर्जा, नटखटपन और मस्ती भरा मिजाज किरदार के लिए बिल्कुल सही है। हालांकि, उन्होंने कहा कि रणवीर ने इससे पहले कभी सरदार का किरदार नहीं निभाया है। रणवीर के अलावा दिलजीत दोसांझ इस फिल्म के लिए उनकी दूसरी पसंद होंगे। फिल्म के पहले पार्ट का निर्देशन अनीस बज़्मी ने किया था और विपुल अमृतलाल शाह ने इसका प्रोडक्शन किया था। पुरानी फिल्म में अक्षय कुमार और कैटरीना कैफ के अलावा सोनू सूद, ओम पुरी, नेहा धूपिया, रणवीर शौरी और जावेद जाफरी भी थे।