Latest News

Breaking News 13 February 2025

1 )  फरार घोषित हुए अमानतुल्लाह खान 

 

ओखला से आम आदमी पार्टी (AAP) के विधायक अमानतुल्लाह खान पर शिकंजा कसता जा रहा है। दिल्ली पुलिस अब उनके खिलाफ मकोका (MCOCA) लगाने की तैयारी कर रही है। यानी संगठित अपराध से जुड़ी वो कड़ी धाराएं, जो आमतौर पर माफियाओं और बड़े अपराधियों पर लगाई जाती हैं। लेकिन क्या अमानतुल्लाह खान सच में एक "रेगुलर ऑफेंडर" हैं, जैसा कि पुलिस दावा कर रही है? या फिर ये सब राजनीतिक बदले की कोई बिसात बिछाई जा रही है?

पुलिस पर हमले के आरोप

पिछले सोमवार को दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच की टीम जामिया नगर में हत्या के प्रयास के आरोपी शाबाज खान को गिरफ्तार करने गई थी। लेकिन वहां माहौल अचानक बदल गया। पुलिस का आरोप है कि अमानतुल्लाह खान की मौजूदगी में भीड़ ने पुलिस टीम पर हमला कर दिया और शाबाज को छुड़ा लिया। इसके बाद अमानतुल्लाह और उनके समर्थकों पर संगीन धाराओं में एफआईआर दर्ज की गई। इनमें दंगा भड़काने, पुलिस पर हमला करने और सरकारी काम में बाधा डालने जैसी गैर-जमानती धाराएं शामिल हैं। दिल्ली पुलिस के मुताबिक, जब सोमवार देर शाम पूछताछ के लिए टीम विधायक के घर पहुंची, तो वे वहां नहीं मिले। अब पुलिस उन्हें फरार घोषित कर चुकी है और यूपी, राजस्थान, दिल्ली समेत कई जगहों पर छापेमारी कर रही है। दिल्ली पुलिस सूत्रों का दावा है कि अमानतुल्लाह खान की आखिरी मोबाइल लोकेशन जैतपुर इलाके के मीठापुर चौक पर मिली थी, जहां से सोमवार शाम को उनका फोन स्विच ऑफ हो गया।

अमानतुल्लाह का बयान क्या कहता है?

दिल्ली पुलिस का कहना है कि अमानतुल्लाह खान गिरफ्तारी से बच रहे हैं, लेकिन खुद विधायक ने दिल्ली पुलिस कमिश्नर संजय अरोड़ा को चिट्ठी लिखकर कहा कि वे अपनी विधानसभा में ही हैं और कहीं भागे नहीं हैं। उन्होंने पुलिस पर ही सवाल उठाते हुए कहा, "दिल्ली पुलिस के कुछ अधिकारी मुझे झूठे मुकदमे में फंसा रहे हैं। जिस व्यक्ति को गिरफ्तार करने के लिए पुलिस आई थी, उसकी पहले ही जमानत हो चुकी थी। जब उसने जमानत के कागज दिखाए, तो पुलिस अपनी गलती छिपाने के लिए मुझे झूठे मुकदमे में फंसाने लगी।" पुलिस सूत्रों के मुताबिक, अमानतुल्लाह खान के खिलाफ पहले से ही कई मुकदमे दर्ज हैं। कुछ मामलों में चार्जशीट दायर की जा चुकी है। कुछ केस अभी ट्रायल पर चल रहे हैं। कुछ मामलों में जांच अभी जारी है।  इतना ही नहीं, पुलिस अमानतुल्लाह खान को "तड़ीपार" करने की संभावना भी देख रही है और इसके लिए लीगल ओपिनियन ले रही है।

क्या AAP विधायक पर सच में मकोका लगेगा?

यहां बड़ा सवाल उठता है क्या अमानतुल्लाह खान को संगठित अपराधी मानकर मकोका लगाया जाएगा? अगर ऐसा होता है, तो ये आम आदमी पार्टी के लिए एक बड़ा झटका होगा। दिल्ली विधानसभा चुनाव में अमानतुल्लाह खान ने 23,000 से ज्यादा वोटों से जीत दर्ज की थी। उन्होंने भाजपा के मनीष चौधरी को हराया था। लेकिन अब वे कानूनी शिकंजे में फंसते नजर आ रहे हैं। इस पूरे मामले को सिर्फ एक विधायक की गिरफ्तारी के तौर पर नहीं देखा जा सकता। आम आदमी पार्टी इस मुद्दे पर BJP को घेर सकती है। वहीं, पुलिस का कहना है कि वे सिर्फ कानून का पालन कर रहे हैं। अब सबकी निगाहें राउज एवेन्यू कोर्ट पर हैं, जहां अमानतुल्लाह खान की अग्रिम जमानत याचिका पर सुनवाई होगी। क्या उन्हें राहत मिलेगी या फिर उनकी गिरफ्तारी अब महज वक्त की बात है।