Latest News

Breaking News 12 September 2024

1.) बुजुर्गों को कैसे मिलेगा आयुष्मान भारत योजना का लाभ?

केंद्र सरकार ने देश के बुजुर्गों को बड़ा तोहफा दिया है। देश में अब 70 साल से ज्यादा उम्र वाले दादा-दादी को केंद्र सरकार की मुफ्त इलाज योजना का फायदा मिलेगा। आपको बता दें, आयुष्मान भारत हेल्थ स्कीम में अब 70 प्लस एज ग्रुप की भी एंट्री हो गई है और इसे देश के बुजुर्गों के लिए मोदी सरकार का बड़ा तोहफा माना जा रहा है। इस योजना का लाभ 70 साल या उससे ज्यादा उम्र के वो लोग, जो पहले से ही केंद्र सरकार की हेल्थ स्कीम (CGHS), पूर्व सैनिक अंशदायी स्वास्थ्य योजना (ECHS) और आयुष्मान केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बल (CAPF) जैसी अन्य सार्वजनिक स्वास्थ्य बीमा योजनाओं का लाभ ले रहे हैं, उनके पास चुनने का ऑप्शन होगा। वो या तो अपनी मौजूदा योजना को चुन सकते हैं या फिर AB PM-JAY का विकल्प ले सकते हैं। 

योजना से बुजुर्गों को मिलेंगे क्या-क्या फायदे?

1.) आयुष्मान भारत पीएम जन आरोग्य योजना के तहत अब 70 साल से ऊपर के लोगों को भी मुफ्त इलाज दिया जाएगा। सरकार के मुताबिक, इस योजना के तहत 6 करोड़ सीनियर सिटिजंस को 5 लाख रुपए तक का इलाज मुफ्त में मिल सकेगा। इसके साथ ही उनको प्रति परिवार 5 लाख रुपये का फ्री हेल्थ इंश्योरेंस कवर भी दिया जाएगा। 

2.) पहले से आयुष्मान भारत योजना का फायदा ले रहे परिवारों में अगर कोई भी व्यक्ति 70 साल से ज्यादा उम्र का है, तो उनको 5 लाख रुपए सालाना का अतिरिक्त टॉप-अप दिया जाएगा, ये शेयर्ड हेल्थ कवर होगा। 

3.) जो परिवार मौजूदा समय में आयुष्मान भारत योजना के दायरे में नहीं हैं, लेकिन उनके परिवार में 70 साल से ज्यादा उम्र के बुजुर्ग हैं, तो उनको इस योजना का फायदा दिया जाएगा। बुजुर्ग शख्स को हर साल 5 लाख रुपए का शेयर्ड कवर भी मिलेगा। 

4.) अगर 70 साल से ज्यादा उम्र का कोई कपल आयुष्मान भारत की इस कैटेगरी में आता है, तो 5 लाख रुपए का बीमा कवर पति-पत्नी दोनों के लिए एक ही होगा। मिडिल क्लास और अपर क्लास दोनों ही इसका फायदा ले पाएंगे। 

5.) आयुष्मान भारत हेल्थ स्कीम का फायदा 70 साल की उम्र का कोई भी बुजुर्ग ले सकेगा, उसकी सामाजिक और आर्थिक स्थिति चाहे जो भी हो। इसका उस पर कोई असर नहीं पड़ेगा और इस एज ग्रुप का हर बुजुर्ग इस योजना का फायदा लेने का पात्र होगा।

6.) केंद्रीय मंत्री अश्विनी वैष्णव ने बुधवार को मोदी कैबिनेट के इस फैसले की जानकारी देते हुए कहा कि योजना का लाभ उठाने के पात्र वरिष्ठ नागरिकों को AB PM-JAY के तहत एक नया कार्ड जारी किया जाएगा और इसी कार्ड को दिखाकर वह मुफ्त इलाज ले सकेंगे। 

7.) निजी स्वास्थ्य बीमा पॉलिसी या कर्मचारी राज्य बीमा योजना के तहत आने वाले 70 साल या उससे ज्यादा उम्र के वरिष्ठ नागरिक भी AB PM-JAY के तहत फायदा लेने के लिए पात्र होंगे।

किन अस्पतालों में मिलेगा इलाज?

केंद्र सरकार ने नेशनल हेल्थ पॉलिसी के तहत आयुष्मान भारत स्कीम साल 2017 में लॉन्च की थी और इस स्कीम के तहत देशभर के चुनिंदा सरकारी और निजी अस्पतालों में इलाज करवाया जा सकता है। इस स्कीम के तहत अस्पताल में भर्ती होने के 10 दिन पहले और बाद के खर्च के रिफंड का नियम है और अब तक 5 करोड़ से ज्यादा लोग इस स्कीम का फायदा ले चुके हैं। इस स्कीम की खास बात यह है कि मेडिकल टेस्ट, ऑपरेशन, दवाइयां और यहां तक कि ट्रांसपोर्ट पर होने वाला खर्च भी इसमें शामिल है।

 

2.) J&K में आतंकियों ने जंगलों से किया युद्ध की एलान... तो सेना ने?

कुपवाड़ा में सेना को कहाँ से मिला विस्फोटकों का जखीरा?

जम्मू-कश्मीर के कुपवाड़ा में सेना को जंगल के बीच पेेड़ की जड़ में छिपाए हुए हथियार मिले हैं। इसके साथ ही सेना ने विस्फोटकों का जखीरा भा बरामद किया है। जानकारी के मुताबिक सुरक्षा बलों ने 11 सितंबर को जम्मू-कश्मीर के कुपवाड़ा जिले में भारी मात्रा में गोला-बारूद और विस्फोटक बरामद किया है। खबरों के अनुसार, एक खुफिया सूचना के आधार पर कुपवाड़ा के केरन सेक्टर में सेना और जम्मू-कश्मीर पुलिस ने एक संयुक्त अभियान चलाया गया। क्षेत्र में तलाशी के दौरान सेना द्वारा हथियार, गोला-बारूद और विस्फोटकों का एक बहुत बड़ा जखीरा बरामद किया गया, जिसमें AK 47 के राउंड, हैंड ग्रेनेड, RPG राउंड, इम्प्रोवाइज्ड एक्सप्लोसिव डिवाइस (IED) के लिए सामग्री और अन्य युद्ध संबंधी सामग्री शामिल है।

सेना ने 3 आतंकियों को हाल ही में किया था ढेर

कुपवाड़ा में सेना को मिला विस्फोटकों का जखीरा वर्तमान सुरक्षा स्थिति और केंद्र शासित प्रदेश में आगामी चुनाव और अन्य महत्वपूर्ण घटनाओं को देखते हुए महत्वपूर्ण है। यह खुफिया सूचना सेना को जम्मू-कश्मीर में तैनात एक विशेष चुनाव पर्यवेक्षक से मिली थी और इससे उत्तरी कश्मीर में एक बड़ी घटना को टालने में मदद मिली है। सुरक्षा बल इस क्षेत्र में माहौल को स्थिर और शांतिपूर्ण बनाए रखने के लिए लगातार सर्च ऑपरेशन चला रहें हैं। सेना के स्पेशल फाॅर्स और जम्मू-कश्मीर पुलिस ने बुधवार को कठुआ जिले में एक अभियान में तीन आतंकवादियों को मार गिराया। बता दें,  इस ऑपरेशन में सेना की 1-पैरा, 22 गढ़वाल राइफल्स और केंद्र शासित प्रदेश जम्मू-कश्मीर पुलिस का स्पेशल ऑपरेशन ग्रुप (SOG) शामिल रहा।

 

3.) क्या दिल्ली के बाद बिहार में मिलेगी फ्री बिजली?

तेजस्वी बोले RJD की सरकार बनी तो बिजली फ्री

जनविश्वास यात्रा पर निकले आरजेडी नेता तेजस्‍वी यादव ने बीजेपी-जदयू गठबंधन पर निशाना साधते हुए कहा कि बिहार में हमारी सरकार बनने पर हम 200 यूनिट फ्री बिजली देंगे। बीजेपी-जदयू की सरकार होने और दशकों से शासन में रहने के बावजूद भी देश में सबेस महंगी बिजली बिहार में ही मिलती है। बिहार की जनता महंगे बिजली बिल तथा स्मार्ट मीटर की गड़बड़ियों से परेशान है। इसके साथ ही उन्होंने कहा, बीजेपी अफवाह पार्टी है और ये केवल जनता को झूठ बोलकर और भ्रमित कर के अपनी राजनीति को करने का काम करते हैं।

तेजस्वी के फ्री बिजली के वादे पर जदयू ने किया पलटवार

राष्ट्रीय जनता दल (RJD) नेता तेजस्वी यादव ने अपने एक बयान में दावा किया था कि अगर उनकी सरकार बनी तो 200 यूनिट बिजली मुफ्त दी जाएगी। उनके इस बयान के बाद अब जदयू के प्रवक्ता नीरज कुमार ने कहा कि तेजस्वी यादव का यह वादा केवल बेमानी है और इसे गंभीरता से नहीं लिया जाना चाहिए क्यूंकि आरजेडी के 15 वर्षों के शासनकाल के दौरान, उनकी सरकार ने 33,000 नौकरियां दीं और इसके बदले लोगों की जमीनों पर कब्जा कर लिया। उन्होंने कहा कि तेजस्वी यादव को यह स्वीकार कर लेना चाहिए कि नीतीश कुमार का विकास लोगों के सामने स्पष्ट रूप से दिख रहा है और बिहार अब लालटेन युग से बाहर आ चुका है और प्रदेश में विकास के नए मानक स्थापित हुए हैं। प्रीपेड स्मार्ट मीटर की आलोचना पर प्रतिक्रिया देते हुए उन्होंने कहा, बिहार देश का पहला राज्य है जहां प्रीपेड स्मार्ट मीटर लगाए गए हैं। उन्होंने कहा कि देश के अन्य राज्यों जैसे केरल, मध्य प्रदेश और गुजरात की विशेष टीमें इस तकनीक को देखने के लिए बिहार आई हैं। उन्होंने यह भी बताया कि बिहार सरकार ने 15,343 करोड़ रुपये की सब्सिडी बिजली क्षेत्र में दी है, जो कि पहले के शासनकाल में बिजली का बजट भी नहीं होता था।

 

4.) हरियाणा चुनाव में जिसका देश उसी का होगा प्रदेश?

हरियाणा विधानसभा चुनाव की बिसात बिछ चुकी है और तमाम पार्टियां अब वो समीकरण साधने में लगी है, जिसके जरिए सत्ता हासिल की जा सकें। जैसे-जैसे विधानसभा चुनाव की तारीख नजदीक आ रही है, प्रदेश में सियासी तपिश का पारा भी चढ़ता जा रहा है। एक ओर जहां सत्ताधारी पार्टी भाजपा लगातार तीसरी बार सरकार बनाने की कवायद में जुटी हुई है। वहीं, दूसरी ओर मुख्य विपक्षी पार्टी कांग्रेस भी प्रदेश में वापसी करने की पूरी कोशिश कर रही है। कांग्रेस से गठबंधन की अटकलों को खत्म करते हुए केजरीवाल की आम आदमी पार्टी ने अपने उम्मीदवारों के नाम का एलान करके चुनाव को त्रिकोणीय बना दिया है। हरियाणा चुनाव से पहले बीजेपी-कांग्रेस अपनी जीत के दावे कर रही है, इस बीच पूर्व मंत्री और भारतीय जनता पार्टी के नेता मनीष ग्रोवर भी अपनी पार्टी के बेहतर प्रदर्शन को लेकर आश्वस्त दिख रहे हैं। उन्होंने चुनाव से पहले लगाए जा रहे कयासों के बीच कहा कि हरियाणा में ट्रेंड है जिस का देश उसी का परदेस, हरियाणा में लोग डबल इंजन सरकार चाहते हैं।

कांग्रेस ने जारी की चौथी और आखिरी लिस्ट

हरियाणा में 5 अक्टूबर को होने वाले विधानसभा चुनाव के लिए कांग्रेस ने आज अपनी चौथी और आखिरी लिस्ट भी जारी कर दी है। बता दें, पार्टी ने बुधवार को उम्मीदवारों की तीसरी लिस्ट जारी की थी, इस लिस्ट में 40 उम्मीदवारों को जगह दी गई थी। कांग्रेस पर हमेशा से परिवारवाद के आरोप लगते रहे हैं, उम्मीदवारों की इस लिस्ट में भी कांग्रेस परिवारवाद से बच नहीं सकी। कांग्रेस ने वंशवाद के सभी आरोपों को दरकिनार करते हुए अपनी तीसरी लिस्ट में सीनियर नेता रणदीप सुरजेवाला के बेटे आदित्य सुरजेवाला को कैथल से उम्मीदवार बनाया है, लोकसभा सांसद वरुण चौधरी की पत्नी पूजा चौधरी को मुलाना आरक्षित विधानसभा सीट और हिसार से सांसद जय प्रकाश के बेटे विकास को कलायत से टिकट दिया है। कांग्रेस ने अपनी 45 उम्मीदवारों की तीसरी लिस्ट में जातीय समीकरण का पूरा ध्यान रखा है। कांग्रेस ने 14 जाट, 12 ओबीसी, 4 पंजाबी, 2 मुस्लिम, 2 ब्राह्मण, 2 वैश्य, 1 राजपूत,1 जाट सिख उम्मीदवार पर भरोसा जातया है।

AAP ने बनाया मुकाबले को त्रिकोणीय

आम आदमी पार्टी ने हरियाणा की सभी 90 सीटों पर अपने उम्मीदवार के नाम घोषित कर दिए हैं। बता दें, आज हरियाणा में विधानसभा चुनाव के लिए नामांकन का आखिरी दिन है और ऐसे में सभी पार्टियों की ओर से उम्मीदवारों की लिस्ट सामने आ चुकी है। आम आदमी पार्टी ने बुधवार रात तक 89 सीटों पर अपने उम्मीदवारों की घोषणा की थी, इसके बाद गुरुवार को पार्टी ने आखिरी सीट पर भी अपने उम्मीदवार की घोषणा कर दी है। आम आदमी पार्टी ने बुधवार को चौथी और पांचवीं लिस्ट को जारी किया था। रात को पार्टी की तरफ से छठी लिस्ट भी सामने आ गई। जहां चौथी लिस्ट में 21 उम्मीदवारों के नाम थे, तो वहीं पांचवीं लिस्ट में 9 उम्मीदवारों और छठी लिस्ट में 19 कैंडिडेट के नामों का ऐलान किया गया है।

जुलाना में मुकाबला रेसलर vs रेसलर

हरियाणा की हॉट सीट मानी जा रही जुलाना सीट पर भी आम आदमी पार्टी ने अपनी रणनीति बहुत ही सोच समझकर बनाई है। जुलाना से कांग्रेस ने विनेश फोगाट को इस सीट से उतारा है। अगर गठबंधन में चुनाव होता तो शायद विनेश कांग्रेस-आप गठबंधन का चेहार होतीं, लेकिन अब हालात अलग हैं और ऐसे में आम आदमी पार्टी ने विनेश फोगाट का मुकाबला करने के लिए कविता दलाल को चुनावी मैदान में उतारा है। बता दें, कविता दलाल भी विनेश की तरह ही एक रेसलर ही हैं और इस तरह जुलाना में लड़ाई रेसलर vs रेसलर होने जा रही है। अगर बात करें भारतीय जनता पार्टी कि तो भाजपा ने भी इस हॉट सीट से युवा चेहरा उतारा है। भाजपा ने जुलाना से कैप्टन योगेश बैरागी को टिकट दिया है, योगेश की उम्र 35 साल है। उनका राजनीतिक सफर डेढ़ साल पहले शुरू हुआ, जब वह एयर इंडिया में सीनियर कैप्टन की नौकरी छोड़कर राजनीति में कूद गए थे। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को आदर्श मानने वाले कैप्टन योगेश कुमार धरातल पर काम करना चाहते थे और इसी लिए वो भाजपा में शामिल हो गए। बता दें, कैप्टन योगेश के पिता नरेंद्र कुमार बैरागी, बैरागी सभा हरियाणा के प्रदेश अध्यक्ष हैं।

 

5 .) अमेरिका से देश की सुरक्षा में कैसे लगी सेंध?

संवैधानिक पद से दुश्मनों ...उपराष्ट्रपति ने व्यक्त की  पीड़ा

माननीय उपराष्ट्रपति और राज्यसभा के सभापति, श्री जगदीप धनखड़ ने आज संसद भवन में राज्यसभा इंटर्नशिप प्रोग्राम-1 के प्रतिभागियों के तीसरे बैच के साथ बातचीत की। उन्होंने कहा, सबसे पहले मैं आपका ध्यान हमारे संविधान की ओर आकर्षित करना चाहता हूँ। यह संविधान पवित्र है। इसे संविधान के संस्थापकों, संविधान सभा के सदस्यों द्वारा 18 सत्रों में, बिना किसी व्यवधान, बिना उपद्रव, बिना नारेबाजी और बिना कोई पोस्टर लहराए, तीन साल की कड़ी मेहनत से तैयार किया गया था। यह संवाद, चर्चा, सकारात्मक बहस और विचार-विमर्श के प्रभावी तंत्र से ही संभव हो सका था। मेरे बच्चों, उनके सामने जो चुनौतियाँ थीं वो हिमालयी की दुर्गम चढ़ाईयों से भी ज्यादा कठिन थीं। कई मुद्दे विभाजनकारी थे और सहमति बनाना आसान नहीं था। लेकिन उन्होंने इसके लिए काम किया, उन्होंने हमारे लिए यह किया और अब कुछ लोग हमारे देश को विभाजित करना चाहते हैं। यह अज्ञानता की चरम सीमा है। 

राहुल के बयान की उपराष्ट्रपति ने की निंदा  

अपनी बातचीत में माननीय उपराष्ट्रपति ने इसरों-इसरों में कांग्रेस संसद राहुल गाँधी के अमेरिका दौरे में उनके बयान पर अपना अक्रोश व्यक्त करते हुए कहा, संवैधानिक पद पर बैठे एक व्यक्ति का देश के दुश्मनों में शामिल होने से ज्यादा निंदनीय, घिनौना और असहनीय कुछ नहीं हो सकता। उन्होंने कहा, मुझे दुःख और पीड़ा है कि महत्वपूर्ण पद पर बैठे कुछ लोगों को राष्ट्रीय हित का कोई ज्ञान नहीं है। अगर हम सच्चे भारतीय हैं तो हम कभी भी देश के दुश्मनों का साथ नहीं देंगे। "मैं इस बात से दुखी और परेशान हूँ कि महत्वपूर्ण पद पर बैठे कुछ लोगों को भारत के बारे में कोई जानकारी नहीं है। उन्हें न तो हमारे संविधान का कोई ज्ञान है और न ही उन्हें राष्ट्रीय हित की कोई जानकारी है। उन्होंने कहा, मुझे यकीन है कि आप जो देख रहे हैं उसे देखकर आपका भी दिल दहल रहा होगा। यदि हम सच्चे भारतीय हैं और हम अपने राष्ट्र में विश्वास करते हैं, तो हम कभी भी राष्ट्र के दुश्मनों का पक्ष नहीं लेंगे। हम सभी अपने राष्ट्रहित के लिए अंतिम सांस तक कृतसंकल्पित रहेंगे। (Video Link- https://x.com/VPIndia/status/1834175931092554141?t=dMMMFK5ZjDOeod5zbZv5bg&s=08)

हर भारतीय को बनना होगा राष्ट्र का राजदूत

हमेशा याद रखिए कि इस आजादी को पाने में, इस आजादी की रक्षा करने और आजादी के बाद इस देश की रक्षा करने में कितनों ने सर्वोच्च बलिदान दिया है। हमारे भाई-बहन देश की रक्षा में पूरी तरह तत्पर हैं। देश की हमारी माताओं ने अपने बेटे खोये हैं, पत्नियों ने अपने पति खोये हैं। हम अपने राष्ट्रवाद का उपहास नहीं उड़ा सकते। देश के बाहर हर एक भारतीय को इस राष्ट्र का राजदूत बनना होगा। यह कितना दुखद है कि संवैधानिक पद पर बैठा एक व्यक्ति ठीक इसका उलटा कर रहा है! इससे अधिक निंदनीय, घिनौना और असहनीय कुछ नहीं हो सकता कि आप देश के शत्रुओं के साथ शामिल हो जाएं। वे स्वतंत्रता का मूल्य नहीं समझते और वे यह नहीं समझते कि इस देश की सभ्यता 5000 वर्ष पुरानी है।