Latest News

Breaking News 11 September 2024

1.) पड़ोसी ने की दरिंदरगी की सारी हदें पार

वॉशिंग मशीन में मिला 3 साल के बच्चे का शव

तमिलनाडु में दरिंदगी की सारी हदें पार हो गईं। यहां एक महिला ने अपने पड़ोसी से दुश्मनी के चलते तीन साल के मासूम की हत्या कर दी। उसके बाद भी चैन नहीं आया तो उसके शव को बोरी में डालकर वॉशिंग मशीन में छिपा दिया। हालांकि, महिला को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है और पुलिस के अनुसार महिला की उम्र 40 बताई जा रही है। पुलिस के बताया, संदिग्ध महिला का बच्चे के परिवार के साथ तनावपूर्ण संबंध था और हाल ही में अपने बेटे की मृत्यु के बाद से वह मानसिक रूप से अस्थिर थी। बता दें, घटना तिरुनेलवेली जिले के राधापुरम इलाके की है। आरोपी महिला को हिरासत में लेकर पुलिस आगे की पूछताछ कर रही है। बताया जा रहा कि महिला ने अपने बेटे की सड़क दुर्घटना में हुई मौत के लिए विग्नेश के परिवार को जिम्मेदार ठहराया था, जिससे दोनों के बीच दुश्मनी और बढ़ गई।

सुबह से गायब था बच्चा, घंटों खोजते रहे परिवार वाले

तिरुनेलवेली जिले के राधापुरम के पास अथुकुरिची इलाके में रहने वाले विग्नेश मजदूरी करते हैं। उनका एक तीन साल का बेटा पास के आंगनवाड़ी स्कूल में पढ़ता था। सुबह बच्चा अपने घर के पास खेल रहा था और जब बच्चे की मां उसे स्कूल ले जाने के लिए बाहर आई, तब पता चला कि बच्चा गायब है। बच्चे के नहीं मिलने पर पिता ने उसकी तलाश शुरू की। एक घंटे से अधिक समय तक तलाश करने के बाद जब बच्चा नहीं मिला तो उन्होंने इलाके के आसपास के जलाशयों में तलाश की। बच्चे के बारे में कोई जानकारी नहीं मिलने पर माता-पिता ने राधापुरम थाने में शिकायत दर्ज कराई। थाने में की गई शिकायत के अनुसार परिवार को अपने पड़ोसी पर शक था क्योंकि उनका अपने पड़ोसी से विवाद चल रहा है। इसी जानकारी के आधार पर पुलिस ने 40 साल की थंगम नाम की महिला से उसके घर पर जाकर पूछताछ की। महिला की बातों से पुलिस को उस पर शक हुआ, जिसके बाद घर की तलाशी ली। तलाशी करने पर वॉशिंग मशीन के अंदर से मासूम बच्चे का शव मिला।

 

2.) विनेश ने किया सियासी सफर का आगाज

कांग्रेस जॉइन करने पर भड़के महावीर फोगाट

कुश्ती की कद्दावर पहलवान के तौर पर अपनी पहचान बना चुकीं विनेश फोगाट ने हाल ही में कांग्रेस पार्टी का दामन थाम लिया। बता दें, कुश्ती से सन्यास के अपने एलान के बाद उन्होंने हरियाणा विधानसभा चुनाव से ठीक पहले यह फैसला लिया है। लेकिन उनके ताऊ और कुश्ती के गुरु महावीर सिंह फोगाट को उनका यह फैसला पसंद नहीं आया। महावीर फोगाट का कहना है कि मैं विनेश की राजनीति में आने के खिलाफ हूं। मैं चाहता हूं कि उसको एक और ओलंपिक खेलना चाहिए। उन्होंने कहा कि मेरी सोच थी कि विनेश 2028 के ओलंपिक की तैयारी करे, उसे अभी एक ओलंपिक और लड़ना था। जो गोल्ड मेडल की उसकी जिद थी, उसे पूरा करना चाहिए था। महावीर फोगाट ने कहा कि खिलाड़ियों को तब राजनीति में आना चाहिए, जब उनकी आस छूट जाए। विनेश एक ओलंपिक और लड़ सकती थी। उसे पहले ओलंपिक लड़ना चाहिए था, फिर राजनीति में आना चाहिए था। 

हरियाणा की किस सीट से विनेश लड़ रही हैं चुनाव?

विनेश फोगाट और बजरंग पूनिया ने पिछले हफ्ते ही कांग्रेस का दामन थाम लिया। इससे पहले विनेश और बजरंग ने पहले राहुल और फिर कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे से उनके आवास पर मुलाकात की थी। इसके बाद दोनों कांग्रेस महासचिव प्रभारी संगठन केसी वेणुगोपाल, AICC महासचिव प्रभारी हरियाणा दीपक बाबरिया,हरियाणा कांग्रेस प्रमुख उदय भान और कांग्रेस के मीडिया एवं प्रचार विभाग के प्रमुख पवन खेड़ा की मौजूदगी में AICC मुख्यालय में कांग्रेस में शामिल हुए। बता दें, विनेश फोगाट हरियाणा के जुलाना विधानसभा सीट से चुनाव लड़ रही हैं। विनेश ने अपने पति के पैतृक गांव बक्ता खेड़ा से जुलाना विधानसभा चुनाव का प्रचार अभियान शुरू किया और इस दौरान विनेश ने रोड शो भी किया।

 

3.) सिखों पर राहुल गाँधी के बयान से मचा सियासी बवाल?

कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने सिखों को लेकर एक ऐसा बयान दिया, जिसपर बवाल मचा है। अमेरिका की तीन दिवसीय यात्रा पर गए राहुल ने कहा कि हमारी लड़ाई राजनीति को लेकर नहीं है, बल्कि इस बात पर है कि क्या एक सिख को उसके हक मिलते हैं की नहीं। क्या एक सिख को भारत में पगड़ी पहनने की अनुमति दी जाएगी। क्या एक सिख को भारत में कड़ा पहनने की अनुमति दी जाएगी या गुरुद्वारा जाने दिया जाएगा। राहुल ने सिखों को लेकर दिए गए इस भ्रामक बयान की अब हर जगह निंदा की जा रही है और उनके इस बयान पर भाजपा नेता भड़क गए हैं और इसकी कड़ी आलोचना भी की है। भाजपा ने कहा राहुल देश के बहार अपने भ्रामक प्रोपेगंडा वाले बयानों से भारत की छवि को खराब कर रहें हैं। 

भाजपा ने राहुल के बयान को बताया प्रोपेगंडा

भारतीय जनता पार्टी ने अमेरिका में सिख समुदाय के बारे में राहुल गांधी की टिप्पणी की कड़ी आलोचना की। केंद्रीय मंत्री हरदीप सिंह पुरी ने कहा कि कांग्रेस नेता विदेश में संवेदनशील मुद्दों पर बोलकर 'खतरनाक धारणा' बनाने की कोशिश कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि राहुल की टिप्पणी "भयावह" प्रकृति की है, क्योंकि इससे विदेश में रह रहे सिख समुदाय के सदस्यों के बीच झूठ फैलाने की कोशिश की गई है। कांग्रेस के शासन के दौरान हुए 1984 के सिख विरोधी दंगों का जिक्र करते हुए पुरी ने कहा कि अगर हमारे इतिहास में ऐसा कोई समय रहा है जब एक समुदाय के रूप में हमने चिंता, असुरक्षा और अस्तित्व के लिए खतरा महसूस किया है, तो वह समय वह रहा है जब राहुल गांधी का परिवार सत्ता में रहा है। उन्होंने कहा कि 1984 में सिख समुदाय के खिलाफ कत्लेआम किया गया था और करीब 3,000 से ज्यादा निर्दोष सिख इसमें मारे गए थे। वहीं, सिखों पर दिए राहुल के बयान पर प्रतिक्रिया देते हुए भाजपा नेता आरपी सिंह ने कांग्रेस नेता को चुनौती दी कि उन्होंने वर्जीनिया में सिखों के बारे में जो कुछ भी कहा, अगर वो उसे भारत में दोहराएं, तो उनके खिलाफ मामला दायर कर उन्हें अदालत में घसीटेंगे।

 

4.) खुदकुशी या हादसा, सदमे में पूरा बॉलीवुड

एक्ट्रेस के पिता ने 7वीं मंजिल से कूदकर दी जान

बॉलीवुड एक्ट्रेस मलाइका अरोड़ा के पिता अनिल अरोड़ा का बुधवार को निधन हो गया। मीडिया से आ रही जानकारी के अनुसार उन्होंने मुंबई के बांद्रा स्थित अपने घर की छत से छलांग लगाकर आत्महत्या कर ली। इस खबर ने अचानक पूरे परिवार को गहरा झटका दिया है। पुलिस मौके पर मौजूद है और घर के बाहर से आ रही तस्वीरों में मलाइका के एक्स पति और एक्टर-प्रोड्यूसर अरबाज खान नजर आ रहे हैं। अभी तक अनिल अरोड़ा के आत्महत्या करने की वजह का पता नहीं चल पाया है। घर के बाहर एक एंबुलेंस खड़ी है और वहां मौजूद किसी भी शख्स को अभी इस बात का अंदाजा नहीं है कि मलाइका के पिता ने ऐसा फैसला क्यों लिया, परिवार की तरफ से अभी इस मामले में कोई स्टेटमेंट जारी नहीं की गया है। पिता अनिल अरोड़ा के जाने के बाद अब उनके परिवार में पत्नी जॉयस पॉलीकार्प और बेटियां मलाइका अरोड़ा और अमृता अरोड़ा हैं। मलाइका की मां मलियाली क्रिश्चियन हैं और पूरे परिवार को कई मौकों पर साथ देखा जाता रहा है। अब अचानक खुदकुशी की इस खबर ने सवाल खड़े कर दिए हैं कि आखिर उनके पिता किस मानसिक हालत से गुजर रहे थे जो उन्होंने अपने लिए इस तरह का दर्दनाक फैसला लिया।

 

5.) दिल्ली-NCR में महसूस किए गए भूकंप के झटके

राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली और NCR के इलाकों में भूकंप के झटके महसूस किए गए हैं। मिल रही जानकारी के अनुसार ये झटके जम्मू-कश्मीर, हरियाणा और पंजाब में भी महसूस किए गए हैं। भूकंप का केंद्र अफगानिस्तान- पाकिस्तान में बताया जा रहा है और रिक्टर स्केल पर इसकी तीव्रता 5.8 आंकी गई है। इसका एपिसेंटर जमीन से 33 किलोमीटर नीचे बताया जा रहा है। आपको बता दें कि भूकंप के झटके एक टेक्टोनिक मूवमेंट की वजह से आतें हैं। धरती के अंदर कुल सात बड़े टेक्टोनिक प्लेट्स हैं, जो हर समय मूव करते रहते हैं और जब ये प्लेट्स आपस में टकराते हैं तो भूकंप के झटकों को जमीन के ऊपर महसूस किया जाता है।

भूकंप आए तो क्या करें?

विशेषज्ञ बीच-बीच में ऐसे कई उपाय बताते रहे हैं। विशेषज्ञों के अनुसार जान बचाने के लिए कुछ ऐसे तरीके हैं, जिनसे मदद मिल सकती है। भूकंप आने के वक्त यदि आप घर में हैं तो फर्श पर बैठ जाएं। मजबूत टेबल या किसी फर्नीचर के नीचे चले जाएं, टेबल न होने पर हाथ से चेहरे और सिर को ढक लें और घर के किसी कोने में चले जाएं। कांच, खिड़कियों, दरवाजों और दीवारों से दूर रहें और अगर बिस्तर पर हैं तो लेटे रहें, तकिये से अपना सिर ढक लें। लिफ्ट का इस्तेमाल करने से बचें, दीवार से टकरा सकती है लिफ्ट और बिजली जाने से भी रुक सकती है लिफ्ट। कमजोर सीढ़ियों का इस्तेमाल न करें।