माननीय उपराष्ट्रपति श्री जगदीप धनखड़ ने आज जोधपुर में राजस्थान उच्च न्यायालय के प्लेटिनम जयंती समारोह की अध्यक्षता की। अपने संबोधन में उपराष्ट्रपति ने कहा, किसी राष्ट्र की न्यायिक प्रणाली और उसकी कार्यक्षमता उसकी लोकतांत्रिक जीवंतता को परिभाषित करती है। एक स्वतंत्र मजबूत न्याय प्रणाली शासन के किसी भी रूप के लिए अत्यंत आवश्यक है क्योंकि यह जीवन की जीवन रेखा है। उन्होंने आगे कहा कि लोकतंत्र के तीन स्तंभ- विधायिका, कार्यपालिका और न्यायपालिका की निस्संदेह और संवैधानिक रूप से महत्वपूर्ण भूमिका है। इस आधार पर, शक्तियों के विवधता के सिद्धांत का ईमानदारी से पालन करने की आवश्यकता है।
भारत में भी हो सकती है बांग्लादेश जैसी इस्थिति
मैं आपका ध्यान आकर्षित करना चाहता हूँ और आपसे कहना हूँ कि कुछ दिन पहले हमारे पड़ोस में जो हुआ वह भारत में होना निश्चित है और यह बेहद चिंताजनक है। क्यूंकि जिस दिन हमारी संस्थाएं (लोकतंत्र के तीन स्तंभ) कमजोर हो गए तो यह हमारे लोकतंत्र को खतरे में डाल देंगी और इस तरह हमारे विकास पथ को पटरी से उतार देंगी। हमारे राष्ट्र के अंदर और बाहर शत्रुतापूर्ण ताकतें हैं, जो लगातार देश को तोड़ने का काम कर रही हैं, उनके पास खतरनाक एजेंडा, भयावह डिजाइन हैं जिन्हें तुरंत पहचानना आसान नहीं है, हो सकता है कि हम इन तीन संस्थानों में से किसी में भी उनका वास्तविक उद्देश्य जाने बिना यह सोचकर उनका स्वागत कर रहे हों कि वे हमारे शुभचिंतक हैं। आइए हम अपने संस्थानों को इन नापाक मंसूबों से बचाने के लिए काम करें जो हमारे लोकतंत्र को नष्ट करना चाहते हैं और यदि वे कुछ घुसपैठ करने में कामयाब होते हैं, तो चुप्पी न साधें, उन्हें बेअसर करें क्योंकि आपकी चुप्पी आने वाली पीढ़ियों के कानों में गूँजेगी और वे कहेंगे कि हमारे पूर्वज क्या कर रहे थे।
हमास चीफ इस्माइल हनिया की तेहरान में हत्या को लेकर ईरान में भारी बवाल मचा हुआ है। दरअसल, हानिया की हत्या के बाद ईरान ने इजरायल पर हमला करने का एलान किया है, लेकिन इजरायल पर हमले को लेकर ईरान में ही दो फाड़ हो गया है। बता दें, ईरान के नवनिर्वाचित राष्ट्रपति मसूद पेजेशकियन और इस्लामिक रिवोल्यूशनरी गार्ड कॉर्प्स के बीच गतिरोध की खबर आ रही है। एक मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, हानिया की हत्या के बाद से इजरायल के खिलाफ कार्रवाई करने को लेकर ईरानी सरकार बंट गई है। इस्लामिक रिवोल्यूशनरी गार्ड कॉर्प्स जहां तेल अवीव और अन्य प्रमुख इजरायली शहरों पर सीधे और गंभीर मिसाइल हमले की बात कह रहा है। वहीं, राष्ट्रपति पेजेशकियन हमले की इस आक्रामक रणनीति का विरोध कर रहे हैं।
हादसे पर राष्ट्रपति ने प्रकट किया शोक
ब्राजील के साओ पाउलो राज्य के विन्हेडो शहर में एक यात्री विमान दुर्घटनाग्रस्त हो गया। ब्राजील की एयरलाइन वोएपास के अनुसार हादसे का शिकार हुए विमान में कुल 61 लोग सवार थे। विमानन कंपनी ने पुष्टि की है कि हादसे में सभी 61 लोगों की मौत हो गई। बता दें, क्रैश से पहले विमान के अगले हिस्से से धुआं निकलता देखा गया था। फिलहाल हादसे के कारणों का पता लगाया जा रहा है और विमान के ब्लैक बॉक्स को बरामद किए जाने के प्रयास जारी हैं। हादसे के बाद विमान के रिहायशी इलाके में गिरने की भी खबर है और इस दौरान विमान कई घरों से भी टकराया है। देश के राष्ट्रपति ने हादसे पर शोक प्रकट किया है। बता दें, हादसे की सूचना मिलने पर दक्षिणी ब्राजील में एक कार्यक्रम में ब्राजील के राष्ट्रपति लुईस इनासियो लूला दा सिल्वा ने एक मिनट का मौन रखने की अपील की।
परिवहन विभाग और ट्रैफिक पुलिस ने किया फैसला
नोएडा-ग्रेटर नोएडा एक्सप्रेस-वे पर व्यस्त समय में जाम का कारण बनने वाली लंबी दूरी की निजी बसें शाम साढ़े छह से रात साढ़े आठ बजे तक प्रतिबंधित रहेंगी। बता दें, जाम से निजात की पहल के लिए परिवहन विभाग, यातायात पुलिस व बस संचालकों ने साथ बैठक की। बैठक में यह सामने आया की कश्मीरी गेट, आनंद विहार व दिल्ली के अन्य स्थानों से जो अंतरराजीय बस सेवाएं दी जाती हैं, इनमें से ज्यादातर बसें एक्सप्रेस-वे होकर यमुना एक्सप्रेस-वे पहुंचती हैं। शाम को व्यस्त समय में एक्सप्रेस-वे पर वाहनों का दबाव अधिक होता है और इन बसों की वजह से शाम को जाम लग जाता है। परिवहन विभाग की मानें तो इन बसों की संख्या एक हजार से 1500 है।