पेरिस पैरालंपिक में मेडल्स की बरसात जारी
पेरिस पैरालंपिक 2024 में भारतीय खिलाड़ियों का दमदार प्रदर्शन जारी हैं। भारत के लिए पेरिस में चल रहा पैरालंपिक अच्छी खबर लेकर आया है। समापन समारोह में कुछ ही दिन बचे हैं और भारतीय दल अपने अब तक के सर्वश्रेष्ठ पदक जीतने के लिए पूरी तरह तैयार है। एथलेटिक्स, बैडमिंटन, निशानेबाजी और तीरंदाजी प्रदर्शन के मुख्य आकर्षण रहे, जिसने हाल के ओलंपिक में काफी हद तक निराशाजनक प्रदर्शन के बाद भारतीय खेल प्रशंसकों के चेहरे पर मुस्कान वापस ला दी है। बता दें, पैरालिंपिक में भारत की जीत में योगदान देने वाली कई महिला पदक विजेता सामान्य पृष्ठभूमि से आती हैं, और उन्हें कई बाधाओं को पार करना पड़ा है। उनकी उपलब्धियाँ दिखाती हैं कि साहस और संकल्प से क्या संभव है, चाहे परिस्थितियाँ कितनी भी कठिन क्यों न हों।
भारत ने पहली बार तीरंदाजी स्पर्धा में जीता स्वर्ण पदक
पेरिस पैरालंपिक 2024 में भारतीय खिलाड़ी हरविंदर सिंह ने गोल्ड मेडल जीत है। आपको बता दें, पैरालंपिक के इतिहास में भारत ने पहली बार तीरंदाजी स्पर्धा में स्वर्ण पदक जीता। बुधवार, 4 सितंबर को मेन्स इंडिविजुअल रिकर्व ओपन के फाइनल मे 33 वर्षीय हरविंदर ने पोलैंड के लुकाज सिजेक को 6-0 से हराया और इसी के साथ मौजूदा पैरालंपिक गेम्स में भारत का ये चौथा गोल्ड मेडल रहा। हरविंदर के गोल्ड मेडल के साथ ही भारत के पदकों की संख्या 22 हो गई। हरविंदर सिंह ने चीनी ताइपे के सेंग लुंग हुई को 7-3 से पराजित करने के बाद प्री क्वार्टरफाइनल में इंडोनेशिया के सेतियावान सेतियावान को 6-2 से हराया था। फिर उन्होंने क्वार्टरफाइनल में कोलंबिया के हेक्टर जूलियो रमीरेज को 6-2 से शिकस्त दी और फिर हरविंदर ने सेमीफाइनल में ईरान के प्रतिद्वंद्वी मोहम्मद रेजा अरब अमेरी को 7-3 से हराकर फाइनल में एंट्री की।
उपराष्ट्रपति और प्रधानमंत्री ने हरविंदर को बधाई दी
उपराष्ट्रपति जगदीप धनकड़ ने लिखा, हरविंदर सिंह ने #ParisParalympics2024 में पैरा तीरंदाजी में इतिहास रचकर भारत को गौरवान्वित किया है। पुरुष व्यक्तिगत रिकर्व ओपन स्पर्धा में स्वर्ण पदक जीतने पर उन्हें हार्दिक बधाई। उनका समर्पण और कड़ी मेहनत वास्तव में सफल रही है। मैं उनके सभी आगामी प्रयासों के लिए अपनी शुभकामनाएं देता हूं। (Tweet Link- https://x.com/VPIndia/status/1831399192994169203)
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने लिखा, पैरा तीरंदाजी में एक बहुत ही खास स्वर्ण पदक। पैरालंपिक 2024 में मेन्स इंडिविजुअल रिकर्व ओपन में स्वर्ण पदक जीतने के लिए हरविंदर सिंह को बधाई। उनकी सटीकता, फोकस और अटूट भावना शानदार है। भारत उनकी उपलब्धि से बहुत खुश है। (Tweet Link- https://x.com/narendramodi/status/1831392818700398990)
शॉट-पुट में सिल्वर जीतकर सचिन ने किया धमाल
पेरिस पैरालंपिक 2024 के सातवें दिन यानी बुधवार, 4 सितंबर को भी भारतीय एथलीट एक्शन दिखे। बता दें, भारतीय पैराएथलीट सचिन सरजेराव खिलारी ने धमाल मचा दिया है, सचिन ने मेन्स शॉट-पुट (F46) में सिल्वर मेडल हासिल किया। अपने फाइनल मुकाबले के दौरान सचिन सरजेराव खिलारी ने दूसरे प्रयास में 16.32 मीटर का थ्रो किया। इस इवेंट का गोल्ड मेडल कनाडा के ग्रेग स्टीवर्ट ने जीता। 34 साल के सचिन खिलारी महाराष्ट्र के सांगली जिले से ताल्लुक रखते हैं। शुरुआत में उन्होंने भाला फेंकना शुरू किया, लेकिन कंधे की चोट के बाद उन्होंने शॉट पुट को चुना. यह बदलाव उनके करियर में एक महत्वपूर्ण मोड़ साबित हुआ।
उपराष्ट्रपति ने सचिन को सुभकामनाए दी
उपराष्ट्रपति जगदीप धनकड़ ने अपने बधाई सन्देश में लिखा, #ParisParalymics2024 में F46 शॉट पुट स्पर्धा में रजत पदक जीतने के लिए सचिन खिलारी को बधाई। उनकी उत्कृष्ट उपलब्धि इस उपलब्धि में शामिल उनके अत्यधिक समर्पण, दृढ़ संकल्प और अनुशासन को दर्शाती है। मैं उनके उल्लेखनीय प्रदर्शन की सराहना करता हूं और कामना करता हूं कि उनके भविष्य के सभी प्रयासों में उन्हें सफलता मिलती रहे। (Tweet Link- https://x.com/vpindia/status/1831289201482166294?s=48&t=SpU1AK_H4cJVMqATqqHJPA)
जूडो में कपिल परमार ने जीता ब्रॉन्ज
पेरिस पैरालंपिक 2024 में भारतीय खिलाड़ी का दमदार प्रदर्शन जारी रहा और इसी कड़ी में J1 60 किग्रा मेन्स पैरा जूडो में कपिल परमार ने ब्रॉन्ज मेडल जीता। गुरुवार 5 सितंबर को कांस्य पदक के मैच में कपिल ने ब्राजील के एलिल्टोन डि ओलिवेरा को एकतरफा 10-0 से हराया और इसी के साथ पैरालंपिक के इतिहास में भारत का जूडो में यह पहला पदक भी रहा। परमार ने 2022 एशियाई खेलों में इसी वर्ग में रजत पदक जीता था। बता दें, कपिल के कांस्य पदक के साथ ही पेरिस पैरालंपिक में भारत के पदकों की संख्या अब 25 हो गई है। भारत अब तक 5 गोल्ड, 8 सिल्वर और 12 ब्रॉन्ज मेडल जीत चुका है।
उपराष्ट्रपति और प्रधानमंत्री ने कपिल को बधाई दी
उपराष्ट्रपति जगदीप धनकड़ ने लिखा, #ParisParalympics2024 में पुरुषों की पैरा जूडो J1-60Kg स्पर्धा में कांस्य पदक जीतने के लिए कपिल परमार को बधाई। यह सम्मान उनके समर्पण और कौशल के साथ ईमानदार प्रयासों का परिणाम है। उनके सभी भविष्य के प्रयासों के लिए उन्हें मेरी शुभकामनाएं। (Tweet Link- https://x.com/vpindia/status/1831722411508822430?s=48&t=SpU1AK_H4cJVMqATqqHJPA)
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने लिखा, एक बहुत ही यादगार खेल प्रदर्शन और एक विशेष पदक। कपिल परमार को बधाई, क्योंकि वह पैरालिंपिक में जूडो में पदक जीतने वाले पहले भारतीय बन गए हैं। #पैरालिंपिक2024 में पुरुषों की 60 किग्रा जे1 स्पर्धा में कांस्य पदक जीतने के लिए उन्हें बधाई! उनके आगे के प्रयासों के लिए शुभकामनाएँ। #Cheer4Bharat (Tweet Link- https://x.com/narendramodi/status/1831719444948623733)
पेरिस पैरालंपिक 2024 में भारत के पदकवीर:
WHO की लेटेस्ट रिपोर्ट में हुआ बड़ा खुलासा?
मोबाइल फोन्स को लेकर आपने कई तरह की बातें सुनी होंगी, यहाँ तक कई लोग दावा भी करते हैं कि इसके इस्तेमाल से ब्रेन कैंसर हो सकता है। इस मामले में वैसे तो अब तक कई रिपोर्ट्स आ चुकी हैं और अब WHO यानी वर्ल्ड हेल्थ ऑर्गेनाइजेशन की ओर से भी एक ऐसी ही रिपोर्ट जारी की गई है। बता दें, आपको जानकार बेहद खुशी होगी की इस रिपोर्ट में बताया गया है कि मोबाइल फोन से ब्रेन कैंसर नहीं होता है। WHO ने पिछले दो दशक से ज्यादा पुरानी रिपोर्ट्स को खंगाला है और उसके आधार पर अपना रिव्यू तैयार किया है। पिछले कुछ सालों में दुनियाभर में स्मार्टफोन्स का चलन बढ़ा है और इसके बाबजूद भी स्मार्टफोन की वजह से ब्रेन कैंसर होने का कोई संबंध नहीं मिला है।
कैसे तैयार की गई WHO की रिपोर्ट?
अपने शोध में वर्ल्ड हेल्थ ऑर्गेनाइजेशन ने ऐसे लोगों को शामिल किया, जो स्मार्टफोन का काफी ज्यादा इस्तेमाल करते हैं और इसमें कुछ ऐसे लोग भी शामिल हैं, जो सालों से फोन का काफी ज्यादा इस्तेमाल करते आ रहे हैं। बता दें, साल 1994 से लेकर 2022 तक किए गए 63 शोध का रिव्यू करने के बाद रिसर्चर्स ने ये जानकारी रिलीज की है। इस रिसर्च में 10 देशों के 11 जांचकर्ता शामिल हुए थे, जिसमें ऑस्ट्रेलिया सरकार की रेडिएशन प्रोटेक्शन अथॉरिटी के एक्सपर्ट्स भी शामिल थे। यह शोध बच्चों से लेकर उन तमाम लोगों के लिए राहत देने वाला है, जो अपना ज्यादातर वक्त स्मार्टफोन पर गुजारते हैं। लेकिन इसका ये मतलब नहीं है कि ज्यादा स्मार्टफोन यूज करने का कोई दुष्परिणाम नहीं है। इस रिव्यू में रेडियोफ्रिक्वेंसी रेडिएशन के प्रभावों पर फोकस किया गया है, जिसका इस्तेमाल मोबाइल फोन्स के साथ टीवी और दूसरे डिवाइसेस में भी होता है, जो इंसान की सेहत के लिए हानिकारक है। इसका मतलब है कि अभी तक इसका कैंसर से सीधा संबंध साबित करने के लिए पर्याप्त सबूत नहीं हैं, लेकिन इसे पूरी तरह से नकारा भी नहीं जा सकता है।
ट्रैक से मिला 70 किलो का सीमेंट ब्लॉक
देश में लगातार बढ़ते रेल हादसे किसी बड़ी साजिश की ओर इसारा कर रहें है। कानपुर के बाद अब राजस्थान के अजमेर जिले में ट्रेन को डिरेल करने की साजिश सामने आई है। अजमेर में सराधना और बांगड़ ग्राम रेलवे स्टेशन के बीच 2 स्थानों पर बदमाशों ने सीमेंट के 70 किलो वजनी ब्लॉक रख दिए। गनीमत रही कि ट्रेन इन्हें तोड़ते हुए आगे निकल गई और कोई हादसा नहीं हुआ। आपको बता दें कि राजस्थान में ट्रेन को बेपटरी करने की यह साजिश तीसरी बार अंजाम दी गई है। खबरों के अनुसार मामला रविवार रात का है जब एक मालगाड़ी फुलेरा से अहमदाबाद जा रही थी। अब इस मामले में मांगलियावास थाना पुलिस में रिपोर्ट दी गई है, जिस पर पुलिस जांच में जुट गई है। रिपोर्ट के अनुसार, सूचना मिली कि ट्रैक पर सीमेंट का ब्लॉक रखा हुआ है। पुलिस जब मौके पर पहुंची तो पाया कि वह टूटकर गिरा हुआ है, पुलिस के अनुसार ये इंजन के टकराने से टूट गए थे।। एक किमी आगे एक और ब्लॉक टूटकर साइड में रखा हुआ था, दोनों ब्लॉक अलग-अलग जगह पर रखे हुए थे। इसके बाद DFCC और रेलवे प्रोटेक्शन फोर्स (RPF) ने मिलकर सराधना से बांगड़ ग्राम स्टेशन तक पेट्रोलिंग की और जांच की। फिलहाल पुलिस ने अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है और मामले की जांच की जा रही है।
दिल्ली में अरविंद केजरीवाल की सरकार को बर्खास्त करने की मांग को लेकर दिल्ली के भाजपा विधायकों ने राष्ट्रपति को पत्र लिखा है। जिसके बाद राष्ट्रपति ने दिल्ली की आम आदमी पार्टी सरकार को बर्खास्त करने की मांग वाली इस चिट्ठी को अब गृह मंत्रालय के पास भेज दिया है। दिल्ली भाजपा के विधायकों ने दिल्ली सरकार को बर्खास्त करने की मांग को लेकर एक ज्ञापन सौंपा था, जिसके बाद राष्ट्रपति सचिवालय ने इस का संज्ञान लिया है। बता दें, राष्ट्रपति सचिवालय के निदेशक शिवेन्द्र चतुर्वेदी ने नेता विपक्ष विजेंद्र गुप्ता को पत्र भेजा है। इस पत्र में लिखा है कि भाजपा विधायकों ने 30 अगस्त को राष्ट्रपति से मुलाकात कर उन्हें ज्ञापन दिया था, उसे संज्ञान में लेते हुए उचित कार्रवाई के लिए गृह मंत्रालय को भेज दिया गया है।
भाजपा के ज्ञापन पर आप ने किया पलटवार
दिल्ली सरकार में मंत्री आतिशी ने कहा कि आने वाले दिल्ली चुनाव में भाजपा पहले ही हार मान चुकी है। भाजपा चोर दरवाजे से केजरीवाल सरकार को बर्खास्त करना चाहती है। भाजपा का एक मात्र काम चुनी हुई सरकार को गिराना है। मुख्यमंत्री केजरीवाल से भाजपा डरती है। केजरीवाल ने दिल्ली के लोगों की सेवा की है। ये भाजपा का नया षड्यंत्र है और दिल्ली चुनाव में भाजपा की एक बार फिर जीरो सीट आएगी।